याद है ‘मिर्जापुर’ में ‘बीना त्रिपाठी’ और ‘बाऊ जी’ वाली धमाका केमिस्ट्री, उससे भी ज्यादा धांसू हैं ये वेब सीरीज, तीसरी वाली देख भन्ना जाएगा दिमाग

अगर आप क्राइम थ्रिलर देखना पसंद करते हैं तो जाहीर तौर पर आपने Mirzapur देखी होगी और यह आपको पसंद भी आई होगी। Mirzapur इतनी धमाकेदार वेब सीरीज है और लोगों ने इसे इतना पसंद किया है कि इसका एक या दो नहीं बल्कि तीसरा सीजन भी आ चुका है और इसपर एक फिल्म को लेकर भी इंटरनेट पर कुछ समय पहले चर्चा शुरू हुई थी। मिर्जापुर को मारधाड़, से लेकर क्राइम और खून खराबे वाली वेब सीरीज के तौर पर देखा जाता रहा है। हालांकि, इसमें कुछ ऐसे सीन भी हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है, जैसे बीना त्रिपाठी और बाऊ जी वाला वो दिमाग को भन्ना देने वाला सीन। अगर आप इस तरह की वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आइए आपको OTT पर मौजूद कुछ अन्य वेब सीरीज के बारे में भी बताते हैं जो आपको Mirzapur वाला ही फ़ील और रोमांच दे सकती हैं।
Rangbaaz
कहाँ देखें: ZEE5
रंगबाज उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिलचस्प क्राइम ड्रामा है। यह एक युवा लड़के की कहानी है, जो जल्दी ही एक कुख्यात गैंगस्टर बन जाता है। इस शो में अपराध, राजनीति और परिवार के रिश्तों के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है, इस वेब सीरीज को में आपको यह भी देखने को मिलने वाला है कि कैसे जीवन के कठिन हालात किसी को अपराध की दुनिया में धकेल देते हैं। यह सीरीज युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए है, आपको भी इसे जरूर देख डालना चाहिए।
यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे Rangbaaz का ‘शिव प्रकाश शुक्ला’, उससे भी ज्यादा भयंकर हैं ये वेब सीरीज, आखिरी वाली मचा देगी भौकाल
Raktaanchal
कहाँ देखें: MX Player
रक्तांचल एक क्राइम ड्रामा है, जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर में राजनीतिक और अपराध के संघर्षों को दिखाती है। शो की कहानी विजय सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराध और राजनीति की दुनिया में अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष करता है। इस शो में सत्ता की लड़ाई, खून-खराबे और धोखे को बड़ी बखूबी दिखाया गया है। आपको इस वेब सीरीज को इस वीकेंड जरूर देख लेना चाहिए। अगर आप Mirzapur का फुल फ़ील चाहते हैं तो यह वेब सीरीज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
Paatal Lok
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
पाताल लोक एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें एक पुलिसवाले हाथीराम चौधरी को दिखाया गया है। कहानी में पुलिस वाले को एक जो एक हाई-प्रोफाइल मर्डर की जांच का केस मिलता है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, केस की गहरी पड़ताल भी बढ़ती जाती है, इस कहानी में पुलिस वाला अपराध की अंधेरी दुनिया, “पाताल लोक,” का सामना करता है, जहां वह अपराधियों के खतरनाक जीवन को जानता है। इस वेब सीरीज का नया पार्ट भी आ चुका है, जिसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं, इसमें वही पुलिस वाला एक नए केस पर काम करता है, जिसके लिए उसे नॉर्थ ईस्ट जाना पड़ता है। यह कहानी भी आपको बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है।
Sacred Games
कहाँ देखें: Netflix
सैक्रेड गेम्स मुंबई के अंडरवर्ल्ड की गहरी दुनिया को सामने लाने वाली एक बेहतरीन वेब सीरीज है। शो की कहानी सर्ताज सिंह, एक पुलिसवाले की है, जो गंगेश गैटोंडे, एक कुख्यात गैंगस्टर, के साथ जुड़ी घटनाओं में शामिल हो जाता है। जैसे-जैसे वह गैटोंडे के अतीत की खोज करता है, वह अंधेरे रहस्यों और साजिशों से रूबरू होता है, जो मुंबई के अपराध साम्राज्य से जुड़े हैं। यह वेब सीरीज भी आपको रोमांच से भर देने वाली है।
Tandav
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
Tandav, राजनीति की गहरी और जटिल दुनिया को आपके सामने रखने वाली एक बेहतरीन वेब सीरीज है। इसमें पावर के लिए लगातार संघर्ष और षड्यंत्र होते रहते हैं। इस शो का मुख्य किरदार सैफ अली खान, एक राजनीतिक नेता है, जो अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए हर संभव कदम उठाता है। वेब सीरीज में आपको सत्ता, विश्वासघात, और राजनीतिक चालों की एक पहेली देखने को मिलने वाली है, इस वेब सीरीज को देखकर आपका दिमाग भन्ना जाने वाला है। मुझे निजी तौर पर यह वेब सीरीज बेहद पसंद है, आशा है यह आपको भी पसंद आने वाली है।
Saas, Bahu Aur Flamingo
कहाँ देखें: JioHotstar
Saas, Bahu Aur Flamingo एक अनोखी और दिलचस्प कहानी है जो तीन महिलाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। ये महिलाएं एक ड्रग साम्राज्य चलाती हैं। यह वेब सीरीज महिलाओं के रिश्तों, उनके संघर्षों और उनके अपराधी दुनिया में कदम रखने की कहानी को दर्शाती है, जो एक रोमांचक और मनोरंजक अनुभव प्रदान करता है। आपको इस कहानी को भी जरूर देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने मचा रखा है बवाल, बेनेफिट और प्राइस है भौकाल, खरीदने से पहले जान लें सभी की खूबियाँ
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile