जल्दी तापने वाली गर्मी शुरू हो जाने वाली है। हालांकि, इससे बचने के लिए घर में एक सोल्यूशन के तौर पर AC को देखा जाता है। इसमें आप Split AC और Window AC आदि को चुन सकते हैं। हालांकि, इन्हें खरीदने पर आपको अपने घर में या ऑफिस में ड्रिलिंग के साथ साथ अपनी दीवारों को भी तोड़ने की जरूरत पड़ती है, इसके बाद ही यह ऐसी आपके घर/ऑफिस में फिट होते हैं। कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि इनकी इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया आपको टेंशन देती है, इसके साथ साथ आपके ज्यादा पैसे भी खर्च होते हैं। ऐसे में सबसे बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर आपके पास पोर्टेबल एसी और पोर्टेबल कूलर का ऑप्शन बचता है। आज हम आपको कुछ सबसे बेहतरीन पोर्टेबल एसी आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो ड्रिलिंग और दीवार तोड़ने के झमेले को दूर करते हैं, इसके अलावा आपको कूलिंग के लिए एक बेहतरीन सोल्यूशन भी प्रदान करते हैं, इन पोर्टेबल एसी के साथ आपको तपती गर्मी में भी कश्मीर वाली कूलिंग मिलने वाली है।
इस एसी के साथ आपको बेहतरीन कूलिंग क्षमता मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको ऑटो क्लीन के साथ साथ सेल्फ डायगनोज, ऑटो एयर स्विंग के साथ साथ कॉपर का कंडेंसर भी मिलता हा। इसके साथ सात इसमें आपको रीमोट कंट्रोल, टाइम, स्लीप मोड और डस्ट फ़िल्टर आदि भी मिलते हैं। इस एसी मॉडल को क्रोमा से आप 34,994 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra का प्राइस गिरा ऊंचाइयों से, अब कीमत रह गई इतनी सी, आप खरीदने दौड़ पड़ेंगे
अगर Blue Star के इस एसी की बात की जाए तो यह छोटे कमरों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है। इसमें आपको एक डिस्प्ले पैनल मिलता है, इतना ही नहीं, इसमें Dehumidifier के साथ Auto Air Swing और Auto Restart का ऑप्शन भी मिलता है। इस एसी में आपको रीमोट कंट्रोल के साथ साथ टाइमर, स्लीप मोड और डस्ट फ़िल्टर भी मिलता है। इस एसी को आप Flipkart से 27,000 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस समय यह स्टॉक में नहीं है।
यह एसी भी छोटे कमरों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको टेम्परेचर की जांच आदि के लिए एक LED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा इसमें कॉपर कंडेंसर कॉइल, ऑटो रीस्टार्ट, डस्ट फ़िल्टर के साथ साथ रीमोट कंट्रोल, टाइमर और ऑटो एयर स्विंग ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इसकी कीमत की बात करें तो यह 38,925 रुपये के आसपास के प्राइस में आता है। हालांकि, इस समय यह आउट ऑफ स्टॉक है। इसे ऑनलाइन आसानी से खरीदा जा सकता है।
इस एसी में भी आपको रीमोट कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा यह भी Dehumidifier के साथ साथ टाइमर और डस्ट फ़िल्टर के साथ आता है। इसमें आपको कॉपर कंडेंसर भी मिलता है। इसके साथ साथ अगर इसके प्राइस को देखते हैं तो अभी तक के लिए इसे 35,000 रुपये के प्राइस में सेल किया जा रहा था। हो सकता है कि अब इस पोर्टेबल एसी के दाम में कुछ बढ़त या कमी आई हो। हालांकि, इस समय यह Amazon India पर आउट ऑफ स्टॉक है।
अगर इस पोर्टेबल एसी को देखा जाए तो इसमें भी रीमोट कंट्रोल मिलता है। हालांकि इसके अलावा यह Dehumidifier से लैस है। इसमें आपको टाइमर, स्लीप मोड और डस्ट फ़िल्टर भी मिलता है। इतना ही नहीं, यह एसी ऑटो एयर स्विंग और ऑटो रीस्टार्ट से भी लैस है। यह एसी आपको सेल्फ डायगनोज की सुविधा भी देता है, इससे इसकि परफॉरमेंस को बूस्ट मिलता है। इस प्रोडक्ट का प्राइस ऑनलाइन 23,499 रुपये के आसपास है। हालांकि तपती गर्मी के चलते यह एसी इस समय आउट ऑफ स्टॉक चला गया है, लेकिन जैसे ही यह वापिस आता है, आप इसे ऑनलाइन मोड से आसानी से खरीद सकते हैं।
ये सभी एसी आपको बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन मोड से मिल जाने वाले हैं, हो सकता है कि कुछ प्रोडक्ट इस समय आपको आउट ऑफ स्टॉक नजर आए लेकिन आने वाले समय में आप इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं। इनका प्राइस भी आपके बजट में ही आता है, इसके साथ ही आप इन्हें ड्रिलिंग और दीवार तोड़ने के झमेले के बिना ही खरीद सकते हैं। यह सभी एसी अपने आप में आपको दमदार कूलिंग आपके घर के किसी भी कोने में दे सकते हैं। अगर आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से इन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर ले सकते हैं। यह पोर्टेबल एसी इस तपती गर्मी में आपके लिए कश्मीर वाली कूलिंग आपके घर पर ही ला सकते हैं।