इस समय देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में Online Platforms की चांदी हो रखी है। इस समय के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ जाती है, जो देखने पर साफ तौर पर नजर आ रही है। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि साल का यही ऐसा समय है जो सबसे बिजी कहा जा सकता है। अब आप जानते है कि आपको इस दौरान शॉपिंग आदि बड़े पैमाने पर करनी है, इसे आपके अलावा स्कैमर भी जानते हैं। जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे होते हैं, उस समय स्कैमर आपको लूटने की तैयारी में जुटे होते हैं। ऐसे में आपको समय समय पर साइबरसिक्युरिटी एक्सपर्ट आपको सलाह देते रहते हैं कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इस बार भी ऐसा ही सामने आया है, आइए जानते है कि आपको इस फेस्टिव सीजन क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए।
जब आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, इस दौरान आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आपके साथ कोई फ्रॉड न हो जाए, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, यहाँ हम आपको यह भी बताने वाले है कि फेस्टिव सीजन के दौरान कौन से स्कैम बड़े पैमाने पर आपको लूटने के लिए तैयार रहते हैं।
जैसे कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि फेस्टिव सीजन के दौरान सभी लोग बड़े पैमाने पर शॉपिंग करते हैं, ऐसे में आमतौर पर देखा गया है कि स्कैमर्स की ओर से फेक वेबसाईट आदि का निर्माण किया जाता है, जो हूबहू असली वेबसाईट की जैसे ही लगती हैं। इसके साथ ही फेक लिंक्स को इस दौरान फेस्टिव विशेष के तौर पर व्हाट्सएप के माध्यम से आपको भेजा जाता है। इसके अलावा आपको यह मेल के द्वारा भी आ सकते हैं और यह SMS के जरिए भी आपको मिल सकते हैं। जब यूजर इन वेबसाईट आदि पर चला जाता है तो उसे साथ फ्रॉड होना तय हो जाता है। आप पैसे आदि सब दे देते हैं लेकिन आपको आपका प्रोडक्ट कभी मिलता नहीं है।
हम सभी जानते है कि फेस्टिव सीजन के दौरान ही लोग बड़े पैमाने पर यात्रा आदि भी करते हैं। ऐसे में आम जनता के लिए स्कैमर्स की ओर से एक फेक IRCTC वेबसाईट भी चल रही है। इस वेबसाईट का काम यूजर्स के डेटा को चोरी करना है। जब आप इस वेबसाईट से अपने लिए टिकट की बुकिंग करते हैं तो यहीं पर आपका डेटा चोरी हो जाता है। इस वेबसाईट पर एक ऐसा स्पाइवेयर है जो आपके फेसबुक और गूगल के पासवर्ड आदि को चुरा सकता है।
धोखेबाज़ अक्सर फर्जी मैसेज भेजते हैं, जिसमें कहा जाता है कि किसी उपयोगकर्ता ने कोई पुरस्कार या गिफ्ट कार्ड जीता है। ऐसे मैसेज आदि में लिखा होता है, “प्रिय ग्राहक, बधाई हो! आपने… जीता है।” ये उपयोगकर्ताओं से लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं, जो उन्हें हानिकारक वेबसाइटों पर ले जाते हैं, जहां उनका निजी डेटा चोरी हो सकता है।
इस स्कैम में धोखेबाज़ आपको हानिकारक APK फाइलें डाउनलोड करने के लिए फंसाते हैं। वे मैसेज भेजते हैं जैसे “केवल आज उपलब्ध है” या “अवसर का लास्ट दिन” ताकि आपको जल्दी करने का मन करे। ये लिंक कुछ रोमांचक पुरस्कारों का वादा करते हैं या कहते हैं कि आपके खाते को KYC की दिक्कत के कारण ब्लॉक कर दिया गया है, इसके अलावा आपको कुछ लिंक्स पर भी भेजे जाते हैं, यदि आप इन लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप अपने पैसे और निजी डेटा दोनों को खो सकते हैं।