क्या है Aadhaar Mitra, कैसे करता है काम और क्या हैं इसके फायदे, जानें सबकुछ एक ही जगह

Updated on 15-Feb-2023
HIGHLIGHTS

UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध है Aadhaar Mitra

Aadhaar Mitra पर पा सकते हैं अपने आधार संबंधित सवालों के जवाब

UIDAI ने ट्वीट कर के दी जानकारी

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में एक नया AI समर्थित चैटबॉट लॉन्च किया है जो लोगों को उनके आधार से संबंधित प्रश्नों में मदद करेगा। 'आधार मित्र' के रूप में डब किया गया, एआई/एमएल-आधारित चैटबॉट आधार-आधारित प्रश्नों के जवाब देगा जैसे आधार PVC स्टैटस को ट्रैक करना, शिकायतों को दर्ज करना और ट्रैक करना आदि और इसका उद्देश्य 'बेहतर रेसिडेंट अनुभव' प्रदान करना है।

UIDAI ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है!

नई डिजिटल AI सहायता की घोषणा करते हुए, UIDAI के आधिकारिक ट्वीट में लिखा है, "#ResidentFirst #UIDAI का नया AI/ML आधारित चैट सपोर्ट अब बेहतर निवासी बातचीत के लिए उपलब्ध है! अब निवासी #Aadhaar PVC कार्ड के स्टैटस को ट्रैक कर सकते हैं, शिकायतों को दर्ज कर सकते हैं और शिकायतों को ट्रैक कर सकते हैं। #AadhaarMitra के साथ इंटेरेक्ट करने के लिए, https://uidai.gov.in/en/ पर जाएं।"

यह भी पढ़ें: Xiaomi को टक्कर दे रहा है Samsung, ऐसे आई कंपनी आगे

ट्वीट के साथ, UIDAI ने एक पोस्टर भी संलग्न किया जिसमें एक QR कोड शामिल था, जिसे भारत के निवासी नए आधार मित्र एआई को आज़माने के लिए स्कैन कर सकते हैं। क्यूआर कोड में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक है जहां एआई चैटबॉट- आधार मित्र लाइव है।

https://twitter.com/UIDAI/status/1625336527927627777?ref_src=twsrc%5Etfw

आधार मित्र है क्या?

UIDAI का नया चैटबॉट "आधार मित्र" आधिकारिक वेबसाइट (www.uidai.gov.in) पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर यूजस के अनुभव को बढ़ाने और आधार से संबंधित उनकी पूछताछ का जवाब देने के लिए चैटबॉट बनाया गया है, जैसे आधार सेंटर स्थान, एनरोलमेंट/अपडेट स्टेटस वेरिफिकेशन, PVC कार्ड ऑर्डर स्टेटस जांच, शिकायत दर्ज करना, शिकायत स्थिति जांचना, अपॉइंटमेंट बुकिंग और वीडियो फ्रेम इन्टीग्रेशन आदि। AI चैटबॉट अभी हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध है। 

क्या पूछ सकते हैं आधार मित्र से?

आधार चैटबॉट का उपयोग आधार से संबंधित जानकारी पूछने के लिए किया जा सकता है जैसे आधार सेंटर का पता लगाना, एनरोलमेंट/अपडेट स्टेटस जांचना, पीवीसी कार्ड ऑर्डर के स्टेटस की जांच करना, शिकायत दर्ज करना, शिकायत की स्थिति की जांच करना, एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाना और अपॉइंटमेंट बुक करना। चैटबॉट टेक्स्ट का जवाब तो डेटा है और साथ ही आप संबंधित वीडियो देख कर भी जानकारी पा सकते हैं। UIDAI के अनुसार, चैटबॉट को आधार के नए विकास और फीचर्स पर एक साथ ट्रेंड किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सबसे खास ऑफर के साथ Reliance Jio लाया है 388 दिनों वाला धमाका प्लान

आधार मित्र कैसे इस्तेमाल करें?

www.uidai.gov.in पर जाएं। 

होमपेज पर आपको निचले दाएं कोने पर 'Aadhaar Mitra बॉक्स दिखाई देगा। 

इस पर क्लिक करने से चैटबॉट खुल जाएगा। 

अपना सवाल पूछने के लिए गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :