फुलेरा की पंचायत-4 सीजन के रिलीज से पहले ही देख डालें ये 5 कॉमेडी ड्रामा, भूल जाएंगे ‘बनराकस’ का बवाल और ‘सचिव जी’ का भोलापन

Updated on 17-Mar-2025

छोटे शहर की सादगी, गांव की राजनीति और दिल को छू लेने वाले अलग अलग किस्सों से भरपूर Panchayat सीरीज एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने की तैयारी कर रही है। TVF द्वारा बनाई गई यह वेब सीरीज हर सीजन के साथ दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी है। Panchayat Season 3 का फिनाले एक ऐसा झकझोर देने वाला मोमेंट था, जिसने फैंस को कई सवालों के साथ छोड़ दिया—क्या अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) का ट्रांसफर होगा? प्रधान जी का क्या होगा? और सबसे बड़ा सवाल, Panchayat Season 4 कब आएगा? आइए, इस सीजन से जुड़ी हर जानकारी को लेकर क्या सामने आया है, जानते हैं।

कहाँ और कब आ सकती है Panchayat Season 4?

अगर आप Panchayat के फैन हैं, तो आपको जानकर खुशी होगी कि Panchayat Season 4 को Amazon Prime Video पर हरी झंडी मिल चुकी है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है। पिछले पैटर्न को देखें तो:

  • Panchayat Season 1: अप्रैल 2020
  • Panchayat Season 2: मई 2022
  • Panchayat Season 3: मई 2024 को रिलीज किया गया था, ऐसे में आशंका यही है कि हो सकता है कि 2026 में इस समय के आसपास ही Panchayat Season 4 को भी रिलीज कर दिया जाए, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

हालांकि, सभी सीजन के बीच लगभग लगभग 2 साल का गैप रहा है। ऐसे में Panchayat Season 4 के 2025 के मध्य या अंत (जुलाई-दिसंबर) तक आने की संभावना है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यह 2026 तक भी टल सकता है। इसी कारण, इस समय कुछ भी कहना सही नहीं होगा, सभी को आधिकारिक रिलीज का ही इंतज़ार करना चाहिए।

Panchayat Season 4 में क्या होगा?

पिछले सीजन में गांव की राजनीति ने बड़ा मोड़ लिया था, लेकिन Season 4 में यह और ज्यादा रोमांचक होने वाला है। अभिषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर अब भी अधर में लटका हुआ है। सवाल यह है कि क्या वह फुलेरा को छोड़ देगा, या यहां की राजनीति और नई जिम्मेदारियों में और गहराई से फंस जाएगा? इसके अलावा भी अन्य कई पहलू हैं जिनपर ध्यान दिया जा सकता है। इन्हें आप सवाल भी कह सकते हैं, आइए जानते है कि Panchayat Season 4 में आखिर और क्या हो सकता है?

  • प्रधान जी (रघुबीर यादव) और भूषण (दुर्गेश कुमार) के बीच की राजनीतिक जंग अब पूरी तरह से युद्ध में बदल गई है।
  • अभिषेक और रिंकी (सानविका) के रिश्ते में आगे क्या मोड़ आएगा?
  • पंचायत चुनाव और अभिषेक के CAT एग्जाम का क्या परिणाम होगा?
  • क्या सचिव जी के समर्थन में गांव वाले खुलकर आएंगे, या फिर कोई नया नेता उभरकर सामने आएगा?

Panchayat हमेशा से ही गांव की जिंदगी का एक सच्चा और भावनात्मक चित्रण रहा है। Panchayat Season 4 में भी हंसी, आंसू और ढेर सारा ड्रामा देखे जाने की उम्मीद है।

Panchayat Season 4 में क्या हो सकता है आगे?

Season 3 के क्लिफहैंगर—प्रधान जी पर हुए हमले और गांव में बढ़ती अशांति—के बाद, पंचायत सीजन 4 में नए किरदारों के जुड़ने की भी संभावना है। पंचायत चुनाव के साथ-साथ, अभिषेक के करियर और निजी जिंदगी में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Panchayat की तरह दूसरी बेहतरीन वेब सीरीज

अगर आप Panchayat जैसी रियलिस्टिक और हल्की-फुल्की लेकिन इमोशनल वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऑप्शन देने वाले हैं जिनका आनंद आज ही लिया जा सकता है।

Gullak

कहाँ देखें: SonyLIV

मिडिल-क्लास फैमिली की रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित यह सीरीज बेहतरीन अंदाज में हंसी और इमोशंस का जबरदस्त मिश्रण पेश करती है। इस सीरीज को आपको जरूर देखना चाहिए, इसे देखकर पूरा का पूरा परिवार हंसी के ठठोलो में डूब जाने वाला है।

Kota Factory

कहाँ देखें: Netflix

स्टूडेंट लाइफ और छोटे शहरों के संघर्षों को दिखाने वाली यह ब्लैक एंड व्हाइट सीरीज Panchayat जितनी ही रियलिस्टिक और दिलचस्प है। इसे भी आपको जरूर देखना चाहिए, यह भी आपको बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली है।

Aspirants

कहाँ देखें: YouTube | Amazon Prime Video

TVF की यह सीरीज UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों की जिंदगी को बेहद भावनात्मक और रियलिस्टिक तरीके से दिखाती है। अगर आप इस तरह की कॉमेडी ड्रामा को देखना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आ गए हैं। आपको इस सीरीज को भी जरूर देखना चाहिए, यह सीरीज युवाओं के बेच खासी प्रचलित भी हुई थी।

Yeh Meri Family

कहाँ देखें: Amazon miniTV

90s की पुरानी यादों को ताजा करती यह फैमिली ड्रामा सीरीज आपको Panchayat जैसी घरेलू और इमोशनल फीलिंग दे सकती है। इस सीरीज को देखकर आप इसमें कहीं न कहीं डूब जाने वाले हैं, इसके अलावा आपको हंसी का एक नया ही तड़का इसमें देखने को मिलने वाला है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :