बहुत काम के हैं Android फोन के ये तीन फीचर्स, iPhone को भी देते हैं मात, आज ही कर लें ऑन

Updated on 28-Dec-2024

iOS की तुलना में भारत में Android का ज्यादा इस्तेमाल होता है. हालांकि, ज्यादातर लोग iPhone खरीदना चाहते हैं. iPhone के साथ आने वाले कई एडवांस्ड फीचर्स की वजह से यूजर्स आईफोन को चाहते हैं. लेकिन, iOS की तरह Android भी अपने यूजर्स के लिए कई धांसू फीचर्स ऑफर करता है. इन फीचर्स के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है.

आज हम आपको Android के 3 सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आपको अपना सस्ता Android फोन भी iPhone से बेहतर लगेगा. ये फीचर्स आपकी डेली लाइफ को भी काफी आसान बना देगा. इसमें गूगल असिस्टेंट से लेकर डिजिटल वेलबीइंग तक शामिल है.

गूगल असिस्टेंट

iPhone के Siri को हर कोई जानता है. Siri iPhone का एक एडवांस्ड फीचर है. यह फीचर वॉयस कमांड पर फोन के टास्क को पूरा कर देता है. iPhone यूजर्स की तरह Android यूजर्स भी इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल असिस्टेंट की मदद लेनी होगी.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

आप इससे कई काम करवा सकते हैं. आपको बस OK Google कहकर अपना कमांड देना है. गूगल असिस्टेंट आपके लिए किसी को कॉल करने से लेकर अलार्म सेट करने तक सब कुछ करता है. इसको आपको बस सेटिंग में जाकर ऑन करना है.

W टाइप करके WhatsApp ओपन करें

Android में इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद शॉर्टकट्स एंड एक्सेसिबिलिटी ऑप्शन में जाएं. अब आपको स्मार्ट मोशन पर टैप करना होगा. फिर स्मार्ट वेक पर जाएं. यहां आपको WhatsApp लॉन्च करने के लिए Draw W का टॉगल ऑन करना होगा.

इसके बाद जब भी आपका फोन लॉक होगा तो आप स्क्रीन पर सिर्फ W टाइप करके WhatsApp ओपन कर सकेंगे. इस फीचर में WhatsApp खोलने के साथ-साथ आप C के जरिए कॉल भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप M से म्यूजिक प्लेयर भी खोल सकते हैं. आप F से Facebook का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ये फीचर्स सेलेक्टेड एंड्रॉयड फोन में ही मिलता है.

डिजिटल वेलबीइंग

डिजिटल वेलबीइंग फीचर आपके स्वास्थ्य की देखभाल करने में मदद करता है. डिजिटल युग में हम हर समय फोन में व्यस्त रहते हैं. लेकिन, Android का यह फीचर आपको फोन बंद करके सोने का निर्देश देता है. आप इसमें अपने सोने का समय सेट कर सकते हैं. इस फीचर को सेट करने के बाद टाइम शुरू होते ही आपका फोन ब्लैक एंड व्हाइट हो जाएगा. यानी आपको पता चल जाएगा आपके सोने का टाइम हो गया है.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :