अगर आपके पास Netflix है तो आप Bhakshak को देख सकते है, मैंने इसे अभी हाल ही में देखा है और इसके बाद मुझे कैसा फ़ील हुआ है ये तो बयां करना मुश्किल है लेकिन मैं Bhakshak Movies को एक हार्ट-हीटींग ड्रामा कह सकता हूँ। इस फिल्म में आप एक पत्रकार को देख पाएंगे जो बिहार में एक बालगृह की भयावह सच्चाई को सामने लाने के लिए जो कुछ कर सकती है, करती है। कहानी में दिखाया गया है कि बिहार के एक बालिका गृह (शेल्टर होम) में छोटी और मासूम बच्चियों शोषण का शिकार हो रही हैं, इसके अलावा या कहानी यहाँ हो रहे भ्रष्ट कामों को भी दिखाती है। कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है, इसमें एक संगठित आपराधिक जाल नजर आने लगता है, जिसमें ताकतवर लोग, भ्रष्ट अधिकारी और राजनीतिक प्रभावशाली हस्तियां शामिल हैं। मैंने इसे केवल एक फिल्म के तौर पर नहीं देखा है। इसे देखकर मुझे समझ में आया है कि यह मुद्दा काफी गहरा है और इसपर विचार किया जाना बनता है। अगर आपको यह फिल्म पसंद आए तो आप कुछ अन्य फिल्म और वेब सीरीज भी देख सकते हैं, जो इससे कहीं न कहीं मिलती जुलती हैं। मैं यहाँ आपको इनके बारे में बताने वाला हूँ।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
यह फिल्म घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक महिला की कहानी दिखाती है। समाज में महिलाओं के अधिकारों और उनके आत्मसम्मान पर गहरी चर्चा करती है। इस फिल्म को भी आपको जरूर देखना चाहिए।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
फिल्म मानव तस्करी और महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर केंद्रित है। इसमें रानी मुखर्जी एक बहादुर पुलिस अफसर की भूमिका में हैं, जो अपराधियों को पकड़ने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस फिल्म को देखकर भी आपको अपराध का एक नया ही चेहरा नजर आने वाला है।
कहाँ देखें: Netflix
यह सीरीज़ 2012 के निर्भया कांड पर आधारित है और दिखाती है कि दिल्ली पुलिस ने इस केस को कैसे सुलझाया। इसमें न्याय के लिए की गई संघर्षपूर्ण जांच को बारीकी से दिखाया गया है। इस फिल्म को देखकर भी आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं। आपको इसे भी जरूर देखना चाहिए।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
यह फिल्म महिलाओं की “ना” का मतलब “ना” होता है – इस अहम संदेश को दर्शाती है। फिल्म भारतीय समाज में महिलाओं के अधिकारों और न्याय प्रणाली की चुनौतियों को बेहतरीन तरीके से उजागर करती है। आपको इस फिल्म को भी देखना चाहिए, यह भी आपको बेहद पसंद आने वाली है।