Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल अपने एक्स्ट्रा हैप्पीनेस डेज़ के साथ चीजों को एक कदम ऊपर ले जा रही है और अगर आप एक बजट-फ्रेंडली टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो अपनी जेब खाली किए बिना खरीदारी करने का यह बिल्कुल सही मौका है। यहाँ हमने कुछ टॉप टैबलेट डील्स की लिस्ट तैयार की है जो अमेज़न सेल 2023 में 15000 रुपए के आसपास की कीमत में उपलब्ध हैं। तो चलिए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और इन डील्स को देखते हैं।
Redmi Pad टैबलेट 10.61-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह डिवाइस मीडियाटेक हीलिओ G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 8000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 8MP मेन कैमरा और 8MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट अमेज़न पर 50% डिस्काउंट के साथ 14,498 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 16GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Infinix Zero 30 4G, देखें इसके दमदार फीचर और कीमत
Honor का यह टैबलेट 11.5-इंच 120Hz 2K डिस्प्ले के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 7250mAh बैटरी लगाई गई है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP मेन कैमरा और 5MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है। Honor Pad X9 को अमेज़न सेल के दौरान 15% डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Realme Pad Mini में 8.7-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। यह डिवाइस Unisoc T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा इस टैबलेट में 6400mAh बैटरी शामिल है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 8MP मेन कैमरा और 5MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। Pad Mini अमेज़न पर 37% डिस्काउंट के साथ 12,612 रुपए की कीमत में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: भारत में Rs 30,000 के अंदर खरीदें ये Best 5G स्मार्टफोन्स, लिस्ट में Samsung, iQOO, OnePlus के फोन शामिल
आखिर में सैमसंग का Tab A8 टैबलेट 10.5-इंच डिस्प्ले ऑफर करता है। यह डिवाइस एक ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है और इसके अलावा इसमें 7040mAh की बैटरी मिल रही है। साथ ही कैमरा विभाग में 8MP मेन कैमरा और आगे की तरफ 5MP सेल्फी शूटर शामिल है। Samsung Galaxy Tab A8 अमेज़न पर 35% की छूट के बाद 15,499 रुपए में लिस्टेड है।