Aadhaar Card एक 12 अंकों का नंबर होता है, जिसे यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से जारी किया जाता है, यह कार्ड देशभर के सभी लोगों के लिए जरूरी और बेहद ही ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। इस समय आधार कार्ड को सभी जगहों पर इस्तेमाल किया जाने लगा है, जैसे इस समय आप इसे टैक्स फाइल करने हेतु अड्रेस वेरीफिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, यह बेहद ही महत्त्वपूर्ण और उपयोगी दस्तावेज है। हालांकि देश में बड़े पैमाने पर स्कैम आदि और फ्रॉड का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में किसी के भी आधार कार्ड को या ऐसा भी कह सकते हैं कि फेक आधार कार्ड को किसी भी अनाधिकृत गतिविधि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी कारण इस बात का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है कि आप सभी का आधार कार्ड जेन्युइन होना चाहिए।
आधार कार्ड वेरीफाई करना क्यूँ जरूरी है?
आधार कार्ड के द्वारा फ्रॉड गतिविधि बढ़ती जा रही है, इसी कारण अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखना जरूरी है, अगर किसी भी गलत हाथ में एक फेक आधार कार्ड पड़ जाता है तो आर्थिक नुकसान के साथ साथ कई तरह के अन्य नुकसान भी आपको हो सकते हैं।
ऑनलाइन आधार कार्ड को कैसे वेरीफाई करें?
अगर आप अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि इसके लिए UIDAI की ओर से एक आसान सा तरीका आपको दिया गया है, आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं, आइए जानते है कि आखिर आपको करना क्या होगा।
इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ। आप यहाँ भी क्लिक कर सकते हैं।
अब यहाँ आपको आधार कार्ड और OTP के साथ लॉगिन करना होगा।
यहाँ आपको अपने 12 अंकों के आधार नंबर को दर्ज करके कैपचा को भी दर्ज करना है।
इसके बाद आपको Login with OTP ऑप्शन का चुनाव करना है।
इसके बाद आपको आपके फोन पर एक OTP प्राप्त होने वाला है, आपको इस OTP को दर्ज करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।
अब वेबसाइट पर आपका आधार कार्ड आपको नजर आने वाला है, यहाँ अगर आपका आधार आपको नजर आता है तो आपका आधार सही है।
QR Code का इस्तेमाल करके भी वेरीफाई करना संभव है!
आपने अपने आधार कार्ड पर एक QR Code जरूर नजर आता होगा, यह सभी के आधार कार्ड पर होता है, फिर चाहे आपके पास फिज़िकल आधार कार्ड हो या आपके पास एक इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड हो, आपको यह QR Code दिखाई देगा। इस कोड में आपको सभी जानकारी होती है, जैसे इसमें आपका नाम, आपके जन्म की तिथि, आपका पता और आपका फोटो भी इस QR Code में होता है।
बताते चलें कि यह QR Code सभी के लिए अलग अलग होता है और इसे UIDAI की ओर से ही जारी किया जाता है। अगर किसी ने भी आपके आधार कार्ड में कोई छेड़छाड़ की है तो भी यह QR Code वैसा ही राहत है, जैसा होता है।
QR Code का इस्तेमाल करके कैसे वरीफाई करें आधार कार्ड
इसके लिए आपको अपने फोन में Google Play Store या App Store से Aadhaar QR Scanner App को डाउनलोड करना होगा।
इस एप को ओपन करें और आपके आधार कार्ड पर नजर आ रहे QR Code को इसके माध्यम से स्कैन करें।
अब इस एप के माध्यम से आपके आधार कार्ड के डिटेल्स आपको दिखाई जाने वाली हैं, यहाँ आप अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं।
आप इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार कार्ड को जब चाहे तब वेरीफाई कर सकते हैं, अपनी सभी डिटेल्स को समय समय पर चेक करने से आपको यह पता चलता रहता है कि आपके आधार कार्ड के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है। अगर किसी भी वजह से आपके आधार कार्ड की डिटेल्स बदली हुई नजर आती हैं तो आपको इसकी शिकायत करनी चाहिए। अंत में हम आपसे यही कहने वाले है कि सतर्क रहे सावधान रहें।