Aadhaar Card में मिनटों में चेंज करें अपना पुराना फोटो, 100 रुपये की मामूली कीमत में हो जाएगा काम

Aadhaar Card में मिनटों में चेंज करें अपना पुराना फोटो, 100 रुपये की मामूली कीमत में हो जाएगा काम
HIGHLIGHTS

अगर देश का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में अपने फोटो को चेंज करना चाहता है तो वह अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर भी जा सकता है।

इसकी जानकारी आपको UIDAI की वेबसाइट पर मिल जाने वाली है कि आपके नजदीक में कौन सा आधार सेंटर है।

आइए जानते है कि आखिर आपको आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज करने के लिए क्या करना होगा।

देश के सभी नागरिकों के कुछ सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों में से आधार कार्ड (Aadhaar Card) है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि UIDAI की ओर से इस 12 अंकों के एक युनीक नंबर को आधार नंबर के तौर पर देश के नागरिकों को दिया जाता है। इस कार्ड में कार्ड धारक का सभी डेटा होता है, साथ ही उसकी बायोमेट्रिक पहचान भी इसमें निहित है। इसी कारण आधार कार्ड का इस्तेमाल आज विभिन्न सरकारी कामों के लिए हालांकि इतना ही नहीं किसी भी गैर सरकारी कार्य के लिए भी आप आधार कार्ड को इस्तेमाल में ले सकते हैं, आप स्कूलों, कॉलेजों के फॉर्म भरने के लिए भी इस कार्ड यानि Aadhaar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहाँ तक की आपको बैंक खाता खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है। आसान शब्दों में ऐसा भी कहा जा सकता है कि लगभग लगभग सभी कामों के लिए फिर चाहे वह सरकारी हों या गैर सरकार आधार कार्ड की जरूरत होती है। 

यह भी पढ़ें: 5 अक्टूबर से यूरोप, कुछ एशियाई देशों में ऐप स्टोर की कीमतें बढ़ाएगी एप्पल

आधार कार्ड नंबर नहीं बदला जा सकता लेकिन फोटो और नाम-पते में हो सकते हैं बदलाव

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कभी कभी आपके आधार में कुछ डिटेल्स गलत हो जाती है, तो आप उन्हें चेंज करना चाहते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस काम को आसानी से किया जा सकता है, हालांकि आपको इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है, जो बदलाव को सपोर्ट करते हैं। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि आप नाम-पते फोटो में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन आपका आधार नंबर किसी भी तरह से बदलाव नहीं जा सकता है। आज आप यहाँ जानने वाले है कि आप अपने फोटो को कैसे आधार कार्ड में बदल सकते हैं। 

aadhaar card photo update

कई बार ऐसा होता है कि आपका फोटो आधार कार्ड में किसी भी कारण से बदल जाता है, या जो फोटो आपने आधार कार्ड में दिया है, वह किसी भी कारण से आपको पसंद नहीं है। अब ऐसे में आप इसे बदलना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा, आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे अपने फोटो को आधार कार्ड में चेंज कर सकते हैं। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आपको इसके लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहाँ आपको यह ऑप्शन मिल जाने वाला है जिसके माध्यम से आप अपने पुराने फोटो को आधार कार्ड में चेंज करके नए फोटो को लगा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: सेल शुरू होने से पहले ऐसे 1 रुपये में करें प्री-बुक

आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए क्या करना होगा?

अगर देश का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में अपने फोटो को चेंज करना चाहता है तो वह अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर भी जा सकता है। इसकी जानकारी आपको UIDAI की वेबसाइट पर मिल जाने वाली है कि आपके नजदीक में कौन सा आधार सेंटर है। हालांकि कई बाद लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह आधार सेंटर जाएँ और वहाँ अपने घंटों का समय बर्बाद करें, इसके बिना भी यानि ऑनलाइन भी आप अपने आधार कार्ड में अपने फोटो को चेंज कर सकते हैं, यानि आपके पास आधार कार्ड में फोटो को चेंज करने के लिए दोनों ही यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन के ऑप्शन हैं। आइए अब जानते है कि आखिर आपको आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज करने के लिए क्या करना होगा। 

आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो कैसे चेंज करें? 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले uidai.gov.in यानि UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • यहाँ से आपको आधार नामांकन फॉर्म को सर्च करके इसे डाउनलोड करना होगा। 
  • यहाँ इस फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी को फिल करना होगा। इसके बाद आपको इसे अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर सबमिट करना होगा। 
  • यहाँ आधार सेंटर पर मौजूद स्टाफ आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को वेरीफाई करने वाला है, साथ ही आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी यहाँ किया जाने वाला है। 

aadhaar card photo update

  • अब यहाँ आपका एक फोटो लिया जाएगा, और इसे आपके आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जाने वाला है। 
  • इस काम के लिए आधार सेंटर पर आपसे लगभग 100 रुपये का शुल्क GST समेत लिया जाने वाला है। 
  • सब कुछ पूरा होने के बाद आपको एक एक्लोजमेंट स्लिप दे दी जाएगी, जिसमें आपको एक नंबर मिलने वाला आई, यह URN नंबर है। 
  • आप इस नंबर की मदद से अपने आधार कार्ड में अपडेट के स्टेटस की जांच कर सकते हैं। आप ऑनलाइन जाकर ऐसा कर सकते हैं। 
  • अपडेट हो जाने के बाद आप ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड को नए बदलावों के साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: iPhone 12 को Amazon Great India Festival sale में बेचा जाएगा Rs 40,000

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo