OTT Release: हर मिनट बढ़ता जाता है सस्पेंस, इस मलयालम फिल्म के आगे ‘दृश्यम’ भी फेल! तुरंत देख डालें

Updated on 21-Nov-2024

What to Watch Today on OTT: मलयालम फिल्मों की बात करें तो यह टॉप क्लास वाली मूवी दर्शकों के सामने ला रही हैं. इस वजह से आते ही फिल्म छा जाती है. खासतौर पर हिंदी के दर्शक भी मलयालम की मूवी को बेहद पसंद करने लगे हैं. इसकी वजह इसमें दिखाई गई दमदार कहानी और एक्टिंग होती है. ऐसी ही एक फिल्म का जलवा अभी OTT पर छाया हुआ है.

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद OTT पर रिलीज हुई मलयालम मूवी Kishkindha Kaandam को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके बारे में सोशल मीडिया पर भी लोग बातें कर रहे हैं. मूवी कितनी अच्छी है आप इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि किष्किंधा कांडम को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है. जबकि दृश्यम को IMDb पर 8.2 रेटिंग ही मिली है.

यह भी पढ़ें: Best Thriller: साल की जबरदस्त हॉरर थ्रिलर फिल्म, हीरो निकलता विलेन, मूवी देख सन्न रह जाता है दिमाग

12 सितंबर को रिलीज हुई थी फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म को 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था. फिल्म ने अपनी लागत से 10 गुना ज्यादा का कारोबार किया था. अब 19 नवंबर से इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिवीज कर दिया गया है. अच्छी बात है कि इस फिल्म को हिंदी डब के साथ भी पेश किया गया है और इसकी डबिंग भी अच्छी है.

Kishkindha Kaandam को आप Hotstar पर देख सकते हैं. फिल्म को लेकर Hotstar ने भी काफी प्रचार किया है. इसका असर दिख रहा है. लोग इस फिल्म को अपना प्यार भी दे रहे हैं. आप अगर किसी बढ़िया सस्पेंस फिल्म का इंतजार कर रहे थे तो यह फिल्म आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

फिल्म में लगातार बढ़ता जाता है सस्पेंस

धीमी और प्यारी शुरुआत के बाद फिल्म में सस्पेंस बढ़ता ही जाता है. Kishkindha Kaandam फिल्म की कहानी कल्लेपथी आरक्षित वन क्षेत्र की है. इस क्षेत्र में काफी ज्यादा बंदर होते हैं. यानी बंदरों का यह ठिकाना होता है. यहां पर रिटायर्ड आर्मी अफसर और उनका बेटा अजय चंद्रन भी रहता है. अजय वन अधिकारी के तौर पर तैनात होता है.

कहानी इन किरदारों को लेकर ही है और कहानी में लगातार मोड़ आता रहता है. फिल्म गजब के सस्पेंस से भरा हुआ है. यह आपको आखिरी क्षण तक सीट से बांधी रखती है. इस वीकेंड आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: करना चाहते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड? चुटकियों में होगा काम, बहुत कम लोगों को पता होता है ये तरीका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :