Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

Updated on 11-Jan-2025

दुनियाभार में ज्यादातर लोग Android फोन का इस्तेमाल करते हैं. Android ऑपरेटिंग सिस्टम नए वर्जन के साथ कई अपग्रेड भी लाता है. इससे यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी बढ़ाई जाती है. ऐसा ही एक अपडेट Android 12 के साथ ग्रीन डॉट का आया था. इसको आपने अक्सर एंड्रॉयड फोन की स्क्रीन पर टॉप राइट कॉर्नर में देखा होगा.

हालांकि, ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है. यह ग्रीन डॉट वास्तव में प्राइवेसी इंडिकेटर फीचर है. इसको पहली बार Android 12 के साथ पेश किया गया था. खासतौर पर जब आप कॉल पर या वीडियो कॉन्फ्रेंस में होते हैं तो यह लाइट जल जाती है. फोटो क्लिक करते समय भी यह लाइट ऑन हो जाती है. लेकिन, हर समय इसका ऑन रहना खतरे का संकेत हो सकता है. आइए आपको इसका कारण बताते हैं.

आपके फोन की स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर के पास एम्बेडेड एक सॉफ्टवेयर- बेस्ड LED इंडिकेटर के रूप में ग्रीन प्राइवेसी इंडिकेटर दिखता है. यह तब ऑन होता है जब आपके फोन का कोई ऐप माइक्रोफोन या कैमरे का एक्सेस कर रहा होता है. यानी इस ग्रीन डॉट से यह पता चलता है कि आपका कैमरा इस्तेमाल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

Android 12 और उसके ऊपर के वर्जन में यह फीचर

अगर आपके फोन में मल्टीपल कैमरा या माइक्रोफोन हैं फिर भी यह लाइट इंडिकेटर ऑन हो जाएगा. इसको किसी इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह केवल प्राइमरी माइक्रोफोन या रियर कैमरे तक लिमिटेड नहीं है. जैसा की ऊपर बताया गया है कि यह इंडिकेटर Android 12 या उससे अधिक के वर्जन पर ही मिलेगा. अगर आपका फोन Android 12 से पहले के वर्जन पर काम कर रहा है तो मतलब यह ग्रीन डॉट इंडिकेटर आपको नहीं दिखेगा.

अब तक आप समझ गए होंगे कि यह इंडिकेटर तब काम करेगा जब आपके फोन के माइक्रोन या कैमरा का एक्सेस कोई ऐप करेगा. इस वजह से कॉल से लेकर वॉट्सऐप पर वॉयस नोट भेजने के दौरान यह ग्रीन डॉट इंडिकेटर ऑन हो जाएगा. ध्यान देने वाली बात है कि Google असिस्टेंट के साथ इंटरैक्ट करने या QR कोड को स्कैन करने के समय भी आपको यह इंडिकेटर ऑन दिखेगा.

लगातार दिख रहा ग्रीन डॉट मतलब खतरा!

अगर यह लगातार ऑन है मतलब कोई ऐप आपके फोन पर लगातार एक्टिव होकर माइक्रोफोन और कैमरा का एक्सेस ले रहा है. ऐसे में आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. ऐसे ऐप्स आपके फोन में आपकी जासूसी के लिए हो सकते हैं. इसको फिक्स करना काफी आसान है.

इसके लिए आपको केवल ग्रीन डॉट दिखने पर उस पर क्लिक करना है. यह आपको उन ऐप की लिस्ट बता देगा जो आपके डिवाइस पर माइक्रोफोन या कैमरा का एक्सेस ले रहे हैं. आप कोई अनजान ऐप दिखता है तो उसको ऐप सेटिंग में जाकर फौरन अनइंस्टॉल कर दें.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :