Web-Series या Movies देखना लोगों को काफी पसंद आता है. हालांकि, OTT पर कई ऐसी मूवी या वेब-सीरीज भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं. इन मूवी या वेब-सीरीज को बच्चों के लिए नहीं बनाया था. यहां तक की सेंसर बोर्ड ने भी इनमें से कई सीरीज को ए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि, इन वेब-सीरीज की कहानी और एक्टिंग इतनी दमदार होती है कि लोगों के बीच ये फेमस हो जाते हैं.
हम आपको आज यहां पर ऐसी ही कुछ दमदार मूवी और वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको एक्शन, थ्रिल के साथ बोल्डनेस का भी तड़का देखने को मिलेगा. आपको फिर से बता दें कि इन मूवी को देखते समय ध्यान रखें आप इसे परिवार या बच्चों के साथ नहीं देख रहे हैं. इसमें दिखाए गए कई सीन आपको परिवार के सामने शर्मिंदा कर सकते हैं.
मानव कौल की एक्टिंग पसंद करने वालों के लिए यह मस्ट वॉच सीरीज है. इसमें वह लीड रोल में है. बैंकिंग संकट के कारण सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा को एक काम करने पड़ते हैं जिसको समाज में काफी गलत नजर से देखा जाता है. वह ऑनलाइन अपने काम को रजिस्टर करके अपने जिस्म का सौदा करते हैं. लेकिन, इस दौरान आपको कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे जो आपको लगातार बांधे रखता है. IMDb पर इसको 7 रेटिंग मिली है. आप इसे Netflix पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बार-बार स्विच ऑफ होने लगेगा फोन’, Android Phone पर मंडराया हैक होने का खतरा, सरकार की चेतावनी
इस वेब सीरीज को आप JioCinema पर देख सकते हैं. इसके 2 सीजन अब तक आ चुके हैं. इसमें आपको टोटल 28 एपिसोड देखने को मिलेंगे. इस सीरीज विक्की की कहानी दिखाई गई है जो एक मॉडर्न लड़की है. उसकी आदतों की वजह से आसपास के लोग उसे नीची नजर से देखते हैं लेकिन वह अपनी पसंद के अनुसार जिंदगी जीने में यकीन रखती है.
अपहरण वेब-सीरीज को भी काफी लोगों ने पसंद किया. इसको IMDb पर इसको 8 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इसमें पुलिस अधिकारी रुद्र की कहानी दिखाई गई है. वह एक अपराधी को पकड़ने के मिशन पर है. लेकिन उसकी वजह से ही उनका निजी लाइफ दांव पर भी लगा है. इस दौरान कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. इसकी भाषा और सीन की वजह से इसे भी एडल्ट की कैटेगरी में डाला गया है. इस सीरीज को आप ALTT बालाजी पर देख सकते हैं.
इस लिस्ट में सबसे आखिरी में हम बात करने जा रहे हैं गंदी बात की. गंदी बात को सबसे पहले साल 2018 में रिलीज की गई थी. इसके बाद से इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई और अभी तक इसके 7 सीजन आ चुके हैं. इसमें हर एपिसोड छोटी-छोटी कहानी को दिखाता है. इस सीरीज को आप ALTT बालाजी पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इंदौर के डीसीपी को करना चाह रहे थे ‘डिजिटल अरेस्ट’, वर्दी में देख ठगों की बोलती बंद, फिर हुआ कुछ ऐसा