जनवरी 2025 में OTT पर देखने लायक 6 जबरदस्त एनिमेटेड फिल्में, लिस्ट में ब्लॉकबस्टर Mufasa: The Lion King का नाम भी शामिल

जनवरी 2025 में OTT पर देखने लायक 6 जबरदस्त एनिमेटेड फिल्में, लिस्ट में ब्लॉकबस्टर Mufasa: The Lion King का नाम भी शामिल

एनिमेटेड फिल्में दिलचस्प कहानियों, दिमाग घुमा देने वाले दृष्टिकोण और मजबूत भावनाओं को जोड़ने की क्षमता के कारण सभी उम्र के दर्शकों को आकर्षित करती हैं। 2024 में Mufasa: The Lion King, Moana 2, Inside Out 2 और अन्य जैसी एनिमेटेड फिल्मों ने बेमिसाल ऊंचाइयों को छुआ, और अब इन ब्लॉकबस्टर्स के OTT पर आने का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।

अब जैसे ही हम जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में कदम रख चुके हैं, सभी OTT प्लेटफॉर्म्स उन सभी के लिए ढेर सारा आकर्षक कॉन्टेन्ट पेश कर रहे हैं जो एनिमेटेड फिल्में देखना पसंद करते हैं। आइए आपको बताते हैं 6 मस्ट-वॉच एनिमेटेड फिल्में जिनमें जनवरी 2025 में आपको OTT पर जरूर देखना चाहिए।

Mufasa: The Lion King

इस फिल्म के सबसे हालिया शेड्यूल के अनुसार, इसके थिएटरिकल और डिजिटल रिलीज के बीच 100 दिनों की एक्सक्लूसिव थिएटरिकल विंडो है, जो मार्च या अप्रैल 2025 है। Mufasa: The Lion King को Wolt Disney Pictures द्वारा डिस्ट्रिब्यूट किया गया है, इसलिए यह Netflix की बजाए Disney+ Hotstar पर रिलीज़ हो सकती है। अगर आपने अब तक इसका पहला पार्ट – The Lion King नहीं देखी है, तो आप पहली फुरसत में उसे देखें, क्योंकि बाकी दर्शकों की तरह आपको भी यह फिल्म बेहद पसंद आने वाली है, जो आपको दूसरा पार्ट देखने पर मजबूर कर देगी।

Moana 2

Moana 2 को समीक्षकों द्वारा काफी सराहना मिली, जिसके बाद यह 2024 में सबसे ज्यादा ग्रॉस कमाने वाली चौथी फिल्म बन गई। फिल्मों के लेटेस्ट शेड्यूल के मुताबिक, मेकर्स द्वारा इसके लिए भी 100 दिनों की एक्सक्लूसिव थिएटरिकल विंडो दी गई है। कथित तौर पर Disney+ Hotstar इस एनिमेटेड फिल्म की स्ट्रीमिंग 12 मार्च, 2025 से शुरू करेगा। हालांकि, इसकी तारीख और OTT प्लेटफॉर्म का खुलासा होना अभी बाकी है।

The Wild Robots

ड्रीम वर्क्स एनिमेशन की ओर से यह एनिमेटेड फीचर The Wild Robot शुक्रवार, 24 जनवरी से Peacock स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। यह फिल्म पीटर ब्राउन की सबसे ज्यादा बिकने वाली नॉवल पर आधारित है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। Chris Sander द्वारा निर्देशित इस फिल्म के प्रीमियर से ही अन्य सेवाओं जैसे Apple TV और Prime Video पर रेंट या खरीदा भी गया।

Inside Out 2

डिज्नी और पिक्सर ब्लॉकबस्टर का बेसब्री से इंतज़ार किया जाने वाला फॉलो-अप, Inside Out 2 भारत में Disney+ Hotstar पर देखने के लिए उपलब्ध है। पूरी फिल्म के दौरान Riley की कहानी जारी रहती है जिसमें वह बड़े होने की मुश्किलों से निपट रही है। उसका जीवन तब और भी ज्यादा जटिल हो जाता है जब वह बड़े होने के साथ संघर्ष करती है और नई भावनाओं जैसे कि चिंता, ईर्ष्या, शर्मिंदगी और बोरियत का अनुभव करती है। Inside Out 2 बच्चों का मनोरंजन करने के अलावा, बड़ों को उनके बचपन की अनसुलझी भावनाओं पर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित करती है।

Wallace & Gromit: Vengeance Most Fowl

जब Wallace को कई संदिग्ध कामों के लिए दोषी ठहराया जाता है और उसका हाई-टेक आविष्कार गड़बड़ा जाता है तो टॉप डॉग Gromit अपने मालिक को बचाने के लिए कदम उठाता है। The Curse of the Were-Rabbit के बाद यह Wallace और Gromit की दूसरी फुल-लेंथ मोशन पिक्चर है, जिसने निक पार्क को बेस्ट एनिमेटेड फीचर के लिए अकैडमी अवॉर्ड जिताया था। 3 जनवरी से यह कॉमेडी एडवेंचर मूवी Netflix पर स्ट्रीम हो रही है।

Kung Fu Panda 4

इस कार्टून सीरीज को देखने के लिए आपको Zee5, Apple TV+ और Amazon Prime Video, इन तीनों में से किसी एक OTT प्लेटफॉर्म पर रेंट देना पड़ सकता है। इस एनिमेटेड फिल्म के लिए रेंट की कई अलग-अलग कीमतें हैं। ZEE5 और Apple TV+ जैसी OTT सेवाओं पर Kung Fu Panda 4 क्रमश: 279 रुपए और 390 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा अमेज़न प्राइम वीडियो पर इसका रेंट 119 रुपए है। इससे पहले प्राइम वीडियो पर ही इसका रेंट 299 रुपए था।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo