Panchayat के ‘बनराकस’ की कॉमेडी भी कर दें फेल, ऐसी हैं पेट में दर्द कर देने वाली ये वेब सीरीज-फिल्में, 5वीं देखकर निकल आएंगे आँसू

Updated on 27-Mar-2025

पंचायत (Panchayat) वेब सीरीज Amazon Prime Video की एक बेहतरीन कॉमेडी शो है, इसे आप आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं। यह वेब सीरीज़ ग्रामीण भारत की जिंदगी और उसके विभिन्न पहलुओं को एक हल्के और कॉमेडी पूर्ण तरीके से दिखाती है। इसकी कहानी एक युवा इंजीनियर के बारे में है, जो एक सरकारी नौकरी मिलने के बाद एक छोटे से गाँव में पंचायत (Panchayat) सचिव के रूप में काम करने आता है। यह सीरीज़ न सिर्फ समाज के विभिन्न वर्गों और उनके संघर्षों को दिखाती है, बल्कि इस पूरे सफर को बहुत ही सहज और मनोरंजक तरीके से पेश करती है। अगर आप Panchayat देखना चाहते हैं तो आप इसे कहाँ देख सकते हैं, अब आप जानते हैं, हालांकि, अगर आप Panchayat से मिलती जुलती कहानियाँ देखना चाहते हैं तो इनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

पंचायत (Panchayat) जैसी अन्य वेब सीरीज़:

अगर आप Panchayat को देख चुके हैं और इसके जैसे अन्य शो आदि देखना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। हम आपको कॉमेडी की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज आदि के बारे में यहाँ बताने वाले हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए इनके बारे में एक एक करके जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 भारत में 6000mAh बैटरी, 50MP सेल्फ़ी कैमरा और IP69 रेटिंग के साथ हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स और प्राइस

जमाई राजा

कहाँ देखें: Zee5

यह एक बहुत ही शानदार ड्रामा शो है जिसमें सामाजिक वर्गों और परिवारिक रिश्तों को अच्छे तरीके से दिखाया गया है। इसमें रोमांस और कॉमेडी का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है। अगर आप इस सीरीज-शो को देखना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से ZEE5 पर देख सकते हैं। इस शो में भी आपको एक परिवार और परिवार के लोगों के बारे में काफी कुछ जानने को मिलने वाला है, इसे देखकर आपको लगने वाला है कि हर एक घर में इस शो वाला किरदार तो होता ही है।

गुल्लक

कहाँ देखें: SonyLIV

यह वेब सीरीज एक आम मिडल क्लास परिवार की जिंदगी को दिखाती है, जहां हर रोज की छोटी-छोटी बातें और घटनाएं हंसी का कारण बनती हैं। कहानी में मिश्रा परिवार के सदस्य अपने रोजमर्रा के कामों में जो कुछ भी करते हैं, उसे देखकर आपको अपनी बचपन की यादें ताज़ा हो जाएंगी। इसकी हल्की-फुल्की और सजीव कहानी आपको हंसी से लोटपोट कर देगी।

कोटा फैक्ट्री

कहाँ देखें: Netflix

अगर आपको पंचायत (Panchayat) में अभिषेक त्रिपाठी (सचिव जी) का किरदार पसंद आया था, तो आपको कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया का किरदार भी पसंद आएगा। यह कहानी कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्रों की है, जो हंसी और मजाक के साथ-साथ गंभीर मुद्दों को भी छूती है। एक छात्र की यात्रा में हास्य और भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।

ये मेरी फैमिली

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

गुल्लक और पंचायत (Panchayat) जैसी सीरीज़ के फैंस के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। यह सीरीज 90 के दशक के एक मिडल क्लास परिवार की कहानी है। इस कहानी में गुप्ता फैमिली को दिखाया गया है, जहां परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-मजाक और उनके छोटे-मोटे झगड़े बेहद दिलचस्प होते हैं। यह सीरीज आपको पुराने दिनों की याद दिलाएगी और हंसी से लोटपोट कर देगी।

सास, बहू, अचार प्राइवेट लिमिटेड

कहाँ देखें: ZEE5

इस सीरीज में एक मिडल क्लास महिला सुमन की कहानी है, जो अपने परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए आचार बनाने का व्यापार शुरू करती है। कहानी में सुमन और उनके परिवार की मजेदार यात्रा को दर्शाया गया है, जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देगी। यह सीरीज खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो हल्की-फुल्की और मजेदार कहानियों के शौकिन हैं।

मामला लीगल है

कहाँ देखें: Netflix

यह सीरीज आपको कोर्ट के अंदर की मजेदार घटनाओं और झमेलों से रूबरू कराती है। पटपड़गंज जिला न्यायालय की सेटिंग के साथ, इसमें होने वाली हास्यपूर्ण स्थिति और संवाद आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देंगे। यह सीरीज कोर्ट के अंदर हो रही हलचल को हास्य के अंदाज में पेश करती है, जिससे आप पंचायत (Panchayat) के मजेदार पल याद करेंगे।

यह भी पढ़ें: ये है BSNL का धमाकेदार रिचार्ज, 5 रुपये से भी कम के खर्च पर अनलिमिटेड बेनेफिट, Jio-Airtel की खुली रह गई आँखें

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :