डिजिफलीप प्रो ET701 एंड्राइड टेबलेट पर एक करीबी नज़र, मूल्य 3,999 रु:

Updated on 26-Mar-2015
HIGHLIGHTS

अगर आप 5,000 रु के अन्दर 7 इंच का एंड्राइड टेबलेट ढूँढ रहे हैं तो डिजिफलीप प्रो ET701 एक आकर्षक विकल्प है |

इस समय 3,999 रु के ख़ास ऑफर पर डिजिफलीप प्रो ET701, प्रदर्शन और विशेषताओं के हिसाब से इस मूल्य वर्ग में पैसा वसूल टेबलेट है | आईये इस टेबलेट की विशेषताओं, प्रदर्शन और बनावट पर एक करीबी नज़र डालें |

स्क्रीन

ET701 डिस्प्ले के मामले में सबसे ज्यादा अंक बटोरता है | यह टेबलेट 7-इंच के IPS डिस्प्ले और 1024 x 600 पिक्सल रेसोलुशन के साथ आता है | इसका डिस्प्ले काफी प्रभावशाली है और अच्छे दृश्य कोण प्रस्तुत करता है | इस मूल्य वर्ग में रंगों और शब्दों कि बनावट, समान मूल्य वर्ग के प्रतिद्वंदी टेबलेट्स से काफी अच्छी है | 

निर्माण क्वालिटी

निम्न मूल्य वर्ग के टेबलेट्स और स्मार्ट फ़ोन अक्सर सस्ते प्लास्टिक और एक समान डिजाईन में आते हैं, वहीँ डिजिफलीप प्रो ET701 इन दोनों खामियों को दूर करने में कामयाब है | 9.1 mm का ET701 काफ़ी पतला है और बढ़िया प्लास्टिक और स्क्रैच प्रूफ पिछला हिस्सा होने कि वजह से अच्छी पकड़ देता है | टेबलेट के चारों तरफ एक बढ़िया क्रोम पट्टी लगी है जो इसके डिजाईन को और बेजोड़ बनती है |

प्रदर्शन

इस 7 इंच के ET701 टेबलेट का प्रदर्शन इसकी एक और बढ़िया खूबी है | यह टेबलेट 1.2 GHz इन्टेल एटम Z2520 चिप के साथ आता है | यह चिप दोहरे कोर CPU के साथ 1.2 GHz स्पीड और 1 GB RAM के साथ आती है | यह इसे वेब ब्राउज़िंग, वीडियोज देखने, गेम्स इत्यादि जैसे बहुकार्यां को एक बढ़िया अनुभव बनाती है | इसका लम्बा इस्तेमाल उपकरण को गर्म नहीं होने देता जो ज्यादा देर के लिए ब्राउज़िंग और गेम्स के इस्तेमाल को एक आराम दायक अनुभव बनाता है | यदपि गेम्स के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल इसकी बैटरी को अन्य एंड्राइड उपकरणों की तरह ही प्रभावित करेगा | 

मेमोरी विस्तार और 3G

ET701 में 3G के लिए सिम स्लॉट नहीं है पर टेबलेट में डोंगल द्वारा 3G का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते है | 8GB की आंतरिक स्टोरेज के साथ उपभोक्ता इनबिल्ट माइक्रो SD कार्ड दवारा मेमोरी का विस्तार कर सकते है |

संक्षेप में

अगर आप 7-इंच एंड्राइड टेबलेट ज्यादा कीमत दिए बिना ढूढ़ रहें है तो ET701 एक अति संतुलित उपकरण है | यह अच्छा प्रदर्शन, सुगठित डिजाईन, एक बढ़िया IPS स्क्रीन और मेमोरी विस्तार पेश करता है | इतनी कम कीमत पर बहुत कम टेबलेट इन खूबियों के साथ मिल पाएंगे |

Connect On :