बड़े काम के हैं ये 5 Microsoft Edge फीचर, Tab Management का अनुभव बना देते हैं शानदार, अभी चेक करें

Updated on 17-Mar-2025

हालांकि, हम जानते है कि Google Chrome दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है, इसे आप बेस्ट भी कह सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी बाजार में ऐसे कई ऑल्टरनेटिव्स हैं जो वाकई दमदार और बेहतरीन कहे जा सकते हैं। इनमें Firefox भी एक जाना माना नाम है। इसके बाद भी यह सोचने वाली बात है कि क्यों क्रोम लोगों को ज्यादा पसंद है। हालांकि, अगर Microsoft Edge को देखा जाए तो यह भी बुरा नहीं है, यह Windows PC पर डिफ़ॉल्ट ब्राउजर के तौर पर आता है, हालांकि, इसके बाद भी इसे ज्यादातर यूजर्स इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि, अगर आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपका अनुभव शुरुआत से ही बदल जाने वाला है। आज हम आपको Microsoft Edge के 5 बेहतरीन Tab Management वाले फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं। इन्हें इस्तेमाल करके आपको एक नया ही अनुभव मिलने वाला है। आइए इन्हें विस्तार से जानते हैं।

वर्टिकल टैब्स का इस्तेमाल

Microsoft Edge के सबसे बेहतरीन फीचर की बाद करें तो यह वर्टिकल टैब्स है। मात्र एक क्लिक से ही आप ब्राउजर टैब्स को टॉप से लेफ्ट साइड में ले जा सकते हैं। हालांकि, पहली नजर में देखने में यह कुछ अजीब लग सकते हैं लेकिन जैसे जैसे आप इसपर काम करते हैं तो आपको टॉप के मुकाबले लेफ्ट वाले ये टैब्स ज्यादा पसंद आने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio का नया धमाका! फ्री में IPL देखने का कर दिया तगड़ा जुगाड़, देखकर बाग-बाग हुए यूजर्स

टैब्स की ग्रुपिंग संभव

Edge में आपको AI-पावर्ड ग्रुपिंग टूल मिलता है। इसके माध्यम से आपके ब्राउजर पर खुले हुए टैब्स अपने आप ही श्रेणियों में बंट जाते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप साइबरसिक्युरिटी रिसर्च कर रहे हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, YouTube Music पर म्यूजिक सुन रहे हैं या फिर एक वर्ड प्रोसेसर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस टूल की मदद से आपका वर्कस्पेक टाइडी बन जाता है। आपको केवल Actions Menu Tab पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको Organize Tabs पर जाना है, ऐसा करके आप टैब्स को ग्रुप में बयान सकते हैं, जैसे साइबरसिक्युरिटी, म्यूजिक, शॉपिंग और अन्य। यह फीचर बेहद ही काम आने वाला दमदार फीचर है।

महत्त्वपूर्ण टैब्स को पिन करें

अगर आप कुछ वेबसाइट्स पर अक्सर जाते हैं, ऐसे में आप Microsoft Edge Browser में ऐसी वेबसाईट आदि को पिन कर सकते हैं। ऐसा करके आप बड़ी ही आसानी से यहाँ जा सकते हैं। इसके लिए आपको टैब पर राइट क्लिक करके पिन टैब ऑप्शन का चुनाव करना है ऐसे में यह टैब्स पिन हो जाते हैं। इसके बाद आप इन्हें एक क्लिक में ओपन कर सकते हैं। ऐसा ही फीचर आपको Google Chrome में भी मिलता है।

टैब्स को सर्च करें

जब आप बहुत से टैब्स को ओपन करके रखते हैं और Grouping भी आपने नहीं की हुई है तो ऐसे में 20+ टैब्स के ओपन होने के चलते आपको यह पता ही नहीं चल पाता है कि किस टैब में कौन सी जानकारी मौजूद है। या किस टैब में क्या ओपन हो रखा है। कुछ मामलों में यहाँ आपके काम Grouping Feature आ सकता है। हालांकि, इससे भी ज्यादा कारगर आपके लिए यहाँ Search Feature हो सकता है। ऐसा करने के लिए आप शॉर्टकट Ctrl+Shift+A का इस्तेमाल करके टैब्स को सर्च कर सकते हैं।

Sync Tabs फीचर भी है बड़े काम का

कई बार हम अलग अलग डेस्कटॉप या लैपटॉप पर काम करते हैं, ऐसे में दोनों का रिकॉर्ड रखना मुश्किल हो जाता है। इसी को देखते हुए Microsoft Edge में एक बेहतरीन फीचर दिया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप टैब्स को अपने सभी डिवाइस पर सिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी डिवाइस की हिस्ट्री मेनू में जाना है, यहाँ जाने के बाद आपको Tabs From Other Devices पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको ओपन टैब्स को खोलना है। यहाँ आपको वो सभी टैब्स नजर आने वाले हैं जो भी आप अपने किसी अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल कर रहे थे। यह फीचर बेहद ही काम का है।

यह भी पढ़ें: फुलेरा की पंचायत-4 सीजन के रिलीज से पहले ही देख डालें ये 5 कॉमेडी ड्रामा, भूल जाएंगे ‘बनराकस’ का बवाल और ‘सचिव जी’ का भोलापन

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :