Paatal Lok Season 2 OTT release date: एक बार फिर बहेंगी खून की नदियाँ, जानें कब और कहाँ देख सकेंगे Jaideep Ahlawat की ये साज़िश भरी सीरीज

Paatal Lok Season 2 OTT release date: एक बार फिर बहेंगी खून की नदियाँ, जानें कब और कहाँ देख सकेंगे Jaideep Ahlawat की ये साज़िश भरी सीरीज

Paatal Lok Season-2 OTT Release: क्या आपको याद है 2020 में रिलीज हुई जयदीप अहलावत की मुख्य भूमिका वाली वेब क्राइम थ्रिलर “पाताल लोक”, जो Amazon Prime Video पर हिन्दी में उपलब्ध है? अब, बहुत जल्द इसका दूसरा सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाला है।

कब और कहाँ देख सकेंगे Paatal Lok Season 2?

“Paatal Lok” को अमेज़न प्राइम पर सबसे ज्यादा इंतज़ार किए जाने वाले शोज में से एक माना जाता है, जो काफी हद तक तरुण तेजपाल के 2010 के उपन्यास पर आधारित थी।, अब, उसी OTT प्लेटफॉर्म ने एक ब्रांड-न्यू पोस्टर के साथ इस शो के सीजन 2 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। हालांकि, पाताल लोक के दूसरे सीजन के लिए रिलीज़ डेट सामने आना अभी बाकी है।

Paatal Lok Season 1 की कास्ट और क्रू

अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित इस क्राइम थ्रिलर का पहला सीज़न मई 2020 में रिलीज हुआ था। Clean Slate Filmz बैनर के तहत अनुष्का शर्मा ने इसे प्रोड्यूस किया था। इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत, अभिषेक बेनर्जी, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वस्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, निहारिका लाएरा दत्त और ऋचा चतुर्वेदी हैं। इसे IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली हुई है और दर्शकों द्वारा इसे भी Mirzapur और Panchayat की तरह बेहद पसंद किया गया था।

Paatal Lok Season 1 कैसा है?

यह वेब सीरीज इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी (जयदीप अहलावत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली का एक निराश पुलिस अधिकारी लगता है जो एक मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। हाथी राम को दिल्ली पुलिस द्वारा चार लोगों की गिरफ्तारी से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल साजिश मामले की जांच करने का काम सौंपा गया था।

उम्मीद है कि इस वेब सीरीज का सीजन 2 भयानक अंडरवर्ल्ड और सत्ता और भ्रष्टाचार से इसके संबंधों के बारे में हो सकता है।

यह भी पढ़ें: गोल्डन चांस! OnePlus 13 के लॉन्च से पहले OnePlus 12R की कीमत धड़ाम, 8GB वाले प्राइस में मिल रहा 16GB RAM मॉडल

Paatal Lok Season 2 की कास्ट और क्रू

डिटेल्स के मुताबिक, सीज़न 2 की घोषणा इसके निर्माताओं द्वारा इस साल की शुरुआत में ही कर दी गई थी। इस बार इस सीरीज में तिलोत्तमा शोम, जानु बरुआ, नागेश कुकुनूर और अनुराग अरोड़ा जैसे नए किरदार भी देखने को मिलने वाले हैं।

कुछ महीने पहले प्राइम वीडियो ने पाताल लोक सीज़न 2 की पहली झलक साझा करते हुए लिखा, “दो अलग-अलग प्रतीत होने वाले मामले हाथीराम और अंसारी को फिर से एक साथ काम करने के लिए प्रेरित करते हैं, जो उन्हें एक अस्पष्ट साजिश के रास्ते पर ले जाते हैं।”

जयदीप अहलावत ने शेयर किया अपडेट

जयदीप अहलावत ने हाल ही में अपने X हैंडल पर भी इसकी घोषणा की और लिखा, “HaathiRam is Back”

नए सीज़न की घोषणा ने पहले ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसके साथ फैंस आगे आने वाले इसके ट्विस्ट और टर्न्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आइए देखते हैं इस पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 OTT Release Date in Hindi: पुष्पा 2 को OTT पर देखने से पहले विलेन “शेखावत” की ये वाली फिल्म जरूर देख लें, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं उपलब्ध

नए सीज़न की घोषणा पर दर्शक कुछ यूं कर रहे रिएक्ट

अमेज़न प्राइम के पोस्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “प्राइम वीडियो पर आप लोग हर बेहद मशहूर इंडियन शो का एक और सीज़न बनाने में बहुत ज्यादा समय ले रहे हैं। कुछ लोग तो अब तक इसका प्लॉट भी भूल गए होंगे।”

वहीं दूसरे ने कॉमेंट किया, “हमें हाथीराम और हथौड़ा त्यागी चाहिए।” तो एक ने ट्वीट किया, “हमें मिर्ज़ापुर की तरह निराश मत करो।”

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo