OTT to Watch Today: स्त्री-2 से कई गुना मजेदार है ये साउथ की हॉरर कॉमेडी मूवी, डरते-डरते आएगी हंसी

Updated on 26-Nov-2024

Movie on OTT to Watch Today: Stree 2 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. राजकुमार राव की स्त्री-2 ने खूब पैसे कमाये थे. लोगों को हॉरर-कॉमेडी वाली यह फिल्म काफी अच्छी लगी. लोग हंसने के साथ डर भी रहे थे. अगर आपको भी हॉरर-कॉमेडी फिल्म पसंद हैं तो आज आपको साउथ की ऐसी ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस फिल्म का नाम है Geethanjali Malli Vachindi. ‘गीतांजलि मल्ली वचिंडी’ को बनाने में केवल 4 करोड़ रुपये लगे थे. जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर लागत से दुगुनी राशि वसूल की थी. इस फिल्म को पहले केवल तेलुगु में रिलीज किया गया था. अब इस फिल्म को हिंदी में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवा दिया गया है.

डर और कॉमेडी का कॉकटेल

‘गीतांजलि मल्ली वचिंडी’ फिल्म 2014 में आई ‘गीतांजलि’ की सीक्वल है. आपको बता दें कि इस फिल्म के टीजर को श्मशान घाट में रिलीज किया गया. कहा जाता है कि टीजर देखकर कई लोग वहां से भाग गए थे. हालांकि, फिल्म आपको हंसाने और डराने में कहीं से भी पीछे नहीं रहती है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी-सुनीत मित्तल के लिए बुरी खबर? Musk देंगे बिना SIM-नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा, जानें

इस फिल्म की कहानी क्रू की है. वह एक नई फिल्म की शूटिंग के लिए किसी भूत-प्रेत की हवेली की तलाश में जाते हैं. उन्हें एक हवेली पसंद आ जाती है. हालांकि, जैसे-जैसे वे वहां पर समय बिताते जाते हैं उनको एहसास होता जाता है कि हवेली में कई राज छिपे हैं. हवेली मामूली नहीं है.

हर मिनट खुलते नए राज

फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे वैसे नए-नए राज का खुलासा होते जाता है. वे अपने आपको हवेली में छिपे भूतों से कैसे बचाते हैं, इसको लेकर पूरी कहानी है. इस दौरान उनकी भूतों के साथ बातचीत, आपस में बातचीत काफी ज्यादा कॉमेडी क्रिएट करती है. आप इन सीन को देखेंगे तो एक पल के लिए स्त्री 2 की कॉमेडी भूल जाएंगे.

अगर आप इस वीकेंड पर अच्छी हॉरर कॉमेडी फिल्म देखना चाहते हैं तो आप ‘गीतांजलि मल्ली वचिंडी’ मूवी देख सकते हैं. इसको हिंदी में देखने के लिए JioCinema पर जा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी सब्सक्रिप्शन की भी जरूरत नहीं होगी. ऐसे में आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना लें.

यह भी पढ़ें: इस चर्च में लगा जीसस का AI अवतार, लोगों का दुखड़ा सुन दे रहे सलाह, यूजर्स बोले ‘मशीन में भगवान’

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :