Aadhaar Card Update: अगर आपका आधार कार्ड भी हो गया है इतना पुराना तो जरूर जान लें ये 5 बातें

Updated on 23-Feb-2023
HIGHLIGHTS

क्या आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था, या आपके Aadhaar Card को 10 साल हो गए हैं?

अगर ऐसा है तो आपको UIDAI के अनुसार अपने Aadhaar Card को अपडेट करना जरूरी है, आइए जानते हैं आखिर क्या कहता है UIDAI!

UIDAI ने कहा है कि आपको अपने आधार कार्ड को जरूरी दस्तावेजों के साथ 10 साल में अपडेट करना जरूरी है।

सरकार ने आधार (Aadhaar) नियमों में कुछ संशोधन किए हैं। नए नियमों के तहत, केंद्र सरकार ने लोगों को नामांकन की तारीख से हर 10 साल में कम से कम एक बार अपने दस्तावेजों और आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने का सुझाव दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा करना क्यूँ जरूरी लग रहा है, तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह प्रक्रिया सेंट्रल आइडेंटिटी डेटा रिपोजिटरी (CIDR) में सूचना की सटीकता सुनिश्चित करने में मदद करेगी।

https://twitter.com/UIDAI/status/1628631042277113857?ref_src=twsrc%5Etfw

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा जारी एक गजट अधिसूचना के अनुसार, "आधार धारक (Aadhaar Card Holder), आधार (Aadhaar Card) के लिए नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर, आधार (Aadhaar Card) में अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार, पहचान का प्रमाण जमा करके अपडेट कर सकते हैं। ताकि सीआईडीआर (CIDR) में उनकी जानकारी की निरंतर सटीकता सुनिश्चित हो सके।"

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

अनिवार्य नहीं है या प्रक्रिया

जबकि दस्तावेजों को अपडेट करने की प्रक्रिया अनिवार्य नहीं है, लोगों को अपने आधार सपोर्ट करने वाले दस्तावेजों को अपडेट करने की सलाह दी जाती है। 

क्या हो सकते हैं पहचान के दस्तावेज

यूआईडीएआई (UIDAI) आधार (Aadhaar Card) के लिए पीओआई (POI) यानि (पहचान के प्रमाण आदि) दस्तावेजों को स्वीकार करता है जिसमें एक व्यक्ति का नाम और फोटो शामिल होते हैं। प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किए जा सकने वाले पहचान दस्तावेजों में पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बहुत कुछ शामिल हैं।

कैसे और कहाँ अपडेट किए जा सकते हैं दस्तावेज

दस्तावेज़ों को अपडेट करने के लिए, UDAI ने पहले ही एक विशिष्ट सुविधा, myAadhaar पोर्टल पर 'अपडेट दस्तावेज़' और myAadhaar ऐप को ऐड किया है। हालांकि इसके अलावा इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं। नई सुविधा आधार कार्ड धारकों को पीओआई और पीओए (नाम और पता से जुड़े) दस्तावेजों को अपडेट करके विवरण अपडेट करने की अनुमति देगी।

जबकि आप इन डिटेल्स (नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट, आईरिस) सहित आधार पर अन्य विवरणों के अपडेट के लिए Self Service Update Portal (SSUP) में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा आप नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं। 

आधार कार्ड में ऑनलाइन पता कैसे बदलें?

  • प्रक्रिया शुरू करने के लिए http://uidai.gov.in/ पर जाएं। यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का मेन पेज है।
  • वेबसाइट के ऊपरी बाएँ कोने से, 'मेरा आधार' (My Aadhaar) पर जाएँ।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से 'जनसांख्यिकी डेटा ऑनलाइन अपडेट करें' चुनें।
  • आगे 'आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' का चयन करें और निर्दिष्ट क्षेत्र में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • जानकारी भरने के बाद 'Send OTP' विकल्प चुनें। आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • वेबसाइट पर आपको जो ओटीपी प्राप्त हुआ है उसे भरें।
  • एक बार जब आप ऐसा कर लें, तो जनसांख्यिकी डेटा अनुभाग पर जाएं और प्रासंगिक जानकारी भरें।
  • जानकारी भरने के बाद 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।
  • इस स्टेप में आपको वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट के तौर पर एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • एक बार आपका सत्यापन हो जाने के बाद आप अपने बदले हुए आधार कार्ड का पूर्वावलोकन प्राप्त कर सकते हैं। यूआईडीएआई आपको एक यूआरएन प्रदान करेगा जिसके साथ आप अपने अपडेट किए गए कार्ड की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए क्या करना होगा?

अगर देश का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में अपने फोटो को चेंज करना चाहता है तो वह अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर भी जा सकता है। इसकी जानकारी आपको UIDAI की वेबसाइट पर मिल जाने वाली है कि आपके नजदीक में कौन सा आधार सेंटर है। हालांकि कई बाद लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह आधार सेंटर जाएँ और वहाँ अपने घंटों का समय बर्बाद करें, इसके बिना भी यानि ऑनलाइन भी आप अपने आधार कार्ड में अपने फोटो को चेंज कर सकते हैं, यानि आपके पास आधार कार्ड में फोटो को चेंज करने के लिए दोनों ही यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन के ऑप्शन हैं। आइए अब जानते है कि आखिर आपको आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज करने के लिए क्या करना होगा। 

आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो कैसे चेंज करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले uidai.gov.in यानि UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ से आपको आधार नामांकन फॉर्म को सर्च करके इसे डाउनलोड करना होगा।
  • यहाँ इस फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी को फिल करना होगा। इसके बाद आपको इसे अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर सबमिट करना होगा।
  • यहाँ आधार सेंटर पर मौजूद स्टाफ आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को वेरीफाई करने वाला है, साथ ही आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी यहाँ किया जाने वाला है।

  • अब यहाँ आपका एक फोटो लिया जाएगा, और इसे आपके आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जाने वाला है।
  • इस काम के लिए आधार सेंटर पर आपसे लगभग 100 रुपये का शुल्क GST समेत लिया जाने वाला है।
  • सब कुछ पूरा होने के बाद आपको एक एक्लोजमेंट स्लिप दे दी जाएगी, जिसमें आपको एक नंबर मिलने वाला आई, यह URN नंबर है।
  • आप इस नंबर की मदद से अपने आधार कार्ड में अपडेट के स्टेटस की जांच कर सकते हैं। आप ऑनलाइन जाकर ऐसा कर सकते हैं।
  • अपडेट हो जाने के बाद आप ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड को नए बदलावों के साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :