Jamtara के स्कैम भी इनके आगे फीके, ठगी का तरीका देख फट जाएगी खोपड़ी, आखिरी वाली का तो ज्यादातर ने नाम ही पहली बार सुना
![Jamtara के स्कैम भी इनके आगे फीके, ठगी का तरीका देख फट जाएगी खोपड़ी, आखिरी वाली का तो ज्यादातर ने नाम ही पहली बार सुना Jamtara के स्कैम भी इनके आगे फीके, ठगी का तरीका देख फट जाएगी खोपड़ी, आखिरी वाली का तो ज्यादातर ने नाम ही पहली बार सुना](https://static.digit.in/Jamtara.jpg)
Top Web-Series Based on Scams: Jamtara वेब-सीरीज ने आते ही धमाल मचा दिया था. Netflix पर रिलीज हुई Jamtara देखकर लोग स्कैम करने के तरीके को समझ पाएं. किस तरह साइबर ठगी को अंजाम दिया जाता है इसके बारे में जामताड़ा में बताया गया है. फिल्म की कहानी झारखंड के जामताड़ा जिले में सोशल इंजीनियरिंग के संचालन के आसपास घूमती है.
केवल जामताड़ा ही नहीं दूसरी भी कई वेब-सीरीज स्कैम के ऊपर बन चुकी हैं. इन वेब-सीरीज को देखकर आप एक पल के लिए सिहर जाएंगे. इन सीरीज में आप देख समझ पाएंगे स्कैम को किस तरह अंजाम दिया जाता है और इससे आम लोगों के साथ किस तरह फ्रॉड कर उन्हें लाखों का चूना लगा दिया जाता है.
अगर आप भी Jamtara जैसी स्कैम वाली वेब-सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको यह लिस्ट मिस नहीं करनी चाहिए. यहां पर आपको Jamtara वेब-सीरीज से मिलती-जुलती और उससे भी बढ़िया शो की पूरी लिस्ट बता रहे हैं. आइए तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं.
Scam 1992
![Scam 1992 – The Harshad Mehta Story | Official Trailer | Streaming from 09-10-2020](https://i.ytimg.com/vi/ISORfez27og/hqdefault.jpg)
कहां देखें: SonyLIV
अगर आपको जामताड़ा पसंद आई हैं तो यह सीरीज तो आपका दिल जीत लेगी. इस सीरीज को लेकर काफी बातचीत भी हुई है. सच्ची घटना पर आधारित इस सीरीज को IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है. हर्षद मेहता के किरदार में प्रतीक गांधी ने इसमें जबरदस्त किरदार निभाया है. अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा है तो इसको पहली फुरसत में ही देखने का प्लान बना लें.
Scam 2003
कहां देखें: SonyLIV
Scam 1992 की सफलता के बाद Scam 2003 को रिलीज किया गया. इस सीरीज को आप SonyLIV पर देख सकते हैं. इसमें अब्दुल करीम तेलगी की कहानी दिखाई है जो फल बेचने से अरबपति बनने तक का सफर तय करता है. लेकिन, इसके लिए वह फेक स्टांप पेपर और फेक पासपोर्ट का काला धंधा चलाता है.
Money Mafia
कहां देखें: Prime Video
इस वेब-सीरीज के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं. IMDb पर इस वेब-सीरीज को 7.5 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इस वेब-सीरीज में 4-4 एपिसोड में अलग-अलग स्कैम की कहानी दिखाई गई. ये कहानियां असली घटनाओं पर आधारित हैं. इन स्कैम के तरीकों को देखकर आपको भी विश्वास नहीं होगा कि ऐसा भी होता है क्या. इस सीरीज को आज से ही देखना शुरू कर दें.
Inside Edge
कहां देखें: Prime Video
Inside Edge में पावरप्ले लीग में खेलने वाली एक T20 क्रिकेट फ्रैंचाइजी टीम मुंबई मावेरिक्स की कहानी दिखाई गई है. गेम के पीछे का सच काफी चौंकाने वाला है. पैसा और सत्ता के लिए खेल के पीछे के खेल को देखना चाहते हैं तो आपको इस सीरीज को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करना चाहिए.
Shiksha Mandal
कहां देखें: MX Player
इस वेब-सीरीज में आपको सच्ची घटना पर आधारित कहानी दिखाई जाएगी. इस सीरीज में आप देख पाएंगे कि सबसे बड़े मेडिकल एग्जाम में किस तरह स्कैम करके सीट को बेचा जाता है. इस वेब-सीरीज को IMDb पर लगभग 6.5 रेटिंग मिली है. इसको को आप MX Player पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile