Upcoming Bollywood Movies: बॉलीवुड की कई फिल्में सितंबर में रिलीज होने जा रही हैं, यहाँ देखें लिस्ट
बॉलीवुड के लिए इस साल का मौजूदा समय ठीक नहीं चल रहा है।
कई फिल्में सितंबर में रिलीज होने की उम्मीद है। आप यहाँ सभी को देख सकते हैं।
इस लिस्ट में कई जाने माने नाम शामिल हैं, आइए जानते है कि आखिर कौन कौन सी फिल्म आने वाली हैं।
बॉलीवुड का मौजूदा समय अच्छा नहीं चल रहा है। एक के बाद एक फिल्म या तो फ्लॉप हो रही है या जैसी होनी चाहिए वैसी परफॉरमेंस नहीं दे रही हैं। आसान शब्दों में कहें तो आपको बता देते है कि ऐसा भी कहा जा सकता है कि बॉलीवुड का हाल बेहाल है। हालांकि जहां साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं, वहीं बॉलीवुड अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। इस बीच आने वाले महीनों में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिन्हें लेकार ऐसा कहा जा सकता है कि हो सकता है कि यह आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करें। ऐसा भी कहा जा रहा है कि दर्शक इन फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में वापसी करें। आइए जानते है कि आखिर कौन सी फिल्में हैं जो आने वाले समय में दस्तक देने वाली हैं।
सितंबर में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट यहाँ देखें:
Cuttputlli
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार ने अभिनय किया है। इस फिल्म में पुलिस का मकसद बच्चे को अगवा करने वाले गिरोह का पता लगाना है। यह फिल्म सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर है। यह फिल्म 2 सितंबर को रिलीज हो रही है। हालांकि आपको बता देते है कि यह बड़े परदे पर न आकर डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता, चंद्रचूर सिंह होंगे।
Brahmastra: Part One- Shiva
फिल्म शिव नाम के एक युवक की कहानी बताएगी जिसके पास अलौकिक शक्ति हैं। इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे यह शक्ति काम करती हैं। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को OTT पर बाद में लाया जाने वाला है, हालांकि पहले इसे बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन आदि कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।
Jahaan Chaar Yaar
इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी। देखना होगा कि ये चारों दोस्त जब गोवा जाते हैं तो वहाँ क्या होता है। इसके अलावा यह कैसे इस सामने आने वाली परिस्थिति से निपटते हैं। यह फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में स्वरा भास्कर, मेहर विज, शिखा तलसानिया, पूजा चोपड़ा ने अभिनय किया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस फिल्म का निर्देशन कमल पांडे ने किया है।
Vikram Vedha
इस फिल्म में कई ट्विस्ट हैं। पुलिस अफसर विक्रम गैंगस्टर बेदा को कैसे पकड़ता है यह इस फिल्म में देखने को मिलेगा। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे, आदि ने इस फिल्म में अभिनय किया है। इस फिल्म को पुष्कर गायत्री द्वारा निर्देशित किया गया है।
Ponniyin Selvan: 1
इस फिल्म में 10वीं शताब्दी में चोल साम्राज्य की अशांत स्थिति देखी जा सकती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे शासक परिवार की विभिन्न शाखाओं में दरार आ जाती है और कुछ समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। यह फिल्म भी 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। विक्रम, कार्थी, जयम रवि आदि ने इस फिल्म में अभिनय किया है, इसके अलावा इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम द्वारा किया गया है।
Babli Bouncer
इस फिल्म में एक महिला बाउंसर की कहानी देखने को मिलेगी। वह कैसे अपनी जगह बनाती है। यह फिल्म 23 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में तमन्ना भाटिया, अभिषेक बजाज, आदि नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है।
Dhokha: Round D Corner
झूठ में बुनी गई कड़वी सच्चाई। एक गृहिणी के जीवन में खतरा कैसे और क्यों आता है इस फिल्म में देखा जा सकता है। यह फिल्म 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। आर माधवन, खुशाली कुमार आदि इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile