Pushpa 2 सिनेमाघरों में रिलीज, कहाँ से और कैसे बुक करें टिकट? जानें चुटकियों में बुक करने का तरीका
मेगा-ब्लॉकबस्टर Pushpa: The Rise की सीक्वल Pushpa 2: The Rule भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में और भी बड़ा तूफान लाने वाली है। फिल्म में अल्लु अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज और राश्मिका मंदाना उसकी प्रेमिका (श्रीवल्ली) की भूमिका को दोहरा रही हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फहाद फासिल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
Pushpa 2 सिनेमाघरों में रिलीज
यह फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को यानि आज दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और यह 2D, IMAX 2D, और 4DX फॉरमैट्स में रिलीज हुई है, जबकि इसका 3D वर्जन अगले हफ्ते 13 दिसंबर को आएगा। देरी का कारण बताते हुए सूत्रों ने Bollywood Hungama को बताया कि फिल्म का 3D वर्जन अभी तैयार नहीं है।
फैंस ने बेसब्री से इसके रिलीज का इंतज़ार किया है और इस उत्साह के कारण टिकटों की मांग भी बहुत ज्यादा है। यह फिल्म कई भाषाओं, जैसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिन्दी, और बंगाली में उपलब्ध होगी, ताकि यह देशभर में दर्शकों को आकर्षित कर सके। इसकी बुकिंग्स 30 नवंबर से शुरू हुई थीं और टिकट बहुत तेजी से बिक रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी पुष्पा 2 को पहले ही दिन देखना चाहते हैं तो अपनी सीट पहले ही सिक्योर कर लें।
कहाँ से बुक करें Pushpa 2 के टिकट
BookMyShow
BookMyShow भारत में मूवी टिकट बुक करने के लिए एक गो-टू प्लेटफॉर्म है और यह कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि यह आपकी पुष्पा 2 की टिकट बुक करने के लिए भी सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है। इस प्लेटफॉर्म को भारत में कई बड़े शहरों में एक्सेस किया जा सकता है और यह देखने के कई फॉरमैट्स जैसे 2D, 3D, IMAX 2D, और 4DX को सपोर्ट करता है।
कैसे बुक करें?
- अपना टिकट बुक करने के लिए बस BookMyShow की वेबसाइट पर जाएं या फिर ऐप डाउनलोड करें।
- सर्च बार में Pushpa 2: The Rule सर्च करें।
- अपने हिसाब से शो का समय और देखने का फॉरमैट सिलेक्ट करें।
- इसके बाद जितनी सीटें आपको चाहियें उतनी चुन लें।
- सीटें चुनने के बाद आखिर में पेमेंट कर दें और बस आपकी टिकट बुक हो जाएगी।
यह बात ध्यान में रखें कि BookMyShow ने जानकारी दी है कि इस फिल्म में अब 2 मिलियन लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है, इसलिए आपको जल्दी फैसला लेना चाहिए। भारी मांग के कारण आपको सलाह दी जा रही है कि आप अपने टिकट अड्वान्स में ही बुक कर लें। इसके अलावा, किसी भी अतिरिक्त सुविधा शुल्क से सतर्क रहें, जो कि वह सिनेमाघर और देखने के फॉरमैट पर निर्भर कर सकता है।
PayTM
अगर आप पहले से एक Paytm यूजर हैं तो इस प्लेटफॉर्म से पुष्पा 2 की टिकट बुक करना एक सुविधाजनक और तेज विकल्प है। Paytm के मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए यूजर्स फिल्म सर्च करके, शो का टाइम सिलेक्ट करके और फॉरमैट चुनके अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
BookMyShow की तरह PayTM के जरिए भी सुविधा शुल्क लागू हो सकता है, तो अपने टिकटों की लागत जोड़ते समय इस बात का भी ध्यान रखें। PayTM का यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस कई सिनेमाघरों की आसान पहुँच भी देता है और यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो पहले से अन्य सेवाओं जैसे बिल पेमेंट या शॉपिंग आदि के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं।
PVR
जो लोग सीधे सिनेमा चेन के जरिए टिकट बुक करना पसंद करते हैं, उनके लिए पुष्पा 2 के टिकट बुक करने के लिए PVR एक और बढ़िया विकल्प है। PVR दर्शकों को कई तरह के शोटाइम, जैसे अर्ली मॉर्निंग स्क्रीनिंग्स ऑफर करता है और कई फॉरमैट्स जैसे 2D और 3D देता है।
आप PVR वेबसाइट या ऐप कहीं से भी टिकट बुक कर सकते हैं। PVR के ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम से आप अपनी पसंदीदा सीटें भी चुन सकते हैं, यानि आपको आपकी मर्ज़ी का देखने का अनुभव मिलेगा। जो लोग इस फिल्म को रिलीज होते ही जल्द से जल्द देखने के लिए बेसब्र हैं, PVR के अर्ली मॉर्निंग शोज बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 सिनेमाघरों में रिलीज, प्री-बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, आप भी तुरंत खरीद लें टिकट
कितने का है टिकट?
पुष्पा 2 फिल्म 200.38 मिनट और UA 16+ सर्टिफिकेशन के साथ भारतीय सिनेमा में सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इसके टिकट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, जिसके साथ दिल्ली में रेट 1800 पर पहुँच गए हैं, मुंबई में 1600 रुपए और बैंगलुरु में 1000 रुपए पर पहुँच गए हैं। हालांकि, अलग-अलग समय और व्यूइंग फॉर्मैट के आधार पर टिकटों की कीमतें 600 रुपए के आसपास से शुरू होती हैं।
फ्री में देखने का भी हो गया जुगाड़
हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है कि इस साल की यह सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ऑनलाइन पाइरेसी साइट्स पर लीक हो गई है । यह कई टोरेंट साइट्स जैसे Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockerz और अन्य पर फ्री में HD में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। लोग इसे 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में डाउनलोड कर रहे हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile