Amazon Great Indian Festival Sale 2023 इस समय चल रही है, और इस सेल में धमाका डिस्काउंट के साथ बेहतरीन ऑफर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता देते है कि SBI Bank Cards की ओर से ग्राहकों को 10% यानि लगभग 33000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप और स्मार्ट टीवी से लेकर स्मार्टवॉच तक बेहद ही सस्ते में दाम में बेचे जा रहे हैं। आइए जानते हैं चल रही Amazon Sale में कौन से स्मार्टफोन पर सबसे धमाका ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी और स्मार्टवॉच आदि पर कैसे डिस्काउंट उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2023: एक से एक तगड़े फोन घर ले जाएं 20 हजार से भी कम में | Tech News
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को लॉन्च के समय 56,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि अब इस समय यह Amazon Sale तगड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध है।
इस फोन पर 4000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके अलावा SBI Bank Card पर ग्राहकों को 2250 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस फोन के साथ फ्री में 3999 रुपये के OnePlus Buds Z2 TWS दिए जा रहे हैं।
Apple iPhone 13 को इस समय Amazon पर 48999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको लगभग 45000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका आपको फिर से कभी शायद ही मिले।
इस स्मार्ट टीवी को 69900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि अब यह लगभग आधे दाम में Amazon India पर मात्र 39490 रुपये में सेल किया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसपर SBI Bank Card पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Cricet World Cup 2023: India Vs Pakistan का पूरा Match Online देखने के लिए चाहिए कितना Internet | Tech News
इस टीवी में एक 43-इंच की 4K Ultra HD डिस्प्ले है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसमें Netflix, Prime Video, Zee5, Eros Now, JioCinema, SonyLIV, YouTube, Disney+ Hotstar का एक्सेस मिल रहा है। हालांकि यह TV Apple TV और अन्य के सपोर्ट से भी लैस है।
Amazon Echo Pop Smart Speaker को इंडिया में इसी साल 4999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि Amazon India पर चल रही Amazon Sale में इस स्पीकर को इस समय मात्र 2949 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आपको अपने घर के लिए एक ऐसा ही स्पीकर चाहिए तो यह घर ले जाने का एक बढ़िया मौका है।
2,999 रुपये की कीमत में मिल रही यह वॉच इस समय 2599 रुपये की कीमत पर Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस बजट स्मार्टवॉच में ग्राहकों को कई अच्छे खासे फीचर दिए जा रहे हैं।
इसमें आपको हार्ट रेट सेन्सर मिल जाता है, इसके अलावा स्लीप ट्रेकर भी इसमें है। 100 से ज्यादा स्पोर्ट मोड इसमें मिलते हैं। इसके अलावा इसमें लगभग 12 दिन की बैटरी लाइफ भी मिलती है।