ये 10 बजट गैजेट्स छात्रांओं के लिए है बहूत ही फायदेमंद!!!

ये 10 बजट गैजेट्स छात्रांओं के लिए है बहूत ही फायदेमंद!!!
HIGHLIGHTS

बजेट में आनेवाले ये गॅजेट्स छात्राओं को बहूत अपनी निजी तथा शैक्षणिक लाइफ में बहूत ही फायदेमंद साबित हो सकते है.

टेक की दुनिया में छात्रांओ के लिए उपयुक्त ऐसे कई सारे गॅजेट्स आतें है, जो होते तो बहूत ही शानदार, लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से हर कोई हर छात्रा उसे खरीद नहीं पाते. इसलिए उनका ज्यादा ध्यान कम कीमत वाले तथा बजेट में आनेवाले गॅजेट्स के ऊपर ही रहता है. ऐसे छात्राओं की बजेट गॅजेट्स की खोज करने की चिंता कम करने के लिए आज हम उन्हें १० बेहतरीन बजेट गॅजेट्स की लिस्ट दे रहे है, जो उनके बहूत ही काम आएंगे. 

लैपटॉप लॉक केबल
कई बार लैपटॉप पे काम करते वक्त किस काम के सिलसिलें मे, कॉल  किसी अन्य चीज के लिए हमें अपना लैपटॉप वहीं छोड़ के जाना पड़ता. तब अगर आपके साथ कोई और हो तो आप उसे लैपटॉप का ध्यान रखने को कहते है, लेकिन अगर कोई ना हो, आपको लैपटॉप सेक्युरिटी की चिंता होती है. इसलिए आपकी यह चिंता मुक्त होने के लिए ये Kensington लॉक केबल्स एक बहूत ही बड़ा पर्याय है. इसकी कीमत है केवल Rs. 340. इसे आप यहाँ खरीदें. 

HDMI स्ट्रीमर
अपने टीवी पर लैपटॉप कनेक्ट करके आपके महत्त्वपूर्ण फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स देखने के लिए यह HDMI स्ट्रीमर बहूत काम आएगा. इसका नाम है EZCast 2. इसकी वजह से आप अपने फोन से यूट्युब व्हिडियोज भी टीवी पर देख सकते है. इसकी कीमत है Rs. 1,626. इसे आप यहा खरीदें.

व्हॉइस रेकॉर्डर
कई बार क्लास रूम में टीचर्स पढ़ाते वक्त सारे नोट्स लिखना बहूत ही मुश्किल हो जाता है या फिर कई बार उन्होंने बताई हुई बातें पहली बार समझ नहीं आती. ऐसे वक्त हमें दोबारा वह लेक्चर सुनने की जरूरत पड़ती है, लेकिन लेक्चर के वक्त आप अपना मोबाइल रेकॉर्डिंग के लिए टीचर्स सामने नहीं कऱ सकते या फिर टीचर से थोड़ा दूर बैठने के वजह से मोबाईल में आवाज बराबर से रेकॉर्ड नहीं होता. ऐसे वक्त पेन-ड्राइव तरह दिखने वाला यह व्हॉईस रेकॉर्डर बहूत ही काम आएगा. इसे हम ज्यादा घंटे तक रेकॉर्डिंग के लिए रख सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ यह डिवाइस टीचर्स थोड़े कम अंतर पर रखना होगा, जिससे सारे नोट्स रेकॉर्ड हो. इसकी कीमत है Rs. 750. इसे आप यहा खरीदें. 

लैपटॉप बैग/ केस
प्रोजेक्ट और प्रॅक्टिकल्स के लिए कई बार हमे अपना लैपटॉप साथ लेना पड़ता है. इसके लिए ज्यादातर अमेरिकन टूरिस्टर या सॅमसोनाइट जैसे ब्रांड की हमारा ध्यान जाता है. लेकिन महंगा होने के कारण ये ब्रांड की लैपटॉप बैग लेना हर किसी छात्रा के लिए आसान नहीं होता. इसलिए HP ने एक ऐसी लैपटॉप बैग लाई है, जो 15 इंच की होने की बावजूद इसकी कीमत केवल Rs. 480 है. इसे आप यहा खरीदें.

