कंपकंपी चढ़ा देंगे ये वाले 5 एयर कूलर, निकालने पड़ जाएंगे कंबल, दीवार तोड़े और ड्रिलिंग के बिना कश्मीर बना देंगे घर
भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई है, ऐसे में आपके लिए सबसे कम खर्च में एक बढ़िया कूलर ही सबसे अच्छे ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है। असल में आप इन्हें AC के सबसे दमदार प्रतिद्वंदी के तौर पर देख सकते हैं, जो कम प्राइस में आपके लिए एसी जैसी तो नहीं लेकिन गजब की कूलिंग देने में सक्षम होते हैं। आज हम आपको ज्यादा गर्मी से आपको राहत देने वाले कुछ सबसे दमदार एयर कूलर की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम खर्च में आपको राहत देने के काम कर सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
SurveyBajaj PX97 Torque New 36L Personal Air Cooler
यह एक दमदार कूलर है, इसमें आपको 1177 क्यूबिक फुट पर मिनट का एयर फ़्लो मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको नॉब कंट्रोल भी मिलते हैं। यह 36 लीटर के टैंक के साथ आता है। इसके अलावा आप इसे एक बड़ी कमरे में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लगभग लगभग 200 स्क्वेर फुट के एरिया को कवर करता है। इसमें आपको एंटी-बैक्टीरियल बॉडी मिलती है, जो इस कूलर को बेहतरीन एयर क्वालिटी के लिए एक दमदार ऑप्शन बनाती है। इसका पंप भी काफी ड्यूरेबल है, जिसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका प्राइस Amazon India पर 5,749 रुपये है। हालांकि आप कई डिस्काउंट ऑफर में इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बेहद सस्ते मिल रहे महंगे वाले 2 टन AC, चुटकियों में छूमंतर कर देते हैं तपती गर्मी, देते हैं इंस्टेंट राहत
Crompton Ozone 75 Litres Desert Air Cooler
यह कूलर भी एक दमदार और बेहतरीन कूलर के तौर पर देखा जा सकता है। असल में इसमें आपको 1 क्यूबिक फुट का एयर फ़्लो मिलता है। इसके अलावा आपको इसे कंट्रोल करने के लिए एक रीमोट कंट्रोल भी मिलता है। इसके टैंक क्षमता की बात करें तो यह 75 लीटर है। इसके अलावा इसमें आपको बेहतरीन कूलिंग के लिए एक आइस चैम्बर भी मिलता है। इसमें आपको ऑटो फिल फीचर भी मिलता है, जिससे मैनुअल काम कम हो जाते हैं। इसके अलावा आपको इसमें टैंक खाली होने पर अलार्म का ऑप्शन भी मिलता है। यह कूलर भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह भी Amazon India पर आपको मिल जाने वाला है। इसे आप 9,499 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
Symphony Ice Cube 27 Personal Air Cooler
यह एयर कूलर भी सस्ते में आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है। असल में, इसमें भी आपको इसे कंट्रोल करने के लिए एक रीमोट मिलता है। इसके अलावा इसका टैंक 27 लीटर का है। यह लगभग लगभग 16 स्क्वेर मीटर के फ्लोर एरिया को कवर कर सकता है। इसके साथ साथ इसमें आपको 60db का नॉइज़ लेवल मिलता है। आप इसे कम पावर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इसमें हाई स्पीड ब्लोअर भी मिलता है, जो आपको रैपिड कूलिंग दे सकता है। इसके अलावा आपको इसमें फ़िल्टर आदि भी मिलते हैं, जो प्रदूषण को कम करते हैं। Amazon India पर यह एयर कूलर आपको 5,791 रुपये के प्राइस में मिल जाने वाला है।
Kenstar MAHA KOOL HC 90 L Desert Air Cooler
आप जानते ही हैं कि हम यहाँ आपको जिन भी एयर कूलर्स के बारे में बात रहे हैं, इनके लिए आपको दीवार में तोड़फोड़ और ड्रिलिंग आदि के अलावा किसी भी इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है। इसमें आपको 6000 क्यूबिक फुट पर मिनट का एयर फ़्लो मिलता है और इसमें भी इंस्टॉलेशन को लेकर कोई समस्या नहीं आती है। हालांकि, इसमें आपको कंट्रोल आदि के लिए रीमोट न मिलकर बटन मिलते हैं। यह 230 वॉल्ट का है। आप इसे पहियों की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी ला ले जा सकते हैं। इसका टैंक काफी बड़ा है। इसके अलावा इसमें आपको 18 इंच के फैन मिलते हैं, जिनसे आपको बेहतरीन एयर थ्रो मिलता है। Amazon India पर इस कूलर को 12,990 रुपये के प्राइस में खरीदा जा सकता है।
Havells 2-in-1 Convertible 80 L Desert Air Cooler
इस एयर कूलर में आपको 2060 क्यूबिक फुट पर मिनट का एयर फ़्लो मिलता है। इसके अलावा इसमें भी आपको नॉब कंट्रोल मिलते हैं। इसका फ्लोर एरिया 409 स्क्वेर फुट का है। इतना ही नहीं, इसमें आपको कन्वर्टबल बॉडी मिलती है, जो आपके घर में ज्यादा स्पेस को नहीं घेरती है। इसके अलावा आपको एल्युमिनियम ब्लैड भी मिलते हैं। आप इस कूलर को जहां चाहे वहाँ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कूलर भी आपको Amazon India पर मिल जाने वाला है, इसे आप 13,449 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताया गया प्रोडक्ट आपको फास्ट डिलीवरी में मिल जाएगा। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के कई अन्य बेनेफिट भी हैं। यहां क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile