अभी देख डालें साई पल्लवी की ये मूवी, आखिरी मिनट में पलट जाती है पूरी कहानी, बोल उठेंगे- ‘OMG’

Updated on 18-Nov-2024

वीकेंड खत्म हो चुका है लेकिन एंटरटेनमेंट नहीं. OTT पर कई ऐसी मूवी और सीरीज मौजूद हैं जिन्हें अगर आपने देखना शुरू किया तो पूरा खत्म करके ही उठेंगे. खासतौर पर साउथ मूवी इस मामले में एक लेवल आगे पहुंच गई है. हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते रहते हैं.

यहां पर आपको एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको वीकेंड से पहले जरूर देख लेनी चाहिए. इस फिल्म क्लाइमैक्स देखकर आप चौंक जाएंगे. फिल्म आखिरी के कुछ मिनटों में पूरी तरह से पलट जाती है. खास बात है कि इस फिल्म में कोई हीरो या विलेन नहीं है. इसकी कहानी इतनी जबरदस्त है लोग इसको देखने के बाद दूसरे लोगों को भी देखने के लिए कह रहे हैं.

इस फिल्म को आपको आज ही देख डालें क्योंकि ऐसी फिल्में काफी कम बनती हैं. हम बात कर रहे हैं साल 2022 में आई फिल्म ‘गार्गी’की. तमिल में बनी इस फिल्म की हिंदी डबिंग भी शानदार है. आप इस फिल्म को हिंदी में Sony LIV पर देख सकते हैं. IMDb पर भी इस फिल्म को शानदार रेटिंग दी गई है.

यह भी पढ़ें: Watch This Week: पहली फुरसत में देख डालें ये 2 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे मिर्जापुर! हिल जाएगा दिमाग

IMDb पर 8.1 रेटिंग

फिल्म कितनी शानदार रहने वाली है, इसका अंदाजा आप इसकी IMDb रेटिंग से लगा सकते हैं. IMDb पर इस फिल्म को 8.1 रेटिंग दी गई है. ‘गार्गी’ एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में जानी-मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी अहम रोल में हैं. उनके साथ आपको साउथ के कई सितारे इस फिल्म में देखने को मिल जाएंगे.

फिल्म की पूरी कहानी साई पल्लवी की ओर घूमती रहती है. वह अपने पिता को इंसाफ दिलाने के लिए क्या-क्या करती है, फिल्म की कहानी इसके ऊपर ही बेस्ड है. दरअसल एक छोटी बच्ची का गैंग रेप 4 लोग मिलकर कर देते हैं. साई पल्लवी के पिता उस बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हैं.

कहानी में लगातार ट्विस्ट

फिर होती है पुलिस की एंट्री. पुलिस को पता चलता है कि गैंगरेप में 5 लोग शामिल थे. जिस वजह से सिक्योरिटी गार्ड को भी हिरासत में ले लिया जाता है. बच्ची भी मानती है कि पांचवां रेपिस्ट सिक्योरिटी गार्ड यानी साई पल्लवी के पिता हैं. लेकिन साई पल्लवी को भरोसा है कि उनके पिता निर्दोष हैं.

फिर वह उनको बचाने के लिए जुट जाती है. उसको ऐसे-ऐसे सुराग मिलते हैं जो कहानी में लगातार ट्विस्ट लाते रहते हैं. आखिरी के कुछ मिनट में तो ऐसी बात सामने आती है कि पूरी कहानी ही घूम जाती है. आप इसको देखने के लिए एक बार बैठ गए तो पूरी फिल्म खत्म किए बिना आप अपनी सीट से नहीं उठेंगे.

यह भी पढ़ें: Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :