Aashram Season 4 Release Date: ढोंगी बाबाओं की करतूत दिखाती ये फिल्म/वेब सीरीज भूल कर ही न करें मिस, Aashram 4 से पहले इन OTT पर देख डालें
Aashram Season 4 की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि Aashram 4 को 2025 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है।
अभी के लिए आप OTT Platforms पर बॉलीवुड के कुछ अन्य ढोंगी बाबाओं की करतूतों को देख सकते हैं।
Aashram Season 4 Release Date and Trailer: आपको बताते चलें कि बॉलीवुड में लगभग लगभग हर जॉनर पर फिल्म और वेब सीरीज बनी हैं। सिनेमा ने बाबाओं पर भी फिल्म और वेब सीरीज को बनाया है। हालांकि समय समय पर ढोंगी बाबाओं और उनकी करतूतों पर फिल्में बनती रही हैं, लेकिन Aashram Series के रिलीज होने के बाद से मानो सभी को इस तरह की फिल्में पसंद आने लगी हैं। अभी के लिए Aashram Season 4 Release को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि, एक साल पहले ऐसा माना जा रहा था कि Aashram 4 को 2023 में ही रिलीज कर दिया जाने वाला है लेकिन इसके बाद 2024 के अंत में इसे रिलीज करने की खबरें आना शुरू हो गई थी, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि Aashram Season 4 को 2025 की शुरुआत में Release किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक Aashram Season 4 Release Date को लेकर MX Player या निर्माताओं की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में आप Aashram 4 से पहले बॉलीवुड ढोंगी बाबाओं पर बनी फिल्मों और वेब सीरीज आदि को देख सकते हैं।
यहाँ हम आपको Aashram 4 के अलावा अन्य कुछ बाबाओं की फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको बाबाओं की करतूतों से रूबरू करवाती हैं। आइए ज्यादा दे न करते हुए और Aashram 4 के रिलीज न होने तक आपको कौन से बाबाओं की वेब सीरीज और फिल्म आदि देखनी चाहिए, आपको बताते हैं।
Aashram Series के अन्य सभी सीजन
अगर आप Aashram Season 4 को अभी नहीं देख पा रहे हैं तो आपको आश्रम के पिछले सभी सीजन देख डालने चाहिए। MX Player की यह सीरीज Bobby Deol की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज है। ऐसा नहीं होता तो कहीं न कहीं आप Aashram 4 का इंतज़ार नहीं करते। इस सीरीज में हम सभी जानते है कि Baba Nirala एक ढोंगी बाबा हैं, जो अपने आश्रम में एक अलग अलग ही प्रकार का साम्राज्य चला रहे हैं।
कहाँ देखें: MX Player
Singham Returns
इस फिल्म में अमोल गुप्ते की ओर से एक फेक बाबा की भूमिका को निभाया गया है, हालांकि फिल्म में कुछ कुछ समय पर इन्हें देखने को मिलता है लेकिन यह बाबा भी फिल्म में अपने ढोंग का साम्राज्य चला रहे हैं। इस फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में Ajay Devgn नजर आने वाले हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
OMG (दोनों भाग)
इस फिल्म में भी ढोंगी बाबाओं की पोल खोलने का काम किया गया है। इस फिल्म में आपको बॉलीवुड के जाने माने सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म के दोनों ही भाग आपको रोमांचक लगने के साथ साथ बाबाओं के चेहरे से नकाब उठाते नजर आने वाले हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
PK
आमिर खान की PK भी एक ढोंगी बाबा की करतूतों की पोल खोलती नजर आती है। इस फिल्म में भी एक बाबा की ओर से लोगों को मूर्ख बनाने की प्रक्रिया चल रही होती है, ऐसे में PK फिल्म में इस बाबा के चेहरे से नकाब हटाया जाता है। यह फिल्म भी आपको बेहद पसंद आने वाली है।
कहाँ देखें: Netflix
Sirf Ek Bandaa Kafi hai
इस फिल्म में मनोज वाजपेयी ने एक वकील की भूमिका निभाई है, जो एक बाबा के खिलाफ केस लड़ता है और उसे जेल पहुंचाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म को आसाराम बापू पर बनाया गया है। इस फिल्म को देखकर एक ओर तो आपको रोना आने वाला है, दूसरी और आपको गुस्सा आने के साथ साथ बाबा की सजा के बाद संतुष्टि का भाव भी मन में आने वाला है।
कहाँ देखें: ZEE5
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile