दमदार एक्टर विक्रांत मैसी ने फैन्स को बुरी खबर दी है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. इसकी सूचना उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. उनकी रिटायरमेंट की घोषणा के बाद से प्रशंसक निराश हो रहे हैं. विक्रांत मैसी ने छोटे कैरियर में कई शानदार फिल्में की हैं जो आपको उन्हें भूलने नहीं देगी.
उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों की दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हाल ही में उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट चर्चा में रही. पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी उनकी फिल्म की तारीफ की. ऐसे में अचानक उनके रिटायरमेंट की घोषणा खल जरूर रहा है. हालांकि, आपको यहां पर विक्रांत मैसी की 5 दमदार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. आप इन फिल्मों को इस वीकेंड पर देख सकते हैं.
थ्रिलर और मिस्टी से भरी इस फिल्म में उनकी जोड़ी को तापसी के साथ काफी पसंद किया गया. फिल्म की कहानी लगातार आपको बांध के रखती है. इसमें विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. आप इस फिल्म को Netflix पर देख सकते हैं. पति की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करती हुई महिला की कहानी आपका दिल जीत लेगी.
यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम
Sector 36 को भी विक्रांस मैसी की अच्छी फिल्मों से से एक माना गया है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था. इस फिल्म को नोएडा के निठारी में हुई सीरियल किलिंग की सच्ची घटना पर फिल्माया गया. फिल्म में क्रूर सीन भी जमकर दिखाए गए हैं. लेकिन, विक्रांत की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया.
12th Fail फिल्म पिछले साल आई थी. इसमें आईपीएस अफसर मनोज कुमार की रियल कहानी दिखाई गई है. विक्रांत की एक्टिंग ने किरदार को जीवंत कर दिया. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. IMDb पर इस फिल्म को 8.8 रेटिंग मिली है.
रियल एसिड सर्वाइवर पर बनी फिल्म छपाक में उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ काम किया है. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते हैं. एसिड सर्वाइवर मालती बनी दीपिका कैसे खुद को संभालती है और कैसे इस लड़ाई को अदालत में ले जाती है और विक्रांत उनका कैसे साथ देते हैं, यह देखने काफी थ्रिल करता है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
हाल ही में उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई है. कई जगहों पर यह अभी भी चल रही है. इस फिल्म की प्रशंसा पीएम मोदी भी कर चुके हैं. इस फिल्म में गोधरा के बाद ट्रेन में हुए अग्निकांड को दिखाया गया है. इस फिल्म में विक्रांत पत्रकार की भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें: Mahindra ने कर दी मौज! इस कार में iPhone से कई गुना ज्यादा RAM, कारण जान हैरान रह जाएंगे