गर्मियों का मौसम अब शुरू हो चुका है, और सालों से ऐसा देखा गया है कि जैसे ही इस मौसम की शुरुआत होती है तो गर्मी और उमस अपने चरम पर पहुँच जाती है। इससे जाहिर तौर पर हमारे शरीर पर नेगटिव असर होते हैं, उसके साथ साथ हमारा आराम भी प्रभावित होता है। ऐसे में, एयर कंडीशनर (AC) को एक सामान्य समाधान के तौर पर देखा जाता है, और सालों से ऐसा ही चला आ रहा है। हालांकि, जैसे ही आप AC का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो पाते हैं कि आपके बिजली के बिल में अचानक ही इजाफा हो जाता है, क्योंकि AC बेहद ज्यादा बिजली की खपत करता है। इससे आपका खर्च दोगुना हो सकता है। हालांकि, आपने ऐसा भी देखा होगा कि आज भी हमारे देश में बहुत से इलाकों खासकर गाँव देहात के इलाकों खासतौर पर जहां पेड़ पौधे बड़ी मात्रा में होते हैं, वहाँ log एसी का इस्तेमाल नहीं करते हैं, वह प्राकृतिक तरीके से घर को ठंडा करने को ज्यादा तवज्जो देते हैं। यदि आप भी ऐसे ही किसी स्थिति में हैं और अपने घर को बिना AC के ठंडा रखना चाहते हैं तो हम आपको बेशक आप शहर में ही रहते हों, कुछ ऐसे उपाये बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने घर को ठंडा रख सकते हैं।
असल में, ऐसा जरूरी नहीं है कि घर को ठंडा करने के लिए केवल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर निर्भर रहा जाए। कई ऐसे साधारण उपाय भी हैं, जिन्हें अपनाकर हम घर को प्राकृतिक रूप से ठंडा कर सकते हैं। इन उपायों का उपयोग करके न सिर्फ आप अपनी ऊर्जा खपत को कम कर सकते हैं, बल्कि अपने घर को भी ज्यादा आरामदायक बना सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 6 तरीकों के बारे में जो आपको बिना किसी ज्यादा खर्च के और बेहद ही आसानी से घर को ठंडा रखने में मदद करते हैं। आइए जानते है कि आखिर ये उपाय क्या हैं जो आपको बिना एसी के भी ठंडक का एहसास करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: YouTube पर फ्री में देख डालें ये 5 हिंदी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में-सीरीज, 5वीं वाली का तो अलग ही फैनबेस!
अगर आप शहर में रहते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप गर्मी के मौसम में खिड़कियाँ बंद करके रखें। बाहर का तापमान अगर अंदर से ज्यादा गर्म हो, तो खिड़कियाँ बंद करके ठंडी हवा को बचाया जा सकता है। साथ ही, पर्दे या ब्लाइंड्स का इस्तेमाल भी करना जरूरी है ताकि सूरज की रोशनी को भी घर में आने से रोका जा सके।
मानकर चलिए कि आपका घर काफी बड़ा है और आप एक ही कमरे में अपने काम में लगे हैं तो आपको बाकी जगहों के दरवाजों को बंद करके रखना चाहिए। ऐसा करने से आप ठंडी हवा को घर में लंबे समय के लिए रोक सकते हैं। इसके अलावा आपको दरवाजों के बीच में गैप आदि को भी बंद कर देना चाहिए। कुलमिलाकर आपको सभी तरह के गैप आदि को बंद कर देना चाहिए।
ओवन से बहुत ज्यादा गर्मी निकलती है,ऐसे में आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि या तो आपको इसे उस जगह इस्तेमाल करना चाहिए, जो घर के बाहर की हो या आपका किचन किसी खुले स्थान में होना चाहिए। वहाँ आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि अगर आप अपने घर में इसे इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह ठंडक का दुश्मन है। यह आपके घर की ठंडक को बाहर करने के लिए काफी है। इसी कारण आपको इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। ऐसा करके भी आप अपने घर या कमरे को ठंडा रख सकते हैं।
इन्कैंडसेंट बल्ब अधिक गर्मी पैदा करते हैं, इसलिए सीएफएल या एलईडी बल्बों का उपयोग करना अच्छा होता है। यह कम गर्मी छोड़ते हैं और आपके घर को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं। अगर आप अपने घर में आप भी कुछ पुराने जमाने के बल्ब इस्तेमाल करते हैं तो आप अभी ऐसा करना बंद कर देना चाहिए। इसकी रोशनी आपके घर में सूरज की रोशनी का सा ही काम करते हैं।
फैंस हवा को घुमाते हैं, लेकिन यदि फैंस को सही दिशा में लगाया जाए तो ये ठंडी हवा को कमरे में लाने और गर्म हवा को बाहर निकालने में भी आपकी मदद कर सकते हैं। इसी कारण घर में फैंस फैंस को लगाने से पहले आपको इन सब चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करके भी आप अपने घर को ठंडा रख सकते हैं।
आपने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि गीली हवा गर्मी को और अधिक असहनीय बना देती है, इसलिए एक डिह्यूमिडीफायर का उपयोग करें ताकि कमरे में ह्यूमिडिटी कम हो और आप अधिक आरामदायक महसूस करें। ऐसा करके भी आप अपने घर को ठंडा रख सकते हैं।
इन तरीकों को अपनाकर आप अपने घर को ठंडा रख सकते हैं, ऐसा करने से आपको AC का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। हालांकि, हो सकता है कि आपका घर ऐसे स्थान पर हो जहां ज्यादा गर्मी पड़ती हो तो आपको उसके अनुसार ही तय करना चाहिए कि आपको AC की जरूरत है या नहीं। अगर आप AC खरीदना चाहते हैं तो हम आपको सलाह देते है कि आपको Portable AC खरीदना चाहिए। आप यहाँ देख सकते है कि कौन से पोर्टेबल एसी सबसे दमदार हो सकते हैं।