लेकिन यदि आपके पास पहले से ही शोल्डर बैग हो औऱ आफ स्लिव बैग ढूंढ रहे हो, तो आप अॅमेझॉनबेसिक्स 13.3 इंच स्लिव लैपटॉप बैग ले सकते है. जिसकी कीमत है Rs. 799.  इसे आप यहा खरीदें.

ब्लूटुथ स्पीकर
अगर आप पढ़ाई करते वक्त या कुछ काम करते वक्त बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनना पसंद करते है, तो ये ब्लूटुथ स्पीकर आपके बहूत काम आएंगे, जिसका नाम है लॉजिटेक X100. इसमें 5 घंटे बैटरी लाइफ है. और अगर आपके पास aux हो तो, आप इसे अपने लैपटॉप से भी कनेक्ट कर सकते है. इसकी कीमत है Rs.2,995. इसे आप यहा खरीदें.

सारे केबल्स एकही केबल में
इस केबल में अलग अलग तरीके के केबल्स एकही केबल में कनेक्ट किए होगें, जिसकी वजह से आपको हर बार सारे केबल्स साथ लेने की जरूरत नहीं. इसकी कीमत Rs.159 है. इसे आप यहा खरीदें.

अगर आपके पास नोकिया और सोनी की कोई चीजे हौ, तो आप ये एन्वी टू-इन-वन युएसबी/डाटा केबल का इस्तेमाल कर सकते है. इसकी कीमत Rs. 299 है. इसे आप यहा खरीदें.

युएसबी हब/चार्जर
होस्टेल में रहते वक्त छात्राओं के कई बार मोबाइल चार्जिंग के लिए चार्जिंग पॉइंट ढूंढने के लिए बहूत बड़ा संघर्ष करना पड़ता है. इस परेशानी छुटकारा पाने के लिए ये 6 पोर्ट हब वाला चार्जिग पॉइंट आपके बहूत काम आएगा. जिसकी कीमत  Rs.719 है. इसे आप यहा खरीदें.

और आपको उससे भी जादा क्षमता वाला चार्जिंग पॉइंट लेना हो, आप Aukey Quick Charge 2.0 पोर्ट चार्जर खरीद सकते है. जिसकी कीमत Rs. 1,877 है. इसे आप यहा खरीदें 

अगर आपके लिए 5 पोर्ट का Aukey थोड़ा महंगा है, तो आप 2Ai और क्वालकॉम पोर्ट खरीद सकते है, जिसकी कीमत Rs.1,670 है. 

इसे आप यहा खरीदें.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

पेनड्राइव
कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज देने वाला कोई बजेट पेनड्राइव आपको लेना है तो, SanDisk का यह पेनड्राइव बहूत ही बढ़िया है, जिसकी कीमत Rs. 265 है और इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज है. इसे आप यहा खरीदें.

ट्रैव्हल अडाप्टर
यह यूनिर्वसल वर्ल्ड वाइड ट्रैव्हल अडाप्टर आपको ट्रैव्हलिंग दौरान बहूत ही काम आएगा. इसकी कीमत Rs. 165 है. इसे आप यहा खरीदे. और यदि आपको उससे थोड़ा महंगा और बढ़िया अडाप्टर लेना हो तो, आप Targus APK01AP-52 वर्ल्ड पॉवर ट्रैवल अडाप्टर खरीद सकते है, जिसकी कीमत Rs.990 है. इसे आप यहा खरीदें 

युएसबी लाइट
अगर आपके होस्टेल में बिजली की समस्या हो, और यदि आप कोई कॅम्प में जा रहे हो, तो यह USB पॉवर लाइट आपके बहूत काम आएगा. ये पॉवरबँक में आपके पॉकेट में बड़ी ही आसानी से फिट होता है. इसकी कीमत Rs.169 है. इसे आप यहा खरीदें 

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

 

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo