10 हजार के अंदर आते हैं ये प्रोडक्ट्स, नए साल से पहले कर लें खरीदारी, धांसू हो जाएगी लाइफ

Updated on 27-Dec-2024

टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. इसके बिना हम अपनी जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. यह हमारे जीवन और अनुभव को और बेहतर बनाता है. आप टेक्नोलॉजी की मदद से अपने लिए एंटरटेनमेंट सेटअप भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है.

आप कम कीमत में अपनी लाइफस्टाइल को अपग्रेड कर सकते हैं. इसके लिए आप कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. नया साल आने वाला है ऐसे में आपके लिए भी अपने आपको एक लेवल अपग्रेड करने का अच्छा मौका है. आपको यहां पर 10 हजार रुपये से कम में आने वाले प्रोडक्ट्स की लिस्ट बता रहे हैं. इन प्रोडक्ट्स की मदद से आप अपने आपको और घर को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड कर सकते हैं.

Amazon Fire TV Stick 4K

अगर आपने अभी तक अपने टीवी को स्मार्ट नहीं बनाया है तो अब सही समय है उसको अपग्रेड करने का. इसके लिए आपको एक नया टीवी लेने की भी जरूरत नहीं है. आप केवल 5,999 रुपये में Amazon Fire TV Stick 4K खरीद सकते हैं. यह किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलकर आपके एंटरटेनमेंट को कई गुना बढ़ा देगा. यह स्टिक 4K अल्ट्रा HD रेजोल्यूशन, Dolby Vision, और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Philips AC0920 स्मार्ट एयर प्यूरीफायर

सर्दी आने के साथ भारत में हवा भी खराब होने लगती है. ऐसे में Philips AC0920 स्मार्ट एयर प्यूरीफायर जैसा प्रोडक्ट घर के लिए काफी जरूरी डिवाइस हो जाता है. कंपनी का दावा है कि यह 36 वर्ग मीटर (380 वर्ग फुट) तक कवर करता है. कंपनी ने यह भी कहा है कि 250 वर्ग मीटर/घंटा के CADR के साथ केवल 12 मिनट में एक कमरे को साफ करता है. इसका 2-लेयर HEPA फिल्ट्रेशन 0.003 माइक्रोन जितने छोटे 99.97% कणों को कैप्चर करता है. इसको आप केवल 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Elista ELS ST-8000AUFB सिंगल टॉवर स्पीकर

अच्छा एंटरटेनमेंट के लिए जरूरी है कि आपका स्पीकर बेहतरीन हो. यह जरूरत पूरी करता है Elista ELS ST-8000AUFB सिंगल टॉवर स्पीकर. इसको आप केवल 4,189 रुपये में खरीद सकते हैं. यह 2.1-चैनल स्पीकर इम्प्रेसिव 80W आउटपुट ऑफर करता है. इसके साथ 8-इंच सबवूफर और डुअल 4-इंच स्पीकर पावरफुल साउंड देने में कैपेबल है. इसको आप पीसी के साथ टीवी के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं.

स्पीकर में पूरी तरह से फंक्शनल रिमोट कंट्रोल, वायरलेस माइक वॉल्यूम एडजस्टमेंट और एक ऑप्शनल वायर्ड माइक है. यह माइक कराओके या इवेंट्स के लिए परफेक्ट है. इसमें डिजिटल FM कैपिबिलिटी, मल्टी-कलर LED लाइट (ऑन/ऑफ फीचर के साथ) और बड़े LED डिस्प्ले दिया गया है.

Ambrane 20,000mAh मिनी पावर बैंक

पावर बैंक अब हर किसी की जरूरत बन चुका है. मोबाइल फोन के लगातार इस्तेमाल से बैटरी बैकअप नाकाफी हो जाता है. खासतौर पर ट्रैवलिंग में मोबाइल चार्ज करने में काफी दिक्कत आती है. ऐसे में आप पावर बैंक की मदद ले सकते हैं. Ambrane का 20,000mAh मिनी पावर बैंक आपकी जरूरत को पूरा कर देगा. इसकी कीमत 1,899 रुपये है जो इसे अफोर्डेबल भी बनाता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में एफीलिएट लिंक्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :