Amazon Sale: AI के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन्स, फ्लैगशिप के मामले में सबसे आगे, अभी बंपर छूट के साथ उपलब्ध

Updated on 15-Jan-2025

Amazon Republic Day Sale सभी के लिए लाइव हो गई है. इस सेल में लोगों को बेहतरीन डील मिल रही है. Sale के दौरान बायर्स AI पावर्ड स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं. इससे उनके कई काम आसान हो जाएंगे. AI-पावर्ड स्मार्टफोन्स पर भी बेहतरीन डील Amazon Republic Day Sale के दौरान मिल रही है.

ये स्मार्टफोन बेहतरीन फ्लैगशिप फीचर्स और बेहतरीन कैमरा कैपिबिलिटी के साथ आते हैं. Samsung, Xiaomi जैसी कंपनियों के AI पावर्ड स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील दी जा रही है. यहां पर आपको ऐसे ही स्मार्टफोन पर मिलने वाली बेहतरीन डील के बारे में बता रहे हैं.

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G

Amazon Republic Day Sale के दौरान सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन पर भी बंपर छूट दी जा रही है. सेल के दौरान आप इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को केवल 73,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. इस फोन में भी आपको कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे. जिससे आपके कई काम काफी आसान हो जाएंगे. इस फोन को खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Xiaomi 14

Xiaomi 14 को भी कंपनी सेल के दौरान बंपर छूट के साथ बेच रही है. ऐमेजॉन सेल के दौरान 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के लिए 49,998 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको Android 14 बेस्ड HyperOS का सपोर्ट मिल जाएगा. इसके साथ Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है. इस फोन में भी आपको कई एआई फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस फोन को खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.

OnePlus 12

OnePlus 12 को आप सेल में 63,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 64MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और स्टूडियो-लेवल पोर्ट्रेट के लिए – 48 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. इस फोन को खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.

Motorola razr 50 Ultra

Motorola Razr 50 Ultra को भी आप सेल के दौरान बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. डील और छूट के साथ आप इस फ्लैगशिप फोन को 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ 2GB LPDDR5X RAM, 512GB बिल्ट-इन स्टोरेज दिया गया है. इस फोन को खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.

इसमें एफिलिएट्स लिंक्स दिए गए हैं!

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :