OTT This Week: इस हफ्ते एंटरटेनमेंट होगा कई गुना, Hotstar, Jio Cinema-Netflix पर कहर बरसाने वाली सीरीज

Updated on 21-Nov-2024

OTT To Watch This Week: नया हफ्ता यानी नई मूवी और वेब-सीरीज. इस हफ्ते भी कई नई वेब-सीरीज और मूवी Netflix, Jio Cinema, Amazon Prime Video पर रिलीज होने वाली हैं. इस बार थ्रिल और एक्शन का बोलबाला रहने वाला है. सबसे खास Sci-fi फैंटेसी Dune: Prophecy भी इस हफ्ते रिलीज होने वाली है. इसके अलावा थ्रिलर से भरी “Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2” भी आने वाली है. आइए आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली टॉप टीवी सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Thukra Ke Mera Pyaar

रिलीज डेट: 22 नवंबर
कहां देखें: Disney+ Hotstar

यह शो अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाले दो लोगों के बीच रोमांस की कहानी को लेकर बनाई गई फिल्म है. लेकिन, इसमें में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब प्यार से विश्वासघात तक पहुंचे इस सफर में बदला लेने की कहानी शुरू हो जाती है. दर्शकों को इसमें एक थ्रिल मिलने वाला है.

Dune: Prophecy

कहां देखें: Jio Cinema

आने वाली यह sci-fi सीरीज Paul Atreides के उभरने से हज़ारों साल पहले की घटनाओं को दिखाती है. इसमें दो Harkonnen बहन की यात्रा को दिखाई गई है. मानवता की अस्तित्व को खतरे में डालने और उससे सामने करने की कहानी लोगों को काफी भा रही है. इस सीरीज का पहला एपिसोड पिछले हफ्ते जियो सिनेमा पर आया था. अब इसका दूसरा एपिसोड आने वाला है.

यह भी पढ़ें: Best Thriller: साल की जबरदस्त हॉरर थ्रिलर फिल्म, हीरो निकलता विलेन, मूवी देख सन्न रह जाता है दिमाग

Kishkindha Kaandam

रिलीज डेट: 19 नवंबर
कहां देखें: Disney+ Hotstar

यह फिल्म सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. फिल्म कहानी दर्शकों को लगातार सीट पर बैठे रहने पर मजबूर कर देती है. धीमी शुरुआत के बाद फिल्म लगातार लोगों को एक अलग थ्रिल की दुनिया में ले जाती है. मलयालम की यह थ्रिलर फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2

रिलीज डेट: 22 नवंबर
कहां देखें: Netflix

इस सीरीज के पहले सीजन को काफी नाटकीय अंदाज में खत्म किया गया था. अब इसमें उससे आगे की कहानी दिखाई जाएगी. अगर आपने इसका पहला सीजन देखा है तो आपको यह सीरीज मिस नहीं करनी चाहिए. पूर्वा का रहस्यमयी तरीके से किडनैप ने पिछले सीजन में कई सवाल छोड़ दिए थे. अब आगे कहानी के लिए इस सीरीज को आप देख सकते हैं.

Joy

रिलीज डेट: 22 नवंबर
कहां देखें: Netflix

Joy दर्शकों को 1960 और 1970 के बीच ले जाता है. इसमें तीन पायनियर्स – नर्स Jean Purdy, वैज्ञानिक Robert Edwards और सर्जन Patrick Steptoe के लगातार प्रयास को दिखाया जाता है. इन तीनों ने इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन (IVF) विकसित करके चिकित्सा में क्रांति ला दी थी. जिसकी वजह से पहली “टेस्ट ट्यूब” बेबी Louise Brown का जन्म हुआ था. यह सब्जेक्ट अगर आपको पसंद हैं तो इस ड्रामा को मिस नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Watch This Week: पहली फुरसत में देख डालें ये 2 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे मिर्जापुर! हिल जाएगा दिमाग

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :