अब घर बैठे आप भी भर पाएंगे उड़ान! Sky Force OTT Release Date आई सामने, कहाँ और कब से देखें Akshay Kumar की फिल्म ऑनलाइन

Amazon Prime Video की ओर से आज यह घोषणा कर दी गई है कि कब से Sky Force को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाने वाला है। इसका मतलब है कि अब हम जानते है कि कब से Amazon Prime Video पर Sky Force का Global Streaming Premiere होने वाला है। इस फिल्म को Sandeep Kewlani और Abhishek Kapur ने निर्देशित किया है, यह एक एक्शन ड्रामा है। इसके निर्माताओं की बात करें तो इस लिस्ट में Dinesh VIjan, Jyoti Deshpande और Amar Kaushik आते हैं। इस फिल्म को Maddock Films और Jio Studios के बैनर तले बनाया गया है।
इस फिल्म में आपको मुख्य भूमिकाओं में Akshay Kumar और Veer Pahariya नजर आने वाले हैं। इसके अलावा आपको फिल्म में Nimrat Kaur और Sara Ali Khan भी देखने को मिलने वाले हैं। Sky Force में आपको सैक्रिफाइस और देशभक्ति देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को देखकर आप भी दंग रह जाने वाले है कि आखिर हमारे देश का एक जवान कैसे अपनी जान की परवाह न किए अपने देश के लिए बलिदान हो जाता है। Sky Force को जैसे कि मैं आपको बता चुका हूँ कि Amazon Prime Video पर Exclusive तौर पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। इसके अलावा इसे Prime Video के माध्यम से लगभग 240 देशों में 21 मार्च से दिखाया जाने वाला है।
21 March को Sky Force के OTT पर आने से पहले ही इन वेब सीरीज को भी देख डालें
Fighter
कहाँ देखें: Netflix
यह कहानी भी कहीं न कहीं Sky Force से कुछ कुछ मेल खाती है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कश्मीर में आतंकी एक अटैक करते हैं तो जिसके बाद देश के सबसे बेहतरीन पायलट को उनसे लड़ने के लिए उतारा जाता है, यह कहानी देखकर भी आपको कहीं न कहीं देशभक्ति की भावना को देखकर रोने का मन कर जाने वाला है।
Border
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
बॉर्डर फिल्म 1071 में हुए इंडिया पाकिस्तान युद्ध को दिखाती है। कैसे भारतीय सेना के मात्र 120 जवान पाकिस्तानी सेना के लगभग लगभग 2000 जवानों से लड़ते हैं। यह कहानी राजस्थान के लॉन्गेवालां ने हुई घटना से प्रेरित है। इस कहानी को भी आपको जरूर देखना चाहिए।
Gunjan Saxena: The Kargil Girl
कहाँ देखें: Netflix
यह कहानी एक उस निडर महिला पायलट की है जिसमें इतिहास में अपना नाम पहली महिला एयर फोर्स अफसर के तौर पर दर्ज किया है, असल में यह कारनामा उन्होंने से 1999 में हुए कारगिल वॉर में किया था। अपने अदम्य साहस को दिखाकर उन्होंने अपने आप को हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया था। यह बेहतरीन कहानी भी आपको जरूर देखनी चाहिए।
Uri: The Surgical Strike
कहाँ देखें: ZEE5
यह कहानी पुलवामा अटैक के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाती है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे हमारे देश के बहादुर जवान पाकिस्तान में घुसते हैं और वहाँ आतंकियों के ठिकानों को बर्बाद कर देते हैं। इस फिल्म को देखकर भी आपको देश के जवानों के अदम्य साहस का परिचय मिलने वाला है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile