Watch This Week: पहली फुरसत में देख डालें ये 2 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे मिर्जापुर! हिल जाएगा दिमाग
अगर आप भी वेब-सीरीज के शौकीन हैं तो आपने मिर्जापुर का नाम जरूर सुना होगा. मिर्जापुर सीरीज की दीवानगी ऐसी रही कि इसने आते ही OTT पर भौकाल मचा दिया. चारों ओर इसकी चर्चा होने लगी. गद्दी के संघर्ष को काफी बखूबी से इस सीरीज में दिखाया गया है. मिर्जापुर जैसी ही कई वेब-सीरीज अभी उपलब्ध हैं.
कई सीरीज को तो लोग मिर्जापुर से भी बेहतर मानते हैं. हम आपको OTT पर गदर काटने वाली दो वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. इन वेब-सीरीज को देखने के बाद आप मिर्जापुर को भूल जाएंगे. इन वेब-सीरीज की कहानी और एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि आप एक बार में ही पूरी सीरीज देख जाएंगे.
इन सीरीज को IMDb पर भी जबरदस्त रेटिंग मिली है. यानी लोगों ने इन सीरीज पर जमकर प्यार लुटाया है. ऐसे में आपको इन वेब-सीरीज को मिस नहीं करना चाहिए. इस वीकेंड आप जरूर इन वेब-सीरीज को देख डालें. चलिए बिना किसी देरी के आपको इन वेब-सीरीज के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: OTT This Week: इस बार पूरा एंटरटेनमेंट..JioCinema, SonyLiv, Netflix पर तहलका देने वाली सीरीज-फिल्में
IMDb पर मिले हैं 8 स्टार
इस वीकेंड आप Undekhi जरूर देखें. इस सीरीज में आपको मिर्जापुर की तरह ही मारधाड़ और एक्शन देखने को मिलेंगे. हालांकि, मिर्जापुर की कहानी जहां उत्तर प्रदेश को दिखाया गया है वहीं अनदेखी वेब सीरीज की कहानी में आपको हिमाचल प्रदेश का मनाली शहर दिखेगा.
कहानी की शुरुआत तब होती है जब अटवाल परिवार का मुखिया अपने बेटे की शादी में एक नाचने वाली को गोली मार देता है. इसके बाद शुरू होती है इस मर्डर को दबाने की कहानी. लेकिन हर बार एक नया ट्विस्ट आ जाता है. इसको IMDb पर 8 रेटिंग मिली है. इसके 3 सीजन अब तक आ चुके हैं. आप इसे Sony LIV पर देख सकते हैं.
बिहार के गैंगस्टर पर बेस्ड दूसरी सीरीज
दूसरी वेब-सीरीज बिहार के एक गैंगस्टर पर बेस्ड है. ‘खाकीः द बिहार चैप्टर’ वेब-सीरीज की कहानी में इतने ट्विस्ट हैं कि आप बिना पलक झपके एक बार में पूरी सीरीज देख जाएंगे. यह रियल घटना पर बनी वेब-सीरीज है.
इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में दिखाया गया है कि पिंटू महतो गैंगस्टर बनकर क्या-क्या करता है. एसपी अमिता लोढ़ा उसकी गिरफ्तारी के लिए क्या प्लान बनाते हैं. कहानी से लेकर एक्टिंग तक फर्स्ट क्लास है. इसे आप इस वीकेंड अपनी वॉच लिस्ट में रख सकते हैं. इस सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL ने मचा दिया धमाल! बिना नेटवर्क होगी कॉल, टावर के न रहने पर भी UPI पेमेंट, भारत में सर्विस लॉन्च
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile