Best 5 Portable Air Cooler Under Rs 5000 on Amazon
जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी, हम सभी तपने और जलने लग जाने वाले हैं। मौसम विभाग की ओर से ऐसा भी अंदाजा लगाया गया है कि इस बार गर्मी का पारा बेहद ज्यादा बढ़ जाने वाला है। मानकर चलिए कि पारा 45 डिग्री के ऊपर जाता हैं तो क्या हालत होने वाली है। हो सकता है कि आप ऑफिस में रहें और वहाँ आपको एयर कूलर और एसी बचा ले, लेकिन जो लोग आपके घर पर रहते हैं उनका क्या होने वाला है। ऐसे में हम आपको आपके घर के लिए SHOCK में डाल देने वाली कूलिंग से लैस कुछ सबसे सबसे बेहतरीन किफायती पोर्टेबल एयर कूलर आदि के बारे में बताने वाले हैं। आइए इन पोर्टेबल एयर कूलर्स के बारे में एक एक करके जानते हैं।
अगर आप Amazon India से खरीदारी करते हैं तो यह एयर कूलर आपको वहाँ 5,749 रुपये के प्राइस में मिल जाने वाला है। यह एक कम्पैक्ट डिजाइन से लैस है और इसे आप अपने घर के एक छोटे कमरे या ऑफिस स्पेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको हनीकोम्ब पैड्स मिलते हैं। इतना ही नहीं, यह 36 लीटर के टैंक के साथ आता है। इसमें आपको 30 फुट का एयर थ्रो मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें Anti-Bacterial Hexacool Pads भी मिलते हैं। इसके साथ साथ इसमें क्विक कूलिंग की क्षमता भी है।
यह भी पढ़ें: 60 सेकंड नहीं, अब WhatsApp Status पर वन शॉट में लगेगा 90 सेकंड तक का वीडियो, देखें कैसे करेगा काम
Amazon India पर आप इसे 6,099 रुपये के प्राइस में आता है। आप इसे आसानी से Online खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको बेहतरीन कूलिंग के लिए 3 साइड हाई एयर डिलीवरी मिलती है। इसके अलावा तीनों ही साइड में आपको हनीकोम्ब पैड्स भी मिलते हैं। इसकी एयर डिलीवरी की बात करें तो यह 2100 m³/h है। यह भी काफी कम्पैक्ट कूलर है और इसमें आपको क्विक कूलिंग की क्षमता मिलती है।
अगर आप Amazon India से ही खरीदारी करना चाहते हैं तो यह किफायती एयर कूलर आपको यहाँ 10,999 रुपये के प्राइस में मिल जाने वाला है। इसमें आपको 90L क्षमता भी मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको 90 फुट का एयर थ्रो मिलता है। इसमें आपको एंटी-बैक्टेरियल हनीकोम्ब पैड्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें Duramarine Pump भी मिलता है। इस कूलर को आप एक बड़े कमरे में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इसके माध्यम से बढ़िया कूलिंग मिलती है। आप इसका इस्तेमाल इंवर्टर पर भी कर सकते हैं।
इस एयर कूलर का प्राइस Amazon India पर 14,499 रुपये के आसपास है। इसमें आपको बेहतरीन और पावरफुल कूलिंग मिलती है। यह भी हनीकोम्ब पैड्स से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको 5500 m³/hr सपोर्ट मिलता है। इससे आपको लॉंग लास्टिंग कूलिंग मिलती है। यह 100 लीटर क्षमता के साथ आता है। इसे आप इंवर्टर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ साथ इसमें आपको स्ट्रॉंग एयर डिलीवरी भी मिलती है।
यह एयर कूलर Amazon India पर आपको 5,791 रुपये के प्राइस में मिल जाने वाला है। आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें आपको 3 साइड हनीकोम्ब पैड्स मिलते हैं, जो एयर फ़्लो का ध्यान रखते हैं। इसके अलावा इसमें आपको i-Pure Technology Filter भी मिलते हैं। इसकी क्षमता 27 लीटर की है। हालांकि, इसमें वाटर लेवल के लिए इन्डिकेटर भी दिया गया है। इस कूलर में आपको एक हाई स्पीड ब्लोअर भी मिलता है। यह कूलर बड़ी ही आसानी से इंवर्टर पर भी चल सकता है। छोटे कमरे के लिए इसे बेस्ट कहा जा सकता है।
यहाँ बताए गए सभी किफायती एयर कूलर आप बड़ी ही आसानी से अच्छे खासे डिस्काउंट आदि के साथ Amazon India से खरीद सकते हैं। अगर आप एक ऐसा एयर कूलर खरीदना चाहते हैं तो आपको कम प्राइस में अच्छी खासी कूलिंग देने में सक्षम हो तो आप इनमें से किसी भी एयर कूलर को अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।
Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताए गए प्रोडक्ट्स आपको फास्ट डिलीवरी में मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के अन्य कई बेनेफिट हैं। यहाँ क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले प्राप्त कर सकते हैं।