Panchayat का ‘बनराकस’ और Mirzapur की ‘बीना त्रिपाठी’ भी पड़ जाएगी फीकी, ऐसी हैं OTT की ये 9 टॉप रेटेड फिल्में

अगर आप एक्शन ड्रामा पसंद करते हैं तो आपके लिए हम फिल्मों की एक ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको एक्शन पैक्ड फिल्मों से लबालब भरी मिलने वाली है। इन्हें आप OTT की टॉप रेटेड फिल्में भी कह सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि इन सभी फिल्मों ने IMDb पर भी बेहतरीन रेटिंग प्राप्त की है, इसका मतलब है कि दर्शक इन फिल्मों को देखना बेहद ही ज्यादा पसंद करते हैं। आइए आपको भी इस पूरी लिस्ट की एक एक फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं। आइए एक एक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Drishyam
Ajay Devgn ने इस फिल्म में Vijay Salgonkar का किरदार निभाया है, यह एक दमदार सस्पेंस से भरी फिल्म है। इस फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है। आप इसके पहले पार्ट को Netflix पर देख सकते हैं, इसके अलावा Drishyam 2 को अगर आप देखना चाहते हैं तो इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
यह भी देखें: बिना दीवार तोड़े और ड्रिलिंग के घर को शिमला बना देंगे ये वाले 5 पोर्टेबल एसी, कीमत देखकर खरीदने दौड़ जाएंगे
Gangs of Wasseypur
यह एक दमदार ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को Anurag Kashyap की ओर से निर्मित किया गया है। इसमें आपको क्राइम, ड्रामा और violence का एक अलग ही रूप देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में आपको Manoj Bajpayee के अलावा Nawazuddin Siddiqui, Pankaj Tripathi, Richa Chaddha, Jaideep Ahlawat और Huma Qureshi आदि के अलावा Tigmanshu Dhulia भी देखने को मिलने वाले हैं। आप इस फिल्म के दोनों ही पार्ट्स को Netflix पर देख सकते हैं।
Guilty
इस फिल्म में #MeToo Movement को दिखाया गया है, इस फिल्म में Kiara Advani ने दमदार अभिनय किया है। इस कहानी को देखकर आपको कुछ ने सीखने को मिलने वाला है। मुझे लगता है कि आपको इस फिल को एक बार जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं।
A Wednesday
IMDb पर इस फिल्म को 8 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह दमदार है। इस फिल्म में आपको Naseeruddin Shah नजर आने वाले हैं। यह कहानी एक आम आदमी की है जो सिस्टम के खिलाफ लड़ते लड़ते थककर सिस्टम से सही मायने में लड़ने लगता है। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Kahaani
यह फिल्म कोलकाता पर आधारित है। इस फिल्म में एक पत्नी अपने खोए हुए पति को तलाश रही होती है। यह एक दमदार फिल्म है, इसमें आपको ड्रामा और सस्पेंस का अलग ही मिश्रण देखने को मिलने वाला है। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आपको इसे अभी देखना चाहिए।
Sarfarosh
ACP Ajay Singh Rathore पर आधारित यह कहानी हथियारों की खरीद फरोख्त को दिखाती है। कैसे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग लोग अलग अलग तरह की चाल चलते हैं और कैसे Aamir Khan ACP बनकर इनके सभी मंसूबों पर पानी फेरते हैं। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Company
इस फिल्म को Ram Gopal Verma ने बनाया है और इसमें आपको Vivek Oberoi मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को IMDb पर 8 रेटिंग मिली हुई है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे ZEE5 पर इस समय भी देख सकते हैं। यह फिल्म भी अपने आप में एक दमदार क्राइम ड्रामा है।
Special 26
Akshay Kumar ने इस फिल्म में एक Fake CBI अधिकारी के तौर पर बहुत सी चोरियों को अंजाम दिया है। इसमें उनका साथ Anupam Kher भी दे रहे हैं। ये दोनों और इनके साथी मिलकर 26 लोगों को CBI में भर्ती के नाम पर एक जगह इकट्ठा करके एक अलग ही जगह डाका डाल देते हैं। इस कहानी में आपको क्राइम बेहद ही ज्यादा कॉमेडी वे में देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म भी एक दमदार फिल्म है, इसे आप ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं।
Ab Tak Chhappan
यह कहानी मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट Daya Nayak की ज़िंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में आपको Nana Patekar मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस कहानी में भी आपको क्राइम का अलग ही लेवल देखने को मिलने वाला है और पुलिस कैसे क्राइम का सफाया करने के लिए गलत लोगों को मौत के घाट उतार देती है, यह देखने को मिलने वाला है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे Amazon Prime Video पर जाकर देख सकते हैं।
यह भी देखें: Vivo V50e के इंडिया लॉन्च को लेकर सामने आई सबसे बड़ी जानकारी, देखें फोन के मुख्य स्पेक्स और उपलब्धता की डिटेल्स
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile