डिजिफलीप प्रो (Digiflip Pro) XT 911 टेबलेट पर एक नज़र –

Updated on 17-Mar-2015
HIGHLIGHTS

प्रायोजित विशेषताएं: डिजिफलीप प्रो (Digiflip Pro) XT 911 श्रृंखला पैसा-वसूल टेबलेट्स हैं | यहाँ हम इन टेबलेट्स पर एक करीबी नज़र डाल रहे हैं:

डिजिफलीप प्रो (Digiflip Pro) XT 911 टेबलेट पर एक नज़र –

डिजिफलीप प्रो टेबलेट्स डिजाईन और प्रदर्शन का अनूठा मेल हैं |   इस टेबलेट के तीनों वैरिएंट लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर बनाये गए हैं | इसका अच्छा प्रदर्शन और उचित मूल्य इसे इसके प्रतिद्वंदियो के मुकाबले में एक आसान विकल्प बनाता है |  आज हम डिजिफलीप प्रो (Digiflip Pro) XT 911 टेबलेट् पर एक करीबी नज़र डालेंगे, आईये शुरू करें:

डिजिफलीप प्रो टेबलेट् अपने वर्ग में सर्वोत्तम है | 8.9 इंच का यह टेबलेट एक खुबसूरत और टिकाऊ हार्डवेयर के साथ मात्र 14,999 रु के बजट मूल्य पर उपलब्द है | जबकि इस वर्ग का हर अन्य टेबलेट प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है, वहीँ डिजिफलीप प्रो (Digiflip Pro) XT 911 एक उच्च कोटि का विकल्प देता है | इस टेबलेट में मेटल और ग्लास का प्रयोग न केवल इसे टिकाऊ बल्कि खुबसूरत भी बनाता है |

शब्दों की स्पष्टता बहुत अच्छी है जो इ-बुक्स पढ़ने के लिए इसे बढ़िया विकल्प बनाती है | टेबलेट के दोनों तरफ लगे स्पीकर इसे एक मज़ेदार उपकरण बनाते है | इस टेबलेट के उम्दा डिजाईन की वजह से इसे एक या दोनों हाथों से आसानी से पकड़ा जा सकता है | सूर्य कि रौशनी में इसका आसानी से इस्तेमाल और एंगल्स सराहनीय हैं और प्रतिद्वंदियो के मुकाबले बेहतर हैं |

इसके पिछली तरफ 6500 mAh की विशालकाय बैटरी है जिसे पुरे दिन आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है | इसके पिछली तरफ ही 5 मेगा पीक्सेल का कैमरा भी है जो इस टेबलेट के मूल्य के हिसाब से बढ़िया तस्वीरें लेता है | ये शायद आपके कैमरे की जगह न ले पाए पर इसे कभी कभार इस्तेमाल किया जा सकता है | इसका दो मेगा पिक्स़ल फ्रंट कैमरा विडियो चैट और स्काइप कालिंग के लिए काफी है |

ये खुबसूरत टेबलेट  2GHz वाले इंटेल एटम 2580 प्रोसेसर दवारा संचालित है। इसका प्रदर्शन बहुत उम्दा है | इसमे गेम्स, वेब ब्राउज़िंग और विभिन्न एप्स आसानी से  इस्तेमाल किये जा सकते हैं | ये प्रोसेसर ज्यादा उर्जा भी इस्तेमाल नहीं करता है जो इसे गुणवत्ता और मनोरंजन के लिए उपयुक्त बनाता है | 

कुल मीलाके डिजिफलीप प्रो XT911 एक सुगठित उपकरण है | 8.9 इंच का यह सस्ता टेबलेट फ्लिप्कार्ट (FlipKart) पर मात्र 14,999 रु में उपलब्द है 

Connect On :