Amazon Prime यूजर्स को कई तरह की सुविधा देता है. Amazon Prime मेंबर बनने से आप ना केवल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का मजा ले पाएंगे बल्कि शॉपिंग के दौरान भी आपको कई बेनिफिट्स मिलेंगे. इसके लिए यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन लेना होता है. हालांकि, आप फ्री में भी Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.
इसके लिए कंपनी यूजर्स को एक ऑफर देती है. इससे यूजर्स Amazon Prime मेंबरशिप फ्री में हासिल कर सकते हैं. हालांकि, इसके कई तरीके हैं लेकिन हम आपको कंपनी के एक ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे फ्री में Amazon Prime मेंबरशिप ली जा सकती है.
अगर आपने पहले कभी Amazon Prime मेंबरशिप को ट्राय नहीं किया है तो अभी बढ़िया मौका है. इससे आप Amazon Prime की सर्विस का फायदा फ्री में उठा सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी के ऑफर का फायदा लेना होगा. आपको बता दें कि कंपनी नए यूजर्स को Amazon Prime का 30 दिन का फ्री ट्रायल देती है.
Amazon Prime मेंबर बनने से आप शॉपिंग पर फ्री शिपिंग, प्राइम वीडियो, म्यूजिक, शॉपिंग, गेमिंग और रीडिंग जैसे प्राइम बेनिफिट्स 5 डिवाइस तक पर ले सकते हैं. Amazon Prime फ्री ट्रायल लेने के लिए आपको इस पर नई आईडी से साइनअप करना हो जिसका इस्तेमाल आपने पहले मेंबरशिप लेने के लिए नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि कंपनी 4 तरह की Prime मेंबरशिप ऑफर करती है. हर प्लान की कीमत और फायदे अलग-अलग हैं. स्टैंडर्ड मंथली प्लान 299 रुपये का है जबकि स्टैंडर्ड एनुअल प्लान 1499 रुपये का आता है. इसके अलावा 799 रुपये एनुअल प्लान के साथ कंपनी Prime Lite का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है.
30 दिन फ्री में Amazon Prime मेंबरशिप बनने के लिए आपको सबसे पहले साइनअप करना होगा. इसके लिए www.amazon.com/amazonprime पर जाकर “Start Your 30-Day Trial” वाले बॉक्स पर क्लिक करना होगा. फिर आप अकाउंट में लॉगिन या साइनअप कर लें. ईमेल वेरिफिकेशन के बाद आपको पेमेंट के तरीके को सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद जरूरी जानकारी डालकर “Continue” पर क्लिक कर दें. अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आप Amazon Prime Student के लिए साइन अप कर सकते हैं और 6 महीने का फ्री ट्रायल हासिल कर सकते हैं. हालांकि, फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद आपको रेगुलर चार्ज देना होगा. इसके लिए आप प्राइम मेंबरशिप खत्म होने से पहले ऑटो पेमेंट प्रोसेस या मेंबरशिप को ऐमेजॉन अकाउंट सेटिंग में जाकर बंद कर दें.
यह भी पढ़ें: Watch This Week: पहली फुरसत में देख डालें ये 2 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे मिर्जापुर! हिल जाएगा दिमाग