Aashram 4 के आने से पहले OTT पर देख डालें ये वाली 7 बेस्ट क्राइम थ्रिलर, देखकर सन्न हो जाएगा दिलों-दिमाग
Aashram 4 को लेकर इंटरनेट पर चल रही सभी खबरें अब एक दूसरी ही दिशा में मुड़ गई है।
असल में ऐसा माना जा रहा है कि Aashram 4 से पहले Franchise की ओर से Aashram 3.5 को रिलीज किया जा सकता है।
हालांकि, Aashram के इस सीजन से पहले ही आपको इन 7 बेस्ट क्राइम थ्रिलर फिल्मों को देख डालना चाहिए।
अगर कुछ रिपोर्ट की मानें तो Aashram Season 4 को लेकर इंटरनेट पर अभी तक जो कुछ भी सामने आ रहा था, उसने अब एक दूसरी ही दिशा में मुड़ना शुरू कर दिया है। असल में Mid-Day की एक रिपोर्ट ऐसा कहती है कि Aashram 4 से पहले Aashram 3.5 को लाया जा सकता है। ऐसा Mid-Day को कुछ सूत्रों के माध्यम से जानने को मिला है। इसका मतलब है Aashram 4 को लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर जो कुछ सामने आ रहा था। वह Aashram 3.5 में देखने को मिल सकता है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि Aashram Season 4 से पहले ही Franchise की ओर से Aashram 3.5 को पेश किया जा सकता है। अब जब तक Aashram 3.5 और Aashram Season 4 को रिलीज नहीं किया जाता है, तब तक आप OTT पर मौजूद कुछ अन्य बेस्ट क्राइम थ्रिलर फिल्मों को देख सकते हैं। हमने एक लिस्ट तैयार है, जो आपको बताने वाली है कि आखिर आप Aashram Season 4 से पहले किन शोज और फिल्मों के अलावा वेब सीरीज आदि को देख सकते हैं।
Sacred Games
Netflix पर आने वाली यह सीरीज आपको एक समस्या में घिरे पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाती है। इस पुलिस वाले को एक गैंगस्टर की ओर से एक फोन कॉल मिलती है, जो इसे 25 दिन में मुंबई को बचाने की बात कहता है। इसके बाद क्या होता है और पुलिस वाला क्या करता है, यह सब आपको Sacred Games में देखने को मिलने वाला है।
Special Ops
अगर आप Himmat Singh की हिम्मत को देखना चाहते हैं तो आपको Disney+ Hotstar पर आने वाली Special Ops को देखना चाहिए। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि हिम्मत सिंह RAW के एक एजेंट कर तौर पर दिखाए गए हैं, जो 5 अन्य एजेंट्स को नियुक्त करते हैं। इनका काम आतंकी हमले के एक मास्टरमाइन्ड को पकड़ना होता है। इस कहानी को देखकर आपके मन में आने वाला है कि RAW ये सब भी करता है और ऐसे भी करता है।
यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 से पहले भौकाल मचाएगी Aashram 3.5? Monty Singh Aka Baba Nirala का Aashram Zinda hai!
Delhi Crime
Netflix की इस सीरीज को देखकर पहले तो आपको बेहद गुस्सा आने वाला है, इसके बाद आपको पुलिस को सलाम करने का भी मन करने वाला है। असल में, यह कहानी दिल्ली के निर्भया कांड पर आधारित है। इसमें DCP South की भूमिका को दिखाया गया है। वह कैसे इस कांड के बाद अपनी टीम के साथ मिलकर दोषियों को पकड़ती हैं और उन्हें अंजाम तक पहुंचाती हैं।
Undekhi
अगर आपने Israeli Series Fauda को देखा है तो आपको SonyLIV पर आने वाली Tanaav को भी देखना चाहिए। हालांकि, अगर आप इनमें से किसी को अभी तक नहीं देख पाएं हैं तो आप SonyLIV पर Undekhi को देख सकते हैं। यश सीरीज आपको एक मर्डर की तहकीकात को दिखाती है। इसके अलावा इसमें आपको करप्शन और फ्रॉड के प्रति लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है।
Mirzapur
Prime Video की जानी मानी सीरीज है, अब इसका एक और पार्ट हाल ही में आ चुका है। अगर आपको खून खराबा, बदले की भूख और अपने आपको बचाने की लड़ाई को देखना है तो आपको इस सीरीज को जरूर देखना चाहिए।, इसमें पावर को अपने पास बनाए रखने का एक स्ट्रगल दिखाया गया है। यह कहानी उत्तर प्रदेश के Mirzapur की दास्तां को दिखाती है। हालांकि, इसमें आपको कई अलग अलग बाहुबलियों की टक्कर और टॉप बने रहने की लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है।
Paatal Lok
यहाँ कहानी एक पुलिस वाले की तहकीकात को दिखाती है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस मिल जाता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस सीरीज का दूसरा पार्ट 17 जनवरी को Amazon Prime Video पर आ रहा है। आपको यह कहानी भी जरूर देख लेनी चाहिए। इसे देखकर आपको क्राइम की एक नई ही परिभाषा देखने को मिलने वाली है।
Asur
अगर आप ज्यादा पैसे खर्च न करके एक सस्ते प्लान के साथ OTT पर एक बेहतरीन सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं तो आप JioCinema की Asur को देख सकते हैं। इस कहानी के भी दो भाग आ चुके हैं। इस कहानी को देखकर भी आप सन्न रह जाने वाले हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile