गर्मियाँ शुरू हो गई हैं, ऐसे में आप अपने घर और ऑफिस में हर समय AC में अगर रहते हैं तो आप बीमार भी हो सकते हैं। हालांकि, अगर आप एक ऐसा छोटू सोल्यूशन इस्तेमाल कर लें जिसे आप कहीं भी गर्मी लगने पर इस्तेमाल कर सकें तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। असल में हम आपको कुछ सबसे छोटू पोर्टेबल फैंस के बारे में आज जानकारी देने वाले हैं। ये फैंस आप किसी भी स्थान पर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इतने ज्यादा किफायती और इसके साथ ही इतने ज्यादा पोर्टेबल हैं कि इनके इस्तेमाल के लिए आपको न तो अपने घर की दीवार को तोड़ना होता है और न ही ड्रिलिंग आदि की जरूरत आपको होती है। तो आइए ज्यादा देर न करते हुए जानते है कि आखिर कौन से पोर्टेबल USB Fans को आप इन गर्मियों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप किसी भी जगह अपने आप को गर्मी के सितम से बचाना चाहते हैं तो आपको इन 5 बेहतरीन USB फैंस के बारे में जान लेना चाहिए। आइए इनके बारे में और इनके प्राइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इसकी कीमत Amazon India पर 1149 रुपये है। इसका मतलब है कि आप गर्मियों में अपने बचाव के लिए इस सस्ते और छोटू प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डिवाइस को क्लैंप मकेनिज़्म पर निर्मित किया गया है। इसका मतलब है कि आप इसे अपने टेबल पर रखकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको एक बैटरी मिलती है, जो लगभग लगभग 4 घंटे का बैक अप दे सकती है।
इस समय Amazon India पर यह फैन उपलब्ध नहीं है, लेकिन आने वाले समय में यह आपको मिलने लग जाने वाला है। इसमें आपको 1200mAh की बैटरी मिलती है। जिसके कारण आप इसे लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके ऑफिस, बेडरूम के अलावा अगर आप ट्रैवल आदि कर रहे हैं तो यह आपकी गर्मियों को इन जगह पर दूर करने के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। इसमें आपको 180 डिग्री रोटेशन मिलता है।
यह आपको Amazon India पर 798 रुपये के प्राइस में मिल जाने वाला है। इसमें 2000mAh की बैटरी मिलती है। इस फैन के माध्यम से आपको 9 घंटे का बैकअप मिल जाता है। इसे आप अपने बेडरूम, डेस्कटॉप के सामने, स्ट्रोलर आदि पर, कार की सीट पर या ट्रैवल के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कहीं भी आसानी से लग जाता है, इसके लिए आपको ड्रिलिंग के साथ साथ दीवार आदि को भी तोड़ने की जरूरत नहीं है।
इस फैन को भी आप Amazon India से खरीद सकते हैं। इसमें एक 1200mAh की बैटरी मिलती है। आप इसे गर्मी को कहीं भी किसी भी स्थान पर दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फैन आपको एक सिंगल चार्ज में लगभग लगभग 3.5 घंटे का बैकअप दे सकता है। इस USB Portable Fan को भी आप अपने साथ कहीं भी ले सकते हैं, इसके अलावा इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Amazon India पर आप इस फैन को 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें एक 4000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा आपको इसमें एयरफ़्लो को अपने अनुसार बदल देने की क्षमता भी मिलती है। आप इस फैन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी बाकियों के जैसे ही किसी भी स्थान पर इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है।