Aashram Season 4 Release Date: Baba Nirala के प्रवचन से पहले जान लें IMDb पर किन वेब सीरीज ने मचाया है सबसे ज्यादा भौकाल, ये रही पूरी लिस्ट

Updated on 02-Jan-2025

हम जानते हैं कि Aashram Season 4 Release Date आसपास नहीं है, असल ऐसा माना जा रहा कि Baba Nirala (Bobby Deol) की इस सीरीज को MX Player पर December 2024 में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, वह खबरें मात्र रुमर्स ही थी, क्योंकि अभी तक Aashram 4 को रिलीज नहीं किया गया है। असल में, इसके पहले जानकारी आ रही थी कि इस सीरीज को 2023 में ही रिलीज किया जा सकता है, लेकिन यह भी रुमर्स ही थे। अभी के लिए आधिकारिक तौर पर Aashram 4 Release Date को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में हम आपको आज IMDb पर बवाल काट चुकी (सबसे ज्यादा पसंद की गई) वेब सीरीज आदि के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर IMDb पर किन वेब सीरीज ने सबसे ज्यादा रेटिंग प्राप्त की हैं। हालांकि, अगर आपको सभी वेब सीरीज के बारे में जानकारी दी जाएगी, तो लिस्ट लंबी होना लाज़मी है ऐसे में हम आपको एक छोटी लिस्ट ही देने वाले हैं, जिससे आप संक्षेप में इन वेब सीरीज के बारे में जानकारी ले सकें और यह भी जान सकें कि इन्हें आप OTT पर कहाँ देख सकते हैं।

Mirzapur

IMDb Rating 8.4/10

मिर्जापुर के बारे में इस समय सभी लोग जानते हैं। असल में इस वेब सीरीज में आपको क्राइम, पावर और सत्ता का अलग ही कॉन्सेप्ट देखने को मिलने वाला है। आप इस सीरीज को Amazon Prime ViDeo पर देख सकते हैं। यह आपको वाकई ही पसंद आने वाली है। मैं आपसे कहूँगा कि आपको इसके सभी सीजन देखने चाहिए।

Panchayat

IMDb Rating 9/10

Panchayat की रेटिंग देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वेब सीरीज किस लेवल की है। असल में, कहानी में एक गाँव के प्रधान जी की कहानी को दिखाया गया है, जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली है। नाम से यह बड़ी मामूली सी कहानी मालूम पड़ती है लेकिन जब आप इसे देखते हैं तो बार बार इसे देखने का मन करता है। इस सीरीज को भी आप Amazon Prime ViDeo पर देख सकते हैं।

CitalDel: Honey Bunny

IMDb Rating 6.2/10

इस सीरीज को Raj और DK की ओर से निर्देशित किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको Samantha और Varun Dhawan लीड रोल में नजर आने वाले हैं। आपको बताया देते है कि इस वेब सीरीज में आपको एक्शन का भरपूर डोज़ मिलने वाला है। इस सीरीज को भी आप Amazon Prime ViDeo पर देख सकते हैं।

Gyaarah Gyaarah

IMDb Rating 8.2/10

यह एक थ्रिलिंग फेंटेसी सीरीज है, यह एक कोरियन ड्रामा सिग्नल पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन Umesh Bisht की ओर से किया गया है। इस सीरीज में आपको Kritika Kamra, Raghav Juyal और Dhairya Karwa नजर आने वाले हैं। यह सीरीज देखकर भी आपको बेहतरीन अनुभव होने वाला है। इस सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

Murder In Mahim

IMDb Rating 7.5/10

इस फिल्म में आपको एक मर्डर की तहकीकात का पूरा ताना बाना देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज को आप JioCinema पर देख सकते हैं। इस सीरीज को देखकर आपको समाज के एक अलग ही पहलू से रूबरू होने का मौका मिलने वाला है।

Shekhar Home

IMDb Rating 7.9/10

अगर आपको जासूसी कहानियाँ पसंद आती हैं तो आप Shekhar Home सीरीज को देख सकते हैं। IMDb पर इसकी रेटिंग भी बढ़िया है। इसका मतलब है कि इसे बहुत से लोगों की ओर से पसंद किया जा रहा है। इस कहानी का आनंद भी आप JioCinema पर ले सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :