2025 में एकबार फिर से Hawkins की दुनिया में लौटने के लिए तैयार हो जाइए! बहुप्रतीक्षित Stranger Things Season 5 की नई किस्त अब Netflix पर आने के लिए तैयार है। फैंस पहले ही इसके लिए काफी उत्साहित हैं। यहां हम आपको आगामी सीजन से जुड़ी सभी जानकारी देंगे, जिसमें एपिसोड के टाइटल, नई कास्ट और कहानी की डिटेल्स आदि भी शामिल हैं।
Stranger Things का लास्ट एडवेंचर 1987 की पतझड़ पर सेट किया गया है, और इसके एपिसोड टाइटल्स की घोषणा भी की जा चुकी है। हालांकि, एक टाइटल अभी भी रहस्य बना हुआ है। यदि आपने 2024 में Stranger Things Day पर जारी किया गया टीज़र देखा है, तो आपने Episode 2 के टाइटल का धुंधला हिस्सा जरूर नोटिस किया होगा। यह कोई गड़बड़ी नहीं है— इस एपिसोड का पूरा नाम अभी भी गुप्त रखा गया है। हालांकि, यहाँ आप टाइटल्स की लिस्ट यहाँ देख सकते हैं:
एपिसोड 1: The Crawl
एपिसोड 2: The Vanishing of …
एपिसोड 3: The Turnbow Trap
एपिसोड 4: Sorcerer
एपिसोड 5: Shock Jock
एपिसोड 6: Escape from Camazotz
एपिसोड 7: The Bridge
एपिसोड 8: The Rightside Up
सीजन 5 में कुछ नए चेहरों की एंट्री होगी। नेल फिशर, जेक कॉनेली, और एलेक्स ब्रॉक्स को कास्ट में ऐड किया गया है। इसके अलावा, लिंडा हैमिल्टन, जो The Terminator के लिए मशहूर हैं, भी आपको इस फाइनल/लास्ट सीजन में देखने को मिलने वाली हैं। हालांकि उनके किरदार की जानकारी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है।
शो के निर्माता मैट और रॉस डफ़र ने खुलासा किया है कि उन्होंने Upside Down की पूरी कहानी पहले सीजन से ही मैप कर रखी है। उन्होंने इसकी मिस्ट्री और मिथकों को लेकर 25-पन्नों का एक डॉक्यूमेंट लिखा था, जो अब भी कहानी को दिशा दे रहा है।
सीजन 4 ने Upside Down से जुड़े कई बड़े सवालों का जवाब दिया, लेकिन सीजन 5 और भी बड़े खुलासे कर सकता है। जून 2022 के Geeked Week इवेंट के दौरान, रॉस डफ़र ने कहा, “डॉक्यूमेंट में मौजूद आखिरी सवालों को हमने सीजन 5 के लिए बचा रखा है। ये बड़े खुलासे सीजन 5 की कहानी को काफी प्रभावित करेंगे।”
तो आप क्या सोच रहे हैं, Stranger Things के इस ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार हो जाइए!