Amazon ने आधिकारिक तौर पर अपनी Prime Day सेल की घोषणा कर दी है।
यह प्राइम डे सेल का सातवाँ एडिशन होगा और दावा है कि यह पहले से बड़ी और बेहतर सेल होगी।
इस महीने की शुरुआत में अमेज़न इंडिया ने देश में Prime Lite मेम्बरशिप की घोषणा की थी।
Amazon ने आधिकारिक तौर पर अपनी Prime Day सेल की घोषणा कर दी है जो 15 जुलाई को रात 12 बजे शुरू होगी और 16 जुलाई को खत्म होगी। इस सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनी स्मार्टफोंस, लैपटॉप्स, कपड़ों और घरेलू समान समेत ढेरों प्रॉडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और डील्स पेश करेगी। यह प्राइम डे सेल का सातवाँ एडिशन होगा और दावा है कि यह पहले से बड़ी और बेहतर सेल होगी। Amazon Sale के लिए क्लिक करें!
इस प्राइम डे सेल में प्राइम मेम्बर्स के लिए खास बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इससे पहले अमेज़न ने इस सेल के दौरान ग्राहकों को डिस्काउंट्स उपलब्ध कराने के लिए SBI और ICICI बैंक के साथ सहयोग किया था। इस साल भी यह पार्टनरशिप जारी रहेगी और प्राइम मेंबर्स को आकर्षक बेनेफिट्स ऑफर किए जाएंगे।
भारत में Amazon Prime मेम्बरशिप की कीमत 1,499 रुपए है। इसमें वन-डे डिलिवरी का बेनेफिट मिलता है, साथ ही सेल का अर्ली एक्सेस और अमेज़न म्यूज़िक का भी फ्री एक्सेस मिलता है। इसके अलावा इस मेम्बरशिप में Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक भी दिया जाता है।
इस महीने की शुरुआत में अमेज़न इंडिया ने देश में Prime Lite मेम्बरशिप की घोषणा की थी। आज प्राइम मेम्बरशिप के किफायती अल्टरनेटिव अमेज़न प्राइम लाइट की कीमत 999 रुपए है।
प्राइम लाइट सब्सक्राइबर्स को स्टैंडर्ड डिलिवरी के साथ फ्री टू-डे डिलिवरी मिलती है। इस प्लान में मेम्बर्स एलिजिबल एड्रेस पर 'No-Rush' शिपिंग के लिए भी सक्षम होंगे और साथ ही 25 रुपए कैशबैक मिलेगा। प्राइम लाइट मेम्बर्स अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए अमेज़न इंडिया वेबसाइट से की गई खरीदारी पर 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।