Pushpa 2: The Rule आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. इस रिलीज के साथ फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. Pushpa 2 ने बंपर ओपनिंग की है. अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं या प्लान बना चुके हैं तो आपको दूसरी मूवी की लिस्ट पर भी नजर डाल लेनी चाहिए. Pushpa 2 देखने से पहले आपको साउथ की 5 दमदार फिल्म जरूर देख लेनी चाहिए.
इन फिल्मों का क्रेज भी Pushpa 2 की तरह ही था. ऐसे में अगर आपने इन फिल्मों को नहीं देखा है तो हमारी सलाह रहेगी कि पुष्पा 2 से पहले आप इनको जरूर अपनी वॉच लिस्ट में शामिल करें. यहां पर आपको थालापति की मास्टर समेत ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट बता रहे हैं. ये साउथ इंडियन फिल्में दमदार एक्शन और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.
कहां देखें: Amazon Prime Video
Thalapathy Vijay और Vijay Sethupathi की एक्टिंग इस फिल्म में देखने लायक है. दोनों का किरदार एकदम विपरीत है लेकिन एक्टिंग को आप पूरे नंबर देंगे. फिल्म जेडी नाम के एक कॉलेज प्रोफेसर की कहानी है, जो शराबी है. वह तीन महीने के लिए बच्चों को पढ़ाने के लिए किशोरगृह में जाता है और अनजाने में भवानी नाम के एक गैंगस्टर के साथ संघर्ष में फंस जाता है.
कहां देखें: Amazon Prime Video
यह एक वेस्टर्न-स्टाइल फैंटेसी एडवेंचर कॉमेडी मूवी है. इस फिल्म को Rakshit Shetty खुद “Southern Odd Fiction” कहते हैं. फिल्म एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की कहानी है जो अपनी जमीन के एक डाकू सरदार के साथ उलझ जाता है जो 1980 के दशक में गायब हुए एक छिपे हुए खजाने की तलाश में है. इंस्पेक्टर नारायण के रूप में Rakshit का मजेदार अभिनय देखने लायक है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आप तो नहीं करते हैं ये 4 काम..घर से घसीट कर ले जाएगी पुलिस, कोर्ट भी नहीं देगा जमानत!
कहां देखें: Disney+ Hotstar
Jersey सिर्फ एक स्पोर्ट्स ड्रामा नहीं है, बल्कि यह एक खूबसूरती से कैप्चर की गई ऐसी कहानी है जो आपके दिल को छू लेगी. फिल्म में दिखाया गया है कैसे एक व्यक्ति अपने करियर के चरम पर व्यक्तिगत और पारिवारिक बोझ के कारण अपने लक्ष्यों को त्याग देता है.
कहां देखें: Disney+ Hotstar या Amazon Prime Video
कन्नड़ सिनेमा के रॉकिंग स्टार Rocky KGF: Chapter 1 और Chapter 2 फिल्म के बदौलत ही पूरे देश में रॉकी भाई के नाम से मशहूर हो गए. फिल्म में सुपारी किलर रॉकी की कहानी दिखाई गई जो अपनी मरती मां से किए गए आखिरी वादे को पूरा करने के लिए अकूत संपत्ति और शक्ति हासिल करना चाहता है. सोने के माफिया के नेता उसे एक मोहरे के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाते हैं, लेकिन रॉकी का दिमाग उनसब पर भारी है.
कहां देखें: Netflix
Super Deluxe एक हाइपरलिंक फिल्म है जिसमें चार अलग-अलग कहानियां हैं. ये सभी किरदार और घटनाओं से आपस में जुड़ी हुई हैं. बेवफा विवाहित महिला अपने पति की मदद से अपने एक्स के शरीर को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रही है. जबकि दूसरे एपिसोड में युवा लड़कों का ग्रुप एडल्ट फिल्म देखने की कोशिश करता है तो उसे पता चलता है फिल्म में उसकी मां भी एक हीरोइन है. एक ट्रांसजेंडर महिला शिल्पा (विजय सेतुपति) अपने बेटे से मिलने घर लौटती है. सभी कहानी एक-दूसरे से गुंथी हुई हैं, अंत में अजीबो-गरीब तरीके से सुलझती हैं.
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत