अगर आप किसी भी प्रकार के आधार कार्ड स्कैम से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ कदम उठाने होंगे।
आपको अपने आधार कार्ड पर निरंतर नजर रखना जरूरी है, आधार कार्ड यूसेज पर नजर रखें।
आधार कार्ड के सभी डिजिटल कॉपी डिलीट कर दें, अपने फोन को किसी को भी कभी न दें।
भारत में सभी जानते है कि डिजिटल फ्रॉड बड़े पैमाने पर बढ़ते जा रहे हैं। फ्रॉड करने वाले अपराधी आने दिन नए नए तरीके ले आते हैं, जिसके बाद मासूम लोगों को बड़ी ही आसानी से अपने जाल में फंसा लिया जाता है। ऐसा करने से साफ है कि लोगों को बाद आर्थिक नुकसान हो रहा है, और अगर कुछ ठोस कदम नहीं उठाए गए तो शायद होता रहने वाला है। अब यह एक बाद टास्क हो गया है कि आखिर अपनी निजी जानकारी को कैसे सुरक्षित रखा जाए।
असल में हम आज आपको बताने वाले है कि आखिर आप कैसे अपने आधार कार्ड में मौजूद जानकारी को स्कैमर्स के हाथों में जाने से बचा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको जागरूक होने की जरूरत है, इसके अलावा आपको कुछ ऐसे कदम उठाने होंगे जो आपको आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको ऐसा क्या करना है, जिसके बाद आपकी आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी सुरक्षित हो जाने वाली है।
यहाँ कुछ तरीके बताए गए हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप किसी आधार कार्ड स्कैम से बच सकते हैं!
बायोमेट्रिक ऑथेनटिकेशन सेक्योर करें: आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड के बायोमेट्रिक ऑथेनटिकेशन को सिक्योर करना होगा। इसके लिए आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, या आप आधार कार्ड के एप से भी स जानकारी को सेक्योर कर सकते हैं।
2. Digital Copies को Manage करें: आपको यह ध्यान देना होगा कि आपके आधार कार्ड की कई डिजिटल कॉपी न हों। अगर ऐसा है तो आपको एक के अलावा अन्य सभी आधार डिजिटल कॉपीस को डिलीट कर देना चाहिए। अगर आप आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे लेकर ज्यादा सावधान रहना होगा। अपने फोन को कभी भी किसी को भी न दें। ऐसा करने से आपके फोन से आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी चोरी हो सकती है।
3. Mobile Number Update: आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपका वर्तमान मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो। अगर ऐसा है तो अगर आपके आधार कार्ड का कोई इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसकी जानकारी अपने मोबाइल पर मिलने वाली है। उदाहरण के लिए अगर आपके आधार को इस्तेमाल करके कोई OTP जेनेरेट करता है तो इसकी जानकारी आपको आपके फोन नंबर और ईमेल पर मिलने वाली है।
4. किसी भी संदिग्ध घटना की रिपोर्ट करें: अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल हुआ है तो आपको तुरंत ही इसकी शिकायत संबंधित आधिकारी से करनी चाहिए। ऐसा करने से आप नुकसान से बच सकते हैं।
5. अपने आधार कार्ड इस्तेमाल पर नजर रखें: आपको निरंतर UIDAI की वेबसाइट पर जाकर नए नए अपडेट लेते रहने चाहिए। इसके अलावा आपको यह भी मॉनिटर करना चाहिए कि आपके आधार कार्ड को आपने ही कितनी बार इस्तेमाल किया है। कुलमिलाकर आपको अपने आधार कार्ड इस्तेमाल पर नजर रखनी चाहिए।