Aadhaar Card में अभी चेंज कर ले ये सेटिंग, कहीं आँखों आगे ही खाली न हो जाए बैंक अकाउंट, देखें क्या और कैसे करें

Aadhaar Card में अभी चेंज कर ले ये सेटिंग, कहीं आँखों आगे ही खाली न हो जाए बैंक अकाउंट, देखें क्या और कैसे करें
HIGHLIGHTS

LinkedIn पर एक पोस्ट सामने आ रहा है जो आधार की इस सेटिंग को अभी चेंज करने की ओर इशारा कर रहा है।

आप mAadhaar App पर जाकर अपने Aadhaar Biometric को Lock कर सकते हैं।

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड में अपने Biometric को Lock नहीं किया है तो आपको तुरंत कर लेना चाहिए।

हम उस युग में जी रहे हैं जहां बड़े पैमाने पर आर्थिक फ्रॉड हो रहे हैं। ऐसा भी कह सकते है कि आए दिन ऐसे फ्रॉड बढ़ते जा रहे हैं। अब ऐसा तो हो नहीं सकता है कि हम आसानी से अपने पैसे को खो दें और कुछ करें ही नहीं। हम यह भी जानते है कि भारत के लगभग सभी नागरिक के पास Aadhaar Card है, इसके द्वारा ही हमारे सभी आर्थिक लेनदेन जुड़े हुए भी हैं।

अब ऐसे में हम सभी को अपने आधार को सुरक्षित रखना और लोगों की नजरों से बचाकर रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है। अब अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो जाहिर है कि आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। आसान शब्दों में ऐसा भी कह सकते है कि आपका बैंक अकाउंट आपकी आँखों के सामने खाली होने की संभावना है।

LinkedIn पर एक चौंकाने वाली जानकारी आ रही है?

LinkedIn पर एक टेक इंजीनियर Jyothi Ramalingaiah ने ऐसा कहा है कि Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) के कारण हजारों लोगों की मेहनत की कमाई उड़ सकती है। जहां अन्य सभी Online Services के लिए आपको मल्टी-स्टेप वेरीफिकेशन की जरूरत होती है, इसमें Username, passwords, और OTP शामिल हैं। वहाँ AEPS के लिए आपको ऐसा कुछ भी नहीं चाहिए। AEPS में किसी को भी OTP की जरूरत नहीं है। यानि आप बिना OTP के लेनदेन कर सकते हैं। इसी कारण लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

Ramalingaiah ने LinkedIn पर इस सिस्टम के कारण 10000 रुपये गँवाने के बाद यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि उन्हें बैंक से एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें बताया गया कि लेनदेन के लिए उनके Aadhaar का इस्तेमाल Authentication के लिए किया गया था। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप अपने आधार कार्ड में Biometric Lock को लगाकर रखें, जिससे बिना आपकी आज्ञा के आपके आधार का इस्तेमाल किया ही न जा सके। आप ऐसा mAadhaar App पर जाकर कर सकते हैं।

कैसे Aadhaar Card में लॉक करें अपना Biometric? जानें स्टेप बाय स्टेप

जाहिर है कि AEPS के माध्यम से ग्राहकों को बड़ी सुविधाएँ दी जा रही हैं, हालांकि इस बात को नाटा नहीं जा सकता है कि इस सिस्टम के कारण ही यूजर्स को बड़ा आर्थिक लॉस हो सकता है। अब अगर आप ऐसे किसी भी फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको अपने आधार कार्ड में अपने Biometric को लॉक कर देना चाहिए, इसमें आपका Iris और Fingerprint आते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 5 VS Oppo Find N3 Flip: दो फ्लिप फोन्स की कीमत और स्पेक्स का कंपैरिजन

आप mAadhaar App का इस्तेमाल करके अपने फोन पर ही ऐसा कर सकते हैं, इसके लिए आपको क्या करना है, आइए जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में mAadhaar App चाहिए होगा।
  • अगर आप Android Phone इस्तेमाल करते हैं तो आपको Google Play Store से ही इस एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहिए।
  • अब डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आपको इस ऐप को ओपन करना है और इसमें रेजिस्ट्रेशन करना है।
  • आप एप के टॉप पर जाकर Register My Aadhaar पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।
  • अब यहाँ आपको एक 4 Digit के Password का निर्माण करना है।
  • अब आपको यहाँ आपसे आपके आधार नंबर और कैपचा को दर्ज करने के लिए कहा जाने वाला है।
  • इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आने वाला इस OTP को आपको यहाँ दर्ज करना है।
  • ऐसा करते ही आपका आधार कार्ड ओपन हो जाने वाला है। अब आपको मात्र स्क्रॉल डाउन जाकर एक ऑप्शन को तलाशना है।
  • जैसे ही आपको Biometric Lock फीचर मिलता है, आपको इसपर क्लिक करना है। यहाँ आपको इसे लॉक करने के लिए फिर से एक OTP जो आपके फोन पर आपको मिला है दर्ज करना है।
  • जैसे ही आप इस OTP को दर्ज करते हैं तो Authentication के बाद आपके आधार कार्ड में तुरंत ही Biometric Lock कर दिया जाता है।

ESIM इस्तेमाल करते हैं तो लॉक न करें अपना Biometric?

यहाँ आपको एक यहां जानकारी दे देते हैं कि अगर आप अपने फोन में ESIM का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Biometric Lock नहीं करना चाहिए। असल में मैं आपको अपने साथ हुए एक हादसे के बारे में बताने वाला हूँ। हुआ कुछ ऐसा था कि मैं अपने फोन में ESIM का इस्तेमाल कर रहा था, और इसी दौरान मैंने mAadhaar App में जाकर अपने Biometric को भी लॉक कर दिया था। अब एक दिन अचानक से मेरा फोन कहीं गुम हो गया और काफी तलाश करने के बाद भी मुझे नहीं मिला।

ऐसे में मैंने अपनी ESIM को टेम्पररी बंद करवाने के लिए और एक नया सिम उसी नंबर का लेने के लिए अपने सेवा प्रदाता से संपर्क किया। उन्हें मैंने नहीं बताया कि मेरे पास ESIM था और मेरा फोन खो गया है। मैंने बाद इतना ही कहा कि मुझे मेरे पुराने नंबर पर ही एक नया SIM चाहिए। अब जब वो मुझे नया सिम देने के लिए Biometric लेने लगे तो लॉक होने के कारण वह मेरे फिंगरप्रिन्ट ले नहीं रहा था। ऐसे में मुझे कहा गया कि आपका आधार Biometric Lock है आपको सिम नहीं मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,499 रुपये में इस धाकड़ स्मार्टफोन की हुई launching, Redmi A2 से हो रही आमने सामने की टक्कर

मैं नया नंबर ले नहीं सकता था, क्योंकि मेरा नंबर काफी लंबे समय से मेरे पास था और बैंक से लेकर सभी जगह पर यही चल रहा था। फिर मुझे कहा गया कि आपको एक नए नंबर को अपने आधार कार्ड में रजिस्टर करना होगा। इसके बाद ही आप अपना Biometric Unlock कर सकते हैं, OTP भी मुझे नहीं मिल पा रहा था क्योंकि फोन के साथ ESIM भी जा चुका था। ऐसे में मैं आधार सेंटर गया, वहाँ जाकर मैंने एक दूसरे नंबर को अपने आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करवाया, इसके बाद कुछ दिनों में यह नंबर अपडेट हुआ। इसके बाद मैंने अपने आधार बायोमेट्रिक को अनलॉक किया। इसके बाद जाकर मुझे एक बार फिर से यह SIM प्राप्त हुआ।

यहाँ मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूँ कि आपको अपना Biometric Lock नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर आप ESIM इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि 3 दिन तक मैंने जो सब कुछ झेला है मैं आपको बता चुका हूँ। हाँ अगर आप फिज़िकल सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको अभी अपने Biometric को लॉक कर देना चाहिए।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo