Mind-Bending Movies On OTT: South Indian Films अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हाल के दिनों में कई साउथ इंडियन फिल्मों ने लोगों का काफी एंटरटेनमेंट किया है. कई साउथ इंडियन फिल्म तो आपका दिमाग भी पूरी तरह से घूमा देती है. दमदार प्लॉट ट्विस्ट और क्लाइमेक्स एक अलग ही लेवल का एक्सपीरियंस लोगों को देते हैं.
कई लोग ऐसी ही साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में जानना चाहते हैं जो उनका मनोरंजन करने के साथ प्लॉट की ट्विस्ट उनका दिमाग घूमा दें. हम आपको ऐसी ही कुछ साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मिस्ट्री में आप खो जाएंगे. इन मूवी को क्रिटिक्स से भी अच्छे कमेंट मिले हैं.
IMDb पर 7.6 की रेटिंग के साथ यह तमिल neo-noir थ्रिलर एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसकी नजर कमजोर है. वह अपनी नजर को ठीक करने के लिए सर्जरी का खर्च नहीं उठा सकता है. कहानी बढ़ने के साथ वह विपरित परिस्थिति में फंसता चला जाता है. वह एक युवा महिला की हत्या का गवाह बनता है. उसे चुप रहने के लिए काफी पैसे भी देने का ऑफर किया जाता है. फिल्म की कहानी आपको लगातार बांधे रखती है. इस फिल्म को आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम
मोहनलाल अभिनीत यह 2013 की मर्डर मिस्ट्री Disney+ Hotstar पर उपलब्ध है. यह फिल्म बेस्ट साउथ इंडियन फिल्मों में से एक है. इसको Jeethu Joseph ने लिखा है. इसकी हिंदी रीमेक को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. परिवार के मेंबर को कानून की सजा से बचाने के लिए साधारण आदमी क्या कुछ करता है, इसके आसपास पूरी कहानी घूमती है.
यह फिल्म तो आपकी वॉच लिस्ट में होनी ही चाहिए. P. Ramesh द्वारा लिखित और निर्देशित Thegidi एक क्रिमिनोलॉजी छात्र के आसपास घूमती है. वह एक निजी जासूस एजेंसी में शामिल होता है. जब उसे कुछ जानकारी एकत्र करने का अपना पहला काम मिलता है तो सिचुएशन काफी टेंश हो जाती है क्योंकि ये लोग रहस्यमयी तरीक से मरने लगते हैं. इसको आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.
Amazon Prime Video पर उपलब्ध इस मूवी को तो आप आज ही देख डालिए. यह एक दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री है जिसमें दो एक जैसे दिखने वाले हत्यारे हैं. फिल्म खत्म होने तक यह आपको सीट से उठने नहीं देगी. इस तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म को बॉलीवुड में Gumraah नाम से रीमेक किया गया था.
यह फिल्म भी आपको Amazon Prime Video पर मिल जाएगी. इस फिल्म ने क्रिटिक्स को काफी प्रभावित किया. फिल्म एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जो एक जांच के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो जाता है. वह अपने दोस्त के बेटे को कहानी सुनाते समय उन घटनाओं को याद करता है. लेकिन, इसके बाद ऐसा कुछ होता है कि वह कल्पना करना काफी कठिन है.
यह भी पढ़ें: Mahindra ने कर दी मौज! इस कार में iPhone से कई गुना ज्यादा RAM, कारण जान हैरान रह जाएंगे