Vikrant Massey की 12वीं फेल और Sector 36 ने कर दिया था कायल, तो पहली फुरसत में देख डालें ये वाली 5 फिल्में
TV की दुनिया से अपने सफर की शुरुआत करने वाले Vikrant Massey ने अपनी Retirement की announcement कर दी है। अगर आपको इस Actor की 12th Fail और Sector 36 पसंद आई थी, तो आपको साबरमती रिपोर्ट के अलावा विक्रांत मेस्सी की ये 5 फिल्में भी बेहद ही पसंद आने वाली हैं। अगर आप भी Actor की खबर को सुनकर सकते में हैं तो आपको पहली फुरसत में ही इन सभी फिल्म्स को देख डालना चाहिए।
12th Fail (12वीं फेल)
वैसे तो Vikrant Massey ने बहुत सी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है लेकिन 12वीं फेल को सभी की ओर से बड़े पैमाने पर सराहा गया है। इस फिल्म की कामयाबी के बाद ही इस ऐक्टर का जीवन मानो बदल सा गया था, लेकिन बेहद ही काम उम्र में इसने अपने अदाकारी के जीवन से रिटायरमेंट ले लिया है।
कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
IMDb Rating: 8.8
Forensic
ZEE5 पर आई इस फिल्म में भी Vikrant Massey ने अपनी मंझी हुई अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था। आपको एक बार विक्रांत मैसी के इस फिल्म को भी देखना चाहिए।
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 6.3
Love Hostel
इस फिल्म नें Bobby Deol के साथ साथ Vikrant Massey की ऐक्टिंग को भी बड़े पैमाने पर सराहा गया था। आपको विक्रांत मैसी की यह फिल्म भी एक बार जरूर देखनी चाहिए, यह फिल्म समाज की एक कड़वी सच्चाई से हम सभी को अवगत कराती है।
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 5.8
The Sabarmati Report
इस फिल्म में भी इस कलाकार ने अपनी अदाकारी की जौहर दिखाए हैं। असल में यह कहानी साबरमती में हुए ट्रेन हादसे के बाद की जांच और मीडिया के रोल से पर्दा उठाती है। आपको इस फिल्म को आज ही देख डालना चाहिए।
कहाँ देखें: Cinema घरों में
IMDb Rating: 7.2
Sector 36
Sector 36 में Noida के Nithari kaand को दिखाया गया है। आपको इस फिल्म को भी अभी के अभी देख डालना चाहिए। इस फिल्म में Vikrant Massey ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी को चौंका दिया था।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 7.1
Chaapaak
Chaapaak में भी विक्रांत मेस्सी ने अपनी अदाकारी को सभी को अपना फैन बना लिया था। इस फिल्म में विक्रांत के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई थी, यहाँ कहानी Acid Attack की एक विक्टिम की है। आपको इस फिल्म को भी Vikrant Massey की Acting के लिए अभी के अभी देख डालना चाहिए।
कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
IMDb Rating: 5.4
Haseen Dillruba
Vikrant Massey की Haseen Dilruba भी एक बेहतरीन फिल्म है, इसमें भी एक्टर ने बेहतरीन ऐक्टिंग की है। अगर आपने अभी तक विक्रांत मैसी की ये वाली फिल्म नहीं देखी है तो आपको अभी के अभी इन्हें देख डालना चाहिए।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 6.9
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile