गर्मी अब अपने पीक पर है, हम पहले सुनते थे कि साउथ में और राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी होती है, हालांकि इस साल देखने को मिल रहा है कि देश के बड़े हिस्से में गर्मी बड़े पैमाने पर अपना प्रकोप बरसा रही है। उत्तरी भारत में गर्मी भीषण रूप लेती जा रही है। ऐसे में आपके शरीर पर तो इसका बुरा असर हो ही रहा है, साथ ही आपके Mobile Phone पर भी इसका बुरा असर हो रहा है।
असल में अगर आप अपनी कुछ आदतों को अभी भी बदल नहीं रहे हैं तो इस गर्मी में ये प्रबल संभावना है कि आपका मोबाइल फोन फट सकता है, इसमें ब्लास्ट हो सकता है। हालांकि हम आपको आपकी कुछ आदतों के बारे में बताने वाले हैं, या कुछ यूज केसेस के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें चेंज करके और सतर्कता दिखाकर आप अपने फोन को ब्लास्ट होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर आपको किन आदतों को बदल देना चाहिए, और कौन से उपाये करने चाहिए जिससे आपका मोबाइल आग की भेंट न चढ़ जाए। आइए विस्तार से समझते हैं।
आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने फोन को उतना ही चार्ज करके जितनी आपको जरूरत है। असल में फोन को लंबे समय तक चार्ज पर रखने से आपका फोन ज्यादा गर्म हो जाता है, ऐसे में इसके ब्लास्ट होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं।
इसी कारण आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने फोन को 20%-80% के रेश्यो में ही चार्ज करें, यानि अगर आपका फोन 20% के आसपास पहुँच रहा है तो आपको इसे चार्जिंग पर लगा देना चाहिए, इससे नीचे जाने से इसे बचाना चाहिए, इसके अलावा जैसे ही आपका फोन 80% के आसपास चार्ज हो जाता है तो आपको इसे चार्जिंग से हटा देना चाहिए।
ऐसा करके आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को तो लंबे समय के लिए बढ़ा सकते हैं, साथ ही आप इसे ब्लास्ट होने से भी बचा सकते हैं। अगर आप इस बात का ख्याल रखते हैं और अपनी चार्जिंग हैबिट को चेंज करते हैं तो आपको बड़ा फायदा होने वाला है।
इसके अलावा आप एक बड़ी दुर्घटना से भी ऐसे समय में बच सकते हैं, क्योंकि पहले ही गर्मी ज्यादा पड़ रही है और अगर आप चार्जिंग पर अपने फोन को गर्म करते हैं तो आप सोच सकते हैं कि क्या हो सकता है। पिछले कई हादसों की बात करें तो चार्जिंग के दौरान ही फोन्स में ब्लास्ट की खबरें ज्यादा आई हैं। इस मामले का आपको खास ध्यान रखना चाहिए।
मैं समझ सकता हूँ कुछ लोगों को गेमिंग करना बेहद ही पसंद होता है। ऐसे में अगर आपके पास एक फोन है तो आ गेमिंग करने से जरा भी पीछे नहीं हटने वाले हैं। हालांकि मैं आपको इस समय इस गर्मी के समय में यही सलाह देने वाला हूँ आपको गेमिंग करने से कुछ परहेज करना चाहिए। असल में आप जितना गेमिंग करते हैं आपने भी यह महसूस किया होता कि कितना ज्यादा प्रोसेसर और बैटरी पर गेमिंग के दौरान दबाव बढ़ता है, उतना ही फोन ज्यादा गर्म होना शुरू कर देना है, ऐसे में फोन के ज्यादा गर्म होने से यह देखा गया है कि फोन ब्लास्ट हो जाता है।
इसी कारण मैं आपको इस समय यह हिदायत देने वाला हूँ आप गेमिंग करने से बचें या एक निर्धारित समय के लिए ही गेमिंग करें, अगर आपको इस बीच लग रहा है कि आपका फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो गेमिंग बंद करके फोन को ठंडा होने के लिए रख दें। आप फोन को कवर से भी अलग करके रख सकते हैं, ऐसा करने से फोन जल्दी ठंड होने लगता है।
मैंने अभी आपको गेमिंग के बारे में बताते हुए बताया था कि आपको अपने फोन के कवर को भी फोन गर्म होने चलते निकाल देना चाहिए। इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको एक ऐसे कवर का चुनाव करना है जो आपके फोन को ज्यादा गर्म न कर दें, इसी के चलते आपको मोटा और एक बल्की कवर खरीदना चाहिए ताकि आपके फोन पर बाहर की हीट न पहुँच सके, हालांकि कवर लेते समय आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कवर में वेनटीलेशन के लिए भी कुछ स्पेस होना चाहिए।
ऐसा करने से बैटरी के गर्म होने का खतरा भी कम हो जाता है, इसी कारण आपको फोन के लिए कवर को चुनने के लिए ज्यादा सावधानी होना जरूरी है। छोटे शब्दों में एक ऐसे स्मार्टफोन कवर का चुनाव करें, जिसे लगाने से आपका फोन हीट न हो।
हालांकि, हम आपको ऊपर से ही बताते आ रहे हैं कि स्मार्टफोन का गर्म होना हम सभी के लिए हार्मफुल हो सकता है। हमने कुछ बातों के बारे में आपको ऊपर भी बताया है, हालांकि अब एक बार और जरूरी है जो आपका बटन जरूरी हो जाता है।
अगर आप अपने फोन में अपने सभी दस्तावेजों और वीडियो, फोटो को रखते हैं तो आपको फोन की स्टॉरिज का भी खास ध्यान रखना चाहिए, आप जानते है कि अलग अलग स्टॉरिज मॉडल कंपनियों की ओर से क्यों पेश किए जाते हैं? आपकी स्टॉरिज की नीड को पूरा करने के लिए, आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही एक स्मार्टफोन के साथ स्टॉरिज ऑप्शन का चुनाव करना चाहिए।
असल में फोन की स्टॉरिज के फुल हो जाने से भी बैटरी और प्रोसेसर पर दबाव बढ़ता है, ऐसे में फोन के ओवरहीट होने के चांस बढ़ जाते हैं। यह स्थिति बेहद ही खतरनाक हो सकती है, असल में यह कारण कभी आपको पता ही नहीं चल पाता है, आप अन्य कारणों को खोजते रहते हैं, हालांकि फोन की स्टॉरिज बढ़ जाने के चलते फोन गर्म होना शुरू हो जाता है।
आप अन्य कारणों पर काम करते रहते हैं, लेकिन इस ओर आपका ध्यान ही नहीं जाता है। ऐसे में आपको स्टॉरिज का भी खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आपके पास लिमिटेड स्टॉरिज है तो समय समय पर इसके डेटा को डिलीट करते रहना भी जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भी आपका फोन ब्लास्ट हो सकता है, क्योंकि स्टॉरिज के चलते भी आपके फोन में हीटींग हो रही है। आइए अब आखिरी कारण पर एक नजर डालते हैं।
हम देख रहे है कि देश में गर्मी अपने चरम पर है, ऐसे में फोन वैसे ही गर्म है। अब इसपर अगर आप फोन को डायरेक्ट सन लाइट में ले जाते हैं तो फोन ज्यादा गर्म हो जाने वाला है। ऐसी स्थिति में आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे और आपका फोन ब्लास्ट हो जाएगा, इससे आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है। इसी कारण आपको फोन को डायरेक्ट सनलाइट में इस समय किसी भी हालत में लेकर नहीं जाना है।
अगर आप इन बिंदुओं का ध्यान रखते हैं तो आ अपने फोन को ब्लास्ट होने से बचा सकते हैं। हालांकि अगर आप इसके बाद भी अपनी आदतों को नहीं बदलते हैं तो आप जानते हैं कि आखिर आपके और आपके फोन के साथ क्या हो सकता है। इसके अलावा अपने फोन को अपनी किसी भी जेब में रखने से बचे और फोन को अपने से दूर रखकर ही सोये। केवल इतना ही ध्यान रखकर आप अपने फोन को लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